दुनिया के सबसे अमीर आदमी – Duniya ka Sabse Amir Aadmi 2021

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Duniya ka Sabse Amir Aadmi 2021 (World Richest Man) : दोस्तों अगर आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है और भी कहां के रहने वाले है. 

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की संपत्ति देखकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे क्योंकि उनकी संपत्ति ही इतनी है कि किसी एक छोटे देश को आसानी से खरीद सकता है.

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि दुनिया के सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति अमेरिका और चीन में रहते है,  इसके पीछे एक कारण भी है क्योंकि यह दुनिया की सबसे 2 बड़ी अर्थव्यवस्थाए है इसलिए यहां पर धनी व्यक्तियों की अत्यधिक संख्या होना स्वभाविक है.

चीन और अमेरिका दोनों देश विकसित देशों की सूची में आते हैं यहां पर  वस्तुओं के उत्पादन में उच्च श्रेणी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण वस्तुओं  का मूल्य कम पड़ता है जिसके कारण यह देश दूसरे देशों में अपनी वस्तु को बेचकर अत्यधिक धन अर्जन करते है.

आइए जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में –

दुनिया के अमीर व्यक्ति की सूची कैसे निकाली जाती है- 

के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची फॉर्ब्स मैगजीन द्वारा निकाली जाती है जो कि सभी कारोबारियों की संपत्ति पर नजर रखती है और प्रतिवर्ष दुनिया के 10 अमीर व्यक्ति की सूची जारी करती है यह सूची कई भागों में बटी हुई होती है जैसे पूरी दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति कौन है और प्रत्येक देश के हिसाब से अमीर व्यक्ति कौन है.

Duniya ka Sabse Amir Aadmi

Duniya ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जैफ बेजोस है. जैफ बेजॉस Amazon कंपनी के मालिक हैं यह कंपनी टेक्नोलॉजी और गुड्स मार्केट में काम करती हैं आपने Amazon india का तो नाम तो सुना ही होगा यह इनके कारोबार का एक छोटा सा हिस्सा है. इनका कारोबार बहुत सारे देशों में फैला हुआ है. जैफ बेजॉस की कुल संपत्ति 183 बिलीयन डॉलर है. 

world top richest man is Jeff Bezos
Duniya ka Sabse Amir Aadmi = Jeff Bezos

यह कई बड़े देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है, इसका सीधा मतलब यह है कि एक पूरा देश मिलकर जितना धन अर्जित करता है उतना तो यह अकेला व्यक्ति ही कमा लेता है.

Amazon कंपनी की स्थापना 5 जुलाई 1994 को हुई थी उस समय यह कंपनी केवल ऑनलाइन किताबें बेचने का काम करती थी लेकिन धीरे-धीरे इंटरनेट के विस्तार के कारण इस कंपनी ने भी अपना विस्तार किया और सभी वस्तुओं को ऑनलाइन बेचने लगी,  देखते ही देखते हैं अमेजॉन कंपनी की सबसे लोकप्रिय कंपनी हो गई.

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2021

व्यक्तिकुल सम्पति (अरब डॉलर)कंपनी/देश
1. एलन मस्क$188.5स्पेस एक्स/ साउथ अफ़्रीका
2. जेफ बेजोस$183.9अमेजन / अमेरिका
3. बर्नाड अरनॉल्ट और परिवार$111.6लूई वीटॉन मालटियर (LVMH)/ फ्रांस
4. बिल गेट्स$110.6माइक्रोसॉफ्ट /  अमेरिका
5. मार्क जुकरबर्ग$88.0फेसबुक / अमेरिका
6. लॉरी एलिसन$73.2ओरेकल कारपोरेशन / अमेरिका
7. स्टीव  बाल्मर$72.4माइक्रोसॉफ्ट / अमेरिका
8. मुकेश अंबानी$71.8रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड / भारत
9. वारेन बफेट$69.6बर्कशायर हाथवे / अमेरिका
10. लैरी पेज$67.6गूगल /  अमेरिका

भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2021

1. मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के मालिक (संपत्ति 69.9 बिलियन डॉलर)

2. राधाकिशन दमानी एंड फॅमिली, रिटेल इंवेस्टमेंट (संपत्ति 16.2 बिलियन डॉलर)

3. शिव नडार, HCL के चेयरमैन (संपत्ति 14.9 बिलियन डॉलर)

4. गौतम अडानी, कमोडिटीज़ पोर्ट्स (संपत्ति 13.2 बिलियन डॉलर)

5. साइरस पूनावाला, वैक्सीन (संपत्ति 11.5 बिलियन डॉलर)

6. उदय कोटक, बैंकिंग (संपत्ति 11.4 बिलियन डॉलर)

7. सुनील मित्तल, टेलिकॉम (संपत्ति 11.0 बिलियन डॉलर)

8. लक्ष्मी मित्तल, स्टील (संपत्ति 9.4 बिलियन डॉलर)

9. कुमार बिरला, कमोडिटीज़ (संपत्ति 8.5 बिलियन डॉलर)

10. दिलीप सांघवी, Sun Pharmaceuticals के फाउंडर (संपत्ति 8.2 बिलियन डॉलर)

यह भी पढ़ें –

Duniya ke Saat Ajoobe – दुनिया के सात अजूबे

दुनिया के 10 सबसे अमीर देश – Duniya ka Sabse Amir Desh

दोस्तों Duniya ka Sabse Amir Aadmi की जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं.

Leave a Comment