110+ समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Time Quotes in Hindi  : दोस्तों आज हमने समय पर सर्वश्रेष्ठ विचार लिखे है, वर्तमान में ज्यादातर लोग समय को फालतू के कार्य में व्यर्थ करते रहते है कुछ लोग तो अपना पूरा जीवन आलस्य में ही बिता देते है जिसके कारण उनका जीवन खराब हो जाता है.

इसलिए हमने लोगों को जागरूक करने के लिए और समय का महत्व समझाने के लिए वक्त पर अच्छे और ज्ञानवर्धक कोट्स लिखे है.

Time Quotes in Hindi

Latest Time Quotes and Status in Hindi

Best Time Quotes in Hindi

(1)

जब समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।

(2)

समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।

(3)

वक्त दिखाई नहीं देता,
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है।

(4)

समय का आईना,
कभी झूठ नहीं बोलता।

(5)

अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।

(6)

वक्त धीरे-धीरे ही सही,
लेकिन बदलता जरूर है।

(7)

वक्त राजा को रंक बना सकता है,
और वक्त ही रंक को राजा बना देता है।

(8)

samay sab se bada sodagar hota h

समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,
जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।

(9)

समय जब बीत जाता है तो,
लौटकर कभी नहीं आता।

(10)

जो लोग मौज मस्ती के लिए समय नहीं निकालते,
देर सबेर वे बीमारी के लिए समय निकाल लेते है।

Samay quotes in hindi

यह भी पढ़ें – लाइफ कोट्स – Life Quotes In Hindi

(11)

समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।

(12)

समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।

(13)

जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।

(14)

समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है।

(15)

समय की सीख,
जीवन भर याद रहती है।

(16)

badal to insan rha hai dosh samay ko de rha hai

बदल तो इंसान रहा है,
दोष समय को दे रहा है।

(17)

आप रुक सकते है लेकिन समय नहीं,
इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहे।

(18)

यह भी पढ़ें – हिन्दी दिवस पर स्लोगन – Hindi Diwas Slogans

समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।

(19)

जब अपनों का साथ हो तो,
बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है।

Waqt Status in Hindi

(20)

वक्त आता है वक्त जाता है
वक्त को संभाल कर रखें,
वक्त बेवक्त काम आता है।

(21)

हर पल, हर वक्त, हर क्षण,
आपका जीवन समाप्त हो रहा है।

(22)

सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।

(23)

समय जब देखा है तब भी छप्पर फाड़ के देता है,
और जब लेता है तब भी छप्पर फाड़ कर लेता है।

(24)

samay ki dawai kbhi mithi to kabhi kadwi hoti h

समय की दवाई कभी,
कड़वी तो कभी मीठी लगती है।

(25)

जो समय को बर्बाद करता है,
समय उसे बर्बाद कर देता है।

(26)

समय लेता भी है,
तो देता भी है।

(27)

वक्त सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।

(28)

स्वर्ग और नरक दिखाने वाला,
समय ही होता है।

(29)

समय आपके साथ कभी नहीं चलता,
आपको समय के साथ चलना पड़ता है।

Time Motivational quotes in hindi

(30)

समय जब अंगड़ाई लेता है तो,
सूर्य पर भी ग्रहण लग जाता है।

(31)

समय ही जीवन बनाता है,
समय ही जीवन काटता है।

(32)

intzar wah karte hai jinhe waqt ki kadr nhi hoti

इंतजार वह करते है,
जिन्हें वक्त की कदर नहीं होती।

(33)

समय धीरे-धीरे हर वस्तु को,
ठोक पीटकर परिपक्व बना देता है।

(34)

आपके पास किसी कार्य को प्रारंभ करने का समय नहीं है,
तो उसको समाप्त करने का समय कब होगा।

(35)

समय बर्बाद करके आप अपने,
जीवन का अमूल्य वक्त बर्बाद कर रहे है।

(36)

समय हमेशा आपके साथ होता है,
वह बुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है।

(37)

वक्त बुरा नहीं होता,
व्यक्ति के हालात बुरे होते है।

(38)

समय के साथ जो साझेदारी कर लेता है,
वो बीच सफर में नहीं रुकता।

(39)

समय जब भी वार करता है तो,
वह दिन, दिशा और वार नहीं देखता।

Time Status in Hindi

(40)

Waqt Status in Hindi

वक्त जख्म देता भी है,
वक्त जख्म भरता भी है।

(41)

वक्त का क्या है वह तो गुजर जाएगा,
लेकिन तु बीच राह में ठहर जाएगा।

(42)

अपना वक्त किसी को देने से पहले दो बार सोचे,
क्योंकि उसका हिसाब आपको ही देना होगा।

(43)

मैं कदम कदम पर बदलता हूं,
मैं समय हूं बदलना मेरा काम है।

(44)

कठिन समय में समझदार व्यक्ति हल खोजता है,
और कायर व्यक्ति बहाना बनाता है।

(45)

समय गूंगा होता है बोलता नहीं,
सिर्फ करके दिखाता है।

(46)

समय ही है जो व्यक्ति को,
बिना ढोल नगाड़ों के नचाता है।

(47)

वक्त रेत की तरह है कितना भी,
मुट्ठी में पकड़ने की कोशिश करो फिसल ही जाता है।

(48)

वक्त बेवक्त नहीं आता है,
वह तो हमेशा आपके साथ चलता है।

(49)

समझदार व्यक्ति खुद सीख जाता है,
नासमझ व्यक्ति को समय सिखा देता है।

(50)

वक्त जब सजा सुनाता है तो,
ना किसी जज जरूरत होती है ना किसी वकील की।

(51)

समय धीरे जरूर चलता है लेकिन,
हर वक्त आप से आगे चलता है।

(52)

आपका समय,
हर पल घटता रहता है।


यह भी पढ़ें –

Time Management Tips In Hindi – समय का सही उपयोग कैसे करें

80+ वक़्त शायरी 2023 | Waqt Shayari

101+ मोटिवेशनल विचार – Motivational Quotes in Hindi

50+ संस्कृत श्लोक अर्थ सहित | Sanskrit Shlokas With Meaning

पति पत्नी के सुविचार – Pati Patni ke Rishte ke Suvichar

40+ विश्वास पर अनमोल विचार – Trust Quotes in Hindi

40+ अच्छी बातें | Achhi Bate in Hindi

पिता पर कोट्स – Father Quotes in Hindi

Irrfan Khan Quotes and Dialogues in Hindi – इरफान खान के विचार

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Time Quotes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

13 thoughts on “110+ समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi”

  1. क्या लिखे हम अपने खराब समय के बारे में जब समय हमारा होगा ना तो इस पूरी कायनात मै हमारा ही जिक्र होगा

    Reply
    • धर्मराज जी आप ने बहुत अच्छा लिखा है हिंदी यात्रा पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद

      Reply
  2. bahut hi khoob
    च्छे वक़्त की कीमत को केवल वही व्यक्ति समझ सकता है,
    जिसने जीवन में बहुत बुरा वक़्त देखा हो !!

    Reply

Leave a Comment