Bank Statement Application in Hindi : दोस्तों आज हमने बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखी है। अक्सर हमें अपने बैंक खाते की डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए Bank Statement की आवश्यकता पड़ती है।
इसकी आवश्यकता में Loan, Income Tax Return, Credit card लेने और कभी कभी अपने Address के सत्यापन के लिए भी बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है।
विषय-सूची
Saving Account Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता के विवरण (Bank Statement ) हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है। आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर_________________ यह है। मुझे अपना इनकम टैक्स भरना है जिसके लिए मुझे मेरे खाते के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
आप मुझे मार्च 2018 से मार्च 2019 का स्टेटमेंट प्रिंट द्वारा मुझे प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
Current Account Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक,
भगत सिंह सर्किल, जयपुर
विषय :– चालू खाता (Current Account) के विवरण (Bank Statement ) हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय कुमार है। मेरा आपकी बैंक में चालू खाता (Current Account) है. मुझे अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन (Loan) की आवश्यकता है। जिसके लिए मुझे मेरे खाते पर पिछले 6 महीनों का विवरण चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का ६ महीनों का विवरण प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
मेरे चालू खाता (Current Account) खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या ____________
नाम __________________
मोबाइल नं. ____________
पता __________________
धन्यवाद
विनीत
विजय कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
बैंक स्टेटमेंट क्या होता है –
बैंक स्टेटमेंट में आप के खाते के समस्त व्यवहारों का लेखा-जोखा होता है. साधारण शब्दों में कहें तो आपके बैंक खाते के नकद, चैक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन, एटीएम, ब्याज और अन्य व्यवहारों का लेखा-जोखा होता है।
जिसको हम अपनी सुविधानुसार बैंक से प्राप्त कर सकते हैं इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से हम प्राप्त कर सकते है।
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखे समय ध्यान देने योग्य बातें –
- एप्लीकेशन लिखते समय आपको किस समय से किस समय तक का स्टेटमेंट चाहिए इसका साफ तौर पर दिनांक लिखकर बताना चाहिए।
- अपनी खाता संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि भी प्रार्थना पत्र में लिखना बहुत आवश्यक है।
- आपको स्टेटमेंट प्रिंट के माध्यम से चाहिए या फिर ई-मेल द्वारा इसका उल्लेख करना भी जरूरी होता है।
FAQ About Bank Statement
बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन करने के पश्चात दो कार्य दिवस में बैंक स्टेटमेंट हमें मिल जाता है और कभी-कभी तो आवेदन करते ही मिल जाता है।
बैंक विवरण हम प्रिंट, ईमेल और ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा प्राप्त कर सकते है।
सामान्यतः बैंक स्टेटमेंट के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता किंतु कुछ बैंक इसका चार्ज भी ले सकते है।
बैंक विवरण आप 1 महीने में एक से दो बार बैंक से प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें –
All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र
Bank Account Transfer Application in Hindi – बैंक अकाउंट ट्रांसफर
Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन
Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi
Bank me Name Change Application in Hindi – बैंक में नाम चेंज
ATM ke Liye Application – एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Bank Statement Application in Hindi विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।
इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Muja 6 month ke statement bike lane h
Sir mujhe icici bank account ka statement chaiye 3month ka
Sir mujhe apne mudra loan ki full details nikklwani h to mujhe application ka format bta dijiye
Aap loan ki detail ki application likh de aap ko puri suchna mil jaye gi
Sir mujhe apne allahabad bank account ki last 6 months ki statements nikal wani hai
Application likh ke bank me de
Sir Sbi home branch ke alwa others branch me kahi bhi
Statement nikal sakte hai
yah jankari aap sbi ke toll free no. 18004253800 par call kar ke le sakte hai
Sudhar karne ka jarurat hai
kya?
Bank statement application
Sir mera name sumer singh meena he me last ke 3month ka statement pdf me niklvana chata hu
SUMER ji aap bank me jaye or application likh ke niklwa sakte hai ya phir aap ke pass net banking hai to aap online bhi nikal sakte hai.
Sar mera naam Sudhir Kumar hai mera count Allahabad Bank mein hai school ka a/c hai us ki passbook lene ke liye kya karna hoga
sudhir ji aap bank manager ko application likhe