Dream11 में First Rank कैसे लाए । Dream11 me 1st Rank Kaise Laye

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Dream11 me 1st Rank Kaise Laye : Dream11 इंडिया में सबसे ज्यादा Fantasy Game खेलने की एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप Live Cricket में जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनके प्रदर्शन के आधार पर खुद की एक वर्चुअल टीम बना सकते हो।

Dream11 पर करोड़ों यूजर है जोक प्रत्येक मैच में  करोड़ों टीम बनाते हैं इनमें जो भी टीम  प्रदर्शन के आधार पर सबसे ज्यादा अच्छी होती है उन्हें फर्स्ट प्राइज सेकंड प्राइज इत्यादि दिए जाते हैं।

यदि आपको भी जाना है कि Dream11 me 1st Rank Kaise Laye तो आपको योजना बनाकर ड्रीम इलेवन की टीम बनानी होगी इसके लिए आपको सावधानीपूर्वक एक ही योजना बनानी होगी जिसमें आपको खिलाड़ियों  के पुराने मैच देखकर उनके खेलने के तरीका पता लगाना होगा और एक रणनीति तय करनी होगी।

Dream11 me 1st Rank Kaise Laye

यदि आप Dream11 में नीचे दिए गए रणनीति को अपनाते हैं तो आपके Dream11 me 1st Rank आने की संभावना  बहुत अधिक बढ़ जाएंगी।

Dream11 Me Kaise Jeete । Dream11 में कैसे जीते


यदि आप जाना चाहते हो कि Dream11 Me Kaise Jeete तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं हम आपको बताएंगे कि dream11 में टीम बनाकर first rank कैसे प्राप्त करें और अपनी टीम को जिताने के लिए आपकी क्या योजना होनी चाहिए।

Dream11 में एक अच्छी टीम ही आपको जिता सकती है इसलिए हमेशा टीम बनाते समय पूरी रिसर्च करनी जरूरी होती है रिसर्च में आपको खिलाड़ियों की जानकारी, मौसम की जानकारी, पिच की जानकारी, अंपायर की जानकारी होना आवश्यक होती है।

इन्हीं के आधार पर आप एक अच्छी टीम बना सकते हैं हमने नीचे 10 स्टेप दिए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप एक अच्छी टीम बना पाएंगे और dream11 में जीत पाएंगे।

Step one –   रणनीति तैयार करना और मैदान की जानकारी प्राप्त करना

Dream11 me 1st Rank प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले खिलाड़ियों की जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी होगा क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि कौन सा खिलाड़ी बेटिंग में अच्छा है और कौन सा खिलाड़ी बॉलिंग कराने में अच्छा है।

और वह पुरानी मैचों में किस प्रकार का प्रदर्शन कर चुके हैं इसकी जानकारी यदि आपको होगी तो आप अच्छे खिलाड़ी का चुनाव कर पाएंगे।

साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि आज का होने वाला मैच कौन सी पिच पर कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा ताकि आप उस स्टेडियम में खेले गए मैचों के बारे में जानकारी प्राप्त करके और यह पता लगा सके कि यहां पर मैच किस प्रकार का होता है  जिसे आप अपनी रणनीति तैयार कर पाएंगे।

Step two –  खिलाड़ियों को चुनाव करना

यदि आप Dream11 me 1st Rank हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही खिलाड़ियों का चयन करना आवश्यक होगा क्योंकि यदि खिलाड़ियों का चुनाव सही होगा तो आपके जीतने की संभावना उतनी बढ़ जाएंगी।

इसमें अच्छे फॉर्म में रहने वाले बल्लेबाज विकेट लेने की क्षमता रखने वाले गेंदबाज  दोनों का बराबर का योगदान रहता है.

यदि आप सही बल्लेबाज और गेंदबाज का मिश्रण अपनी टीम में शामिल कर लेते हैं तो आप एक बेहतरीन dream11 टीम बना लेंगे और आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएंगी।

Step 3 –  लाइव मैच देखते रहे

Dream11 में एक बार टीम बनाने के बाद भी आपको खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बदलाव करना होता है। इसलिए जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता रहता है उनके प्रदर्शन के आधार पर आपको अच्छे खिलाड़ी चुनाव करने पर विचार करना चाहिए।

Step 4 –  कप्तान और उपकप्तान का चुनाव

 Dream11 में कप्तान और कप्तान का प्रदर्शन आपकी टीम को जिताने के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आप के कप्तान और उपकप्तान मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको अलग से पॉइंट मिलते हैं।

 Dream11  की टीम में अगर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो डबल पॉइंट मिलते हैं और उपकप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो डेढ़ गुना अधिक पॉइंट मिलते हैं इसलिए  जब भी आप dream11 की टीम बनाएं तो कप्तान और उपकप्तान  चुनते समय उनके पिछले मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ही  चुनाव करना चाहिए।

Step 5 –  यदि चुने गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही तो क्या करें

Dream11 में आपने सोच समझकर टीम बनाई लेकिन मैच के दौरान आपके चुने गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बदल भी सकते हैं यह सुविधा Dream11 द्वारा दी जाती है।

इसका फायदा उठाकर आप मैच के बीच में भी अच्छे प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं और अधिक पॉइंट बना सकते हैं।

Step 6 –   अपनी टीम का बजट ठीक से इस्तेमाल करें

Dream11 में टीम बनाने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को एक क्रेडिट मूल्य दिया जाता है इसलिए इसमें टीम बनाने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी के पास सीमित बजट होता है। अपने बजट को समझदारी से उपयोग करते हुए बजट सीमा में ही आपको अच्छा खिलाड़ी का चुनाव करना चाहिए।

 ज्यादा रुपए वाले खिलाड़ियों पर अधिक खर्च करने से बदला चाहिए ताकि कम रुपए में अच्छी टीम तैयार हो सके।

Step 7 –  लाइव मैच का लगातार अपडेट लेते रहे

यदि आपDream11 में पैसा लगाकर टीम बना रहे हैं तो आपको उस मैच की हर एक बारीकियों के बारे में पता होना चाहिए साथ ही लाइव मैच का लगातार आपको अपडेट लेता रहना चाहिए लाइव मैच का अपडेट लेने के लिए  आप टीवी या वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं इन पर आप लाइव मैच देख सकते हैं या फिर लाइव स्कोर देख सकते हैं।

 यदि आप लाइव मैच देखते हैं तो आपको लगातार मैच की जानकारी मिलती रहती है जिससे आप सही समय पर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर अपनी Dream11 टीम में बदलाव कर सकते हैं और अच्छे पॉइंट्स बना सकते हैं।

Step 8 –  मैच के दौरान शांत और धैर्य रखें

 Dream11 में पहली रैंक प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य और शांति की बहुत आवश्यकता होगी क्योंकि यदि आपकी टीम अचानक से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है तो घबराकर गलत निर्णय ना लें।

क्योंकि क्रिकेट मैच किसी भी वक्त पलट सकता है इसलिए हमेशा सोच समझकर ही निर्णय लें और धैर्य बनाए रखें इसी से आपको Dream11 में पहली रैंक हासिल करने में सफलता मिलेगी।

Step 9 –  Dream11 में मल्टीपल टीम बनाएं

 यदि आपको Dream11 me 1st Rank प्राप्त करनी है तो आपको विभिन्न प्रकार की टीम बनानी होगी जोकि अलग-अलग खिलाड़ियों  के प्रदर्शन के आधार पर बनाई जाएगी।

ऐसा करने से आपके जीतने के चांस बढ़ जाएंगे क्योंकि यदि आप एक मैच में होने वाले घटनाक्रम के पहले से ही अलग अलग टीम बनाकर रखेंगे तो  आपकी कोई ना कोई टीम एक अच्छा एक और बना लेगी और यही टीम आपको Dream11 में जीतने में मदद करेगी।

Step 10 –  अपनी भावनाओं पर काबू रखें

Dream11 खेलते समय इसकी लत भी लग सकती है इसलिए हमेशा पहले से ही तय कर लें कि आप को कितना पैसा लगाना है और कितनी टीम बनानी है। इससे ज्यादा कभी भी पैसा ना लगाएं क्योंकि मैच में हार जीत चलती रहती है उसके लिए आप  अपना जीवन मुश्किल में नहीं डाल सकते है।

FAQ

Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?

Dream11 में एक करोड़ रुपये जीतने के लिए आपको Mega Contenst में हिस्सा लेकर एक अच्छी टीम बनानी होगी। जब आप कम से कम 10 टीम एक Contenst में बना लेंगे तब आप Mega Contenst जीत सकते हैं।

Dream11 में First Rank कैसे लाए

Dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए आपको सोच समझकर टीम बनानी होगी इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर दिए गए स्टेप्स की पालना करनी होगी।

यह भी पढ़ें –

क्रिकेट पर निबंध – Essay on Cricket in Hindi

Dream11 me 1st Rank Kaise Laye का लेख आपको कैसी लगा हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment