युष्मद् शब्द रूप Yushmad Shabd Roop

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Yushmad Shabd Roop : दोस्तों आज हमने युष्मद् शब्द के रूप लिखे है। संस्कृत भाषा में वाक्य निर्माण के लिए शब्दों के रूप बनाने पड़ते है. फिर इन्हीं शब्दों के हिसाब से वाक्य को पूर्ण किया जाता है ।

युष्मद सर्वनाम,(तुम) :-

युष्मद के रूप अस्मद् युष्मद् ,इदम, अदस आदि सर्वनाम शब्दों के तीनों लिंगों में रूप एक समान ही चलते हैं । किसी भी सर्वनाम शब्द का संबोधन नहीं होता है अतः जितने भी सर्वनाम शब्द हैं उनमें केवल प्रथमा से लेकर सप्तमी विभक्ति तक ही रूप लिखे जाते है इनमें संबोधन के रूप नहीं लिखे जाते हैं ।

Yushmad Shabd Roop in Sanskrit

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमात्वम्युवाम्यूयम्
द्वितीयात्वाम्युवाम्युष्मान्
तृतीयात्वयायुवाभ्याम्युस्माभि:
चतुर्थीतुभ्यंयुवाभ्याम्युष्मभ्यम्
पंचमीत्वत्युवाभ्याम्युष्मत्
षष्ठीतवयुवयो:युष्माकम्
सप्तमीत्वयियुवयो:युष्माषु
Yushmad Shabd Roop

यहां पर हमने युष्मद् के रूप किस प्रकार बदलते हैं इस बारे में समझाया है और शब्दों का हिंदी अनुवाद भी किया है

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमात्वम्  (तुम)युवाम् (तुम दो)यूयम् (तुम सब)
द्वितीयात्वाम् (तुझ को)युवाम् (तुम दोनों को)युष्मान् (तुम सब को)
तृतीयात्वया (तुझे/ तेरे द्वारा)युवाभ्याम् (तुम दोनों ने)युस्माभि: (तुम सब ने)
चतुर्थीतुभ्यं (तेरे लिए)युवाभ्याम् (तुम दोनों के लिए)युष्मभ्यम् (तुम सब के लिए)
पंचमीत्वत् (तुझ से)युवाभ्याम् (तुम दोनों से)युष्मत् (तुम सब से)
षष्ठीतव (तेरा)युवयो: (तुम दोनों का)युष्माकम् (तुम सब का)
सप्तमीत्वयि (तुझ में/ पर)युवयो: (तुम दोनों से / पर)युष्माषु (तुम सब / पर)
युष्मद् शब्द कितने लिंगो में एक समान चलते है?

युष्मद् शब्द के रूप तीनों लिंगों में एक समान चलते है

युष्मद् शब्द के किन विभक्तियों में दो-दो रूप होते है?

द्वितीया, चतुर्थी, और षष्ठी में विभक्तियों में दो-दो रूप होते है

यह भी पढ़ें –


लता शब्द के रूप – Lata Shabd Roop

अस्मद् शब्द रूप Asmad Shabd Roop

बालक शब्द रूप Balak Shabd Roop

संस्कृत में गिनती – Sanskrit Ginti 1 to 100

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Yushmad Shabd Roop आपको पसंद आये होगे। अगर यह शब्द के रूप आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “युष्मद् शब्द रूप Yushmad Shabd Roop”

Leave a Comment