Gayatri Mantra Meaning in Hindi : दोस्तों आज हमने गायत्री मंत्र का अर्थ लिखा है। गायत्री मंत्र जिसको सुनने मात्र से ही हमारा तन मन शांत हो जाता है।
हमें एक नई ऊर्जा का एहसास होता है इस मंत्र का उच्चारण करने मात्र से ही हमारा मस्तिष्क अन्य बुरे विकारों से मुक्त हो जाता है। यह मंत्र आध्यात्मिक और बौद्धिक ज्ञान के विकास के लिए रामबाण का कार्य करता है।
गायत्री मंत्र को ऋग्वेद से लिया गया है जो कि सभी भजनों और मंत्रों में सबसे सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त है इसीलिए इसे महामंत्र भी कहा जाता है।
यह मंत्र ज्यादातर विद्यार्थियों द्वारा उच्चारण किया जाता है क्योंकि उन्हें पढ़ाई करते वक्त शांत और एकाग्र मस्तिष्क की आवश्यकता होती है।
और इस मंत्र का उच्चारण करने से यह सब प्राप्त हो जाता है और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में एकाग्र चित्त हो जाते हैं जिससे उनकी पढ़ाई अच्छी होती है।
गायत्री मंत्र हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने को प्रेरित करता है, इस मंत्र की सहायता से अज्ञानी भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है।
गायत्री मंत्र :-
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् ,
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ||
विषय-सूची
Meaning of Gayatri Mantra In Hindi – गायत्री मंत्र का अर्थ
प्रभु आप ही प्राणों के आधार हो, आप सब दुखों को दूर करने वाले हो, सब सुख देने वाले हो, हे सविता, हे पिता परमेश्वर आप सबके श्रष्ठा हो, सबके के करता हो, सबके दृष्टा हो, मैंने आप का वर्ण किया है।
आपके सिवा यहां और वर्णए क्या है, हे परमात्मा मैं आपकी संपूर्ण दिव्यताओ को धारण करते हुए जीवन यापन करना चाहता हूं।
यही तो है ईश्वर की स्तुति, उपासना, प्रार्थना, भक्ति, आराधना, साधना, प्रेम है। हे परमात्मा मैं आप से यही प्रार्थना करता हूं की मैं मुझे सद्बुद्धि देना जिससे मैं सदैव शब्द मार्ग पर चलता रहूं।
Meaning Of Each Word Gayatri Mantra in Hindi
ॐ = प्रणव
भू = पृथ्वी
र्भुवः = पृथ्वी के उपर का संसार (पेड़, समुद्र, नदी और सभी प्राणी)
स्वः = पूरा ब्रह्मांड ( तारे, सूर्य, नक्षत्र)
तत = वह (ईश्वर)
सवितुर = सूर्य की भांति उज्जवल
वरेण्यम् = जो वर्ण (अपनाने) करने योग्य है, उन ईश्वर को मैं धारण करना चाहता हूं
भर्गो = कर्मों का उद्धार करने वाला
देवस्य = जो देवता के समान है (प्रभु/ ईश्वर)
धीमहि = आत्म चिंतन के योग्य (ध्यान)
धियो = बुद्धि (बुद्धि को प्रकाशित करें)
यो = जो
नः = हमारी
प्रचोदयात् = हमें शक्ति दें (प्रार्थना)
Meaning Of Each Word Gayatri Mantra in English
ॐ = an existence which is all presence, Which is omniscient
भू = Earth
र्भुवः = The world above the earth (tree, sea, river and all beings)
स्वः = The entire universe (stars, sun, constellations)
तत = There is only one power, the whole universe is God
सवितुर = Bright like the sun
वरेण्यम् = I want to imbibe the God who is worth doing
भर्गो = Savior
देवस्य = god
धीमहि = May meditate
धियो = Intellect and Mind
यो = He who
नः = Our
प्रचोदयात् = Give us strength, inspire, kindle, urge (prayer)
Seven Benefits of Gayatri Mantra in Hindi
(1) गायत्री मंत्र का उच्चारण करने से हमारा तन मन और मस्तिष्क पूरी तरह से शांत हो जाता है
(2) गायत्री मंत्र का उच्चारण सुबह सूर्योदय के समय करने से सकारात्मक विचार उत्पन्न होती है और कोई भी कार्य करने की अभूतपूर्व ऊर्जा मिलती है।
(3) गायत्री मंत्र का जाप करते समय 1,10,000 ध्वनि तरंगे उत्पन्न होती है जो कि सभी वचनों और मंत्रों से अधिक है इससे मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर के विकार भी दूर होते है।
(4) गायत्री मंत्र में विभिन्न प्रकार की आवृतिया होती है जिन के मिश्रण से आध्यात्मिक शक्ति को और अधिक विकसित करने की क्षमता उत्पन्न होती है।
(5) विद्यार्थी के लिए यह मंत्र उच्चारण करना बहुत आवश्यक है क्योंकि इसके जाप करने मात्र से ही उनके अंदर आई सभी विकारों का नाश होता है और उनके बुद्धि का विकास होता है।
(6) इस मंत्र का जाप करने से आपके अंदर गुस्से और क्रोध की भावनाओं का पूरी तरह से नाश हो जाता है।
(7) यह मंत्र रहने ईश्वर द्वारा दी गई प्रत्येक वस्तु पृथ्वी, जल, अग्नि, अंतरिक्ष इत्यादि का बोध कराता है और ईश्वर से जुड़ने का मार्ग बताता है।
गायत्री मंत्र का जाप हम सभी लोगों को करना चाहिए क्योंकि मस्तिष्क के विकार के साथ साथ शारीरिक परेशानियां भी दूर होती है और यह हमें आध्यात्मिकता की ओर ले जाता है। जिससे हमें जीवन जीने का सही मतलब समझ में आता है।
यह भी पढ़ें –
बसंत पंचमी पर निबंध – Basant Panchami Essay in Hindi
दुर्गा पूजा पर निबंध – Essay on Durga Puja in Hindi
छठ पूजा पर निबंध – Essay on Chhath Puja in Hindi
दोस्तों Gayatri Mantra Meaning in Hindi आपको कैसा लगा, अगर अच्छी लगा हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
अगर आपने भी कोई कविता लिखी है तो हमें नीचे कमेंट में लिखकर बताएं और हम उस कविता को हमारी इस पोस्ट में शामिल कर लेंगे।
Excellent explanation for Maa Gayathri mantra
Thank you Prof G.Mangamm for appreciation, keep visiting Hindi yatra.