40+ विश्वास पर अनमोल विचार – Trust Quotes in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Trust Quotes in Hindi : दोस्तों आज हमने विश्वास पर अनमोल विचार लिखे है, वर्तमान में लोग एक दूसरे पर कम ही विश्वास करते है.

इसलिए हमने विश्वास का महत्व बताते हुए विचारों के माध्यम से बताया है कि दो लोगों की मध्य विश्वास कितना जरूरी है.

hindi shayari

Trust Quotes in Hindi

Latest Trust Quotes and Status in Hindi

Trust Quotes in Hindi


(1)

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।

(2)

विश्वास कच्चे धागे की तरह होता है जो टूट जाता है,
तो कभी जुड़ता नहीं, जुड़ता भी है तो उस में गांठ पड़ जाती है।

(3)

अपने आप पर किया गया विश्वास,
दूसरों से धोखा खाने से बचाता है।

(4)

जब विश्वास टूट जाता है तो
फिर हर रिश्ता टूट जाता है।

(5)

विश्वास रब्बर की तरह है,
जो कि हर गलती पर छोटा और कम होता जाता है।

(6)

atut vishwas hi safalta ki niv hai

अटूट विश्वास ही
सफलता की नीव है।

(7)

आपकी सोच ही से ही विश्वास का जन्म होता है,
और आपकी सोच से ही विश्वास का खत्म होता है।

यह भी पढ़ें – हिन्दी दिवस पर स्लोगन – Hindi Diwas Slogans

(8)

हर व्यक्ति आप पर विश्वास करें यह जरूरी नहीं,
लेकिन आप किस पर विश्वास करते है यह जरूरी है।

(9)

विश्वास और स्वार्थ दोनों साथ-साथ चलते है,
इनमें भेद करना आपको स्वयं सीखना होगा।

(10)

आपको उन लोगों पर विश्वास जरूर करना चाहिए,
जिनको अपने आप पर विश्वास हो।

(11)

विश्वास कोहरे की तरह होता है,
जो थोड़ी सी हवा चलने पर टूट सकता है।

(12)

believe quotes in hindi

जब आपकी इच्छा की पूर्ति नहीं हो पाती,
तो आपका विश्वास टूट जाता है।

(13)

विश्वास समंदर की तरह है यह कितना गहरा होगा,
यह आपकी सोच और ईमानदारी पर निर्भर करता है।

(14)

विश्वास से खरीदा नहीं जा सकता,
यह तो आपके कर्मों पर निर्भर करता है।

Vishwas Quotes in Hindi

(15)

जिस को स्वयं पर विश्वास होता है,
वह कुछ भी कर सकता है।

(16)

विश्वास करना हो तो हमेशा अपने आप पर करें,
क्योंकि स्वयं किया गया विश्वास कभी टूटता नहीं।

यह भी पढ़ें – लाइफ कोट्स – Life Quotes In Hindi

(17)

विश्वास पर ही हर रिश्ता कायम है,
चाहे वह प्यार का हो चाहे वह व्यापार का हो।

(18)

hindi quotes on trust

विश्वास, खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
दूसरे पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।

(19)

पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते है,
लेकिन विश्वास और ईमानदारी नहीं।

(20)

जिंदगी में रिश्ते बहुत बनते है,
लेकिन विश्वास के रिश्ते कम ही बनते है।

(21)

यकीन करना सीखो,
शक तो पूरी दुनिया करती है।

(22)

आशा और निराशा दोनों,
आपके आत्मविश्वास पर निर्भर करती है।

(23)

जब जिंदगी में मुश्किलें बढ़ जाती है तो
ईश्वर पर किया गया विश्वास ही काम आता है।

(24)

vishwas quotes in hindi

विश्वास एक छोटा शब्द है
बोलो तो एक सेकेंड लगता है
सोचो तो एक मिनट लगता है
समझो तो एक दिन लग जाता है
पर साबित करने में पूरी जिंदगी लग जाती है।

(25)

ईश्वर कहता है मैं तेरे सामने नहीं आस-पास हूं
बंद कर पलकों को प्यार से, दिल से याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूं।

(26)

दिखावा और विश्वास दोनों अलग-अलग है।

(27)

विश्वास ही सत्य की परिभाषा है।

(28)

सौभाग्य और भाग्य दोनों आपके,
कर्म और विश्वास पर निर्भर करते है।

(29)

किसी पर यकीन ना हो कोई बात नहीं,
लेकिन कमजोर विश्वास किसी पर ना हो।

Hindi Quotes on Trust

(30)

vishwas uday ka karan banta hai

विश्वास उदय का कारण बनता है और
अंधविश्वास पतन का कारण बनता है।

(31)

आत्मविश्वास हो तो आप शिखर पर जा सकते है,
ना हो तो आप एक पत्थर तक नही चढ़ सकते है।

(32)

यकीन बहते हुए पानी की तरह है,
एक बार बह जाने के बाद फिर से नहीं आता।

(33)

भरोसा करना अच्छी बात है लेकिन
अपने से पहले दूसरों पर नहीं करना।

(34)

सही कर्म करो, सत्य बोलो,
लोग आप पर विश्वास नहीं तो है,
अविश्वास भी नहीं करेंगे।

(35)

प्यार और विश्वास कभी मत खोना क्योंकि
प्यार हर किसी से नहीं होता
और विश्वास हर किसी पर नहीं होता।

(36)

भरोसा सत्य से शुरू होता है और
सत्य पर ही खत्म होता है।

(37)

इस दुनिया में रिश्ते आसानी से बन जाते है लेकिन
विश्वास बनने में जिंदगी बीत जाती है।

(38)

जो आप पर आंखें बंद करके विश्वास करता है,
उसका विश्वास कभी नहीं तोड़ना चाहिए।

(39)

झूठ बोलना भरोसे की नींव तोड़ने की समान है।

(40)

हम किसी से तब ही डरते है,
जब हमें अपने आप पर भरोसा नहीं होता है।

(41)

चमत्कार आपके भरोसे में होता है,
जो पत्थर को भी भगवान कर सकता है।


यह भी पढ़ें –

50+ समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi

पति पत्नी के सुविचार – Pati Patni ke Rishte ke Suvichar

101+ मोटिवेशनल विचार – Motivational Quotes in Hindi

150+ विद्यार्थियों के लिए सुविचार – Thoughts in Hindi for Students

पिता पर कोट्स – Father Quotes in Hindi

40+ अच्छी बातें | Achhi Bate in Hindi

50+ संस्कृत श्लोक अर्थ सहित | Sanskrit Shlokas With Meaning

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Trust Quotes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

4 thoughts on “40+ विश्वास पर अनमोल विचार – Trust Quotes in Hindi”

  1. aapne bahut hi badiya quotes share kiya hai isame se mujhe 6 quotes bahut hi pasand aaye hai please aap aise hi quotes share karte rahiye

    Reply
  2. सफलता में आधे से ज्यादा भाग विश्वास का होता है।

    Reply
    • सराहना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद बिनोद जी, ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे

      Reply

Leave a Comment