Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Bank Statement Application in Hindi : दोस्तों आज हमने बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखी है। अक्सर हमें अपने बैंक खाते की डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए Bank Statement की आवश्यकता पड़ती है

इसकी आवश्यकता में Loan, Income Tax Return, Credit card लेने और कभी कभी अपने Address के सत्यापन के लिए भी बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है

Bank Statement Application in Hindi

Saving Account Bank Statement Application in Hindi


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :– बचत खाता के विवरण (Bank Statement ) हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है। आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर_________________ यह है। मुझे अपना इनकम टैक्स भरना है जिसके लिए मुझे मेरे खाते के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

आप मुझे मार्च 2018 से मार्च 2019 का स्टेटमेंट प्रिंट द्वारा मुझे प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद

विनीत
सुनील कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर

Current Account Bank Statement Application in Hindi


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक,
भगत सिंह सर्किल, जयपुर

विषय :– चालू खाता (Current Account) के विवरण (Bank Statement ) हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय कुमार है। मेरा आपकी बैंक में चालू खाता (Current Account) है. मुझे अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन (Loan) की आवश्यकता है। जिसके लिए मुझे मेरे खाते पर पिछले 6 महीनों का विवरण चाहिए।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का ६ महीनों का विवरण प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

मेरे चालू खाता (Current Account) खाते की जानकारी इस प्रकार है –

खाता संख्या ____________
नाम __________________
मोबाइल नं. ____________
पता __________________

धन्यवाद

विनीत
विजय कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर

बैंक स्टेटमेंट क्या होता है –


बैंक स्टेटमेंट में आप के खाते के समस्त व्यवहारों का लेखा-जोखा होता है. साधारण शब्दों में कहें तो आपके बैंक खाते के नकद, चैक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन, एटीएम, ब्याज और अन्य व्यवहारों का लेखा-जोखा होता है।

जिसको हम अपनी सुविधानुसार बैंक से प्राप्त कर सकते हैं इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से हम प्राप्त कर सकते है।

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखे समय ध्यान देने योग्य बातें –


  • एप्लीकेशन लिखते समय आपको किस समय से किस समय तक का स्टेटमेंट चाहिए इसका साफ तौर पर  दिनांक लिखकर बताना चाहिए।
  • अपनी खाता संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि भी प्रार्थना पत्र में लिखना बहुत आवश्यक है।
  • आपको स्टेटमेंट प्रिंट के माध्यम से चाहिए या फिर ई-मेल द्वारा इसका उल्लेख करना भी जरूरी होता है।

FAQ About Bank Statement

बैंक विवरण कितने दिनों में मिल जाता है?

बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन करने के पश्चात दो कार्य दिवस में बैंक स्टेटमेंट हमें मिल जाता है और कभी-कभी तो आवेदन करते ही मिल जाता है।

बैंक विवरण हम किन-किन माध्यम से प्राप्त कर सकते है?

बैंक विवरण हम प्रिंट, ईमेल और ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

बैंक विवरण लेने के कितना चार्ज देना होता है?

सामान्यतः बैंक स्टेटमेंट के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता किंतु कुछ बैंक इसका चार्ज भी ले सकते है।

बैंक विवरण हम कितनी बार ले सकते है?

बैंक विवरण आप 1 महीने में एक से दो बार बैंक से प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें –


All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

Bank Account Transfer Application in Hindi – बैंक अकाउंट ट्रांसफर

Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन

Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi

Bank me Name Change Application in Hindi – बैंक में नाम चेंज

ATM ke Liye Application – एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Bank Statement Application in Hindi विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

15 thoughts on “Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन”

      • SUMER ji aap bank me jaye or application likh ke niklwa sakte hai ya phir aap ke pass net banking hai to aap online bhi nikal sakte hai.

        Reply

Leave a Comment