40+ जल संरक्षण पर स्लोगन – Slogan on Save Water in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Slogan on Save Water in Hindi : दोस्तों आज हमने जल संरक्षण पर स्लोगन लिखे है. क्योंकि पूरे विश्व भर में जल संकट बहुत तेजी से गहरा रहा है,  खासकर हमारे देश भारत में बहुत सी जगह जल संकट छा गया है इसका मुख्य कारण जल संरक्षण नहीं करना है और भूमिगत जल के अत्यधिक दोहन के कारण भी जल की कमी हो गई है.

इसीलिए सब लोगों को जागरूक करने के लिए हमने जल संरक्षण पर नारे लिखे हैं इन स्लोगन की सहायता से विद्यार्थी भी अपने विद्यालय में रेलिया निकालकर जल संरक्षण के बारे में सबको जागरूक कर सकते है.

Slogan on Save Water in Hindi

Best Slogan on Save Water in Hindi


(1)

जल ही है जीवन का आधार, जल बचाओ

(2)

पानी बचाओ, जीवन बचाओ

(3)

आओ आओ पानी बचाए, जीवन की डोर बचाए

(4)

सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ

(5)

यह भी पढ़ें – ईंधन बचाओ पर स्लोगन – Slogans on Save Fuel in Hindi

पानी से है हम सबकी पहचान इसे न खोना

(6)

आज नहीं बचाओगे जल, तो कल प्यासे मर जाओगे

(7)

आज पानी नहीं बचाओगे, तो कल अन्न कहां से लाओगे

(8)

हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना है

(9)

hum sab ka ek hi sapana jal ko bachana

हम सब का एक ही सपना, पानी की हर बूंद को है बचाना

(10)

जल है तो कल है

(11)

अपनों से है प्यार तो पानी को बचाकर, करो उन पर एक उपकार

(12)

जल की बर्बादी, जीवन की बर्बादी

(13)

आज नहीं बचाओगे, तो कल बोतल में बंद जल पाओगे

(14)

जल नहीं बचाओगे, तो कल रोटी कपड़ा मकान कहां से लाओगे

(15)

पानी की हर बूंद में है जीवन, इसे बचाओगे तो होगा कल

(16)

अबकी बार, पानी को है बचाना

(17)

आज जल बचाएंगे, तो कल दु:ख नहीं पाएंगे

(18)

जल है जीवन की चाबी, इसे ना खोना

(19)

jal hogi barbadi to nhi hogi koi aabadi

जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होगी कोई आबादी

(20)

जहां होगी जल की बर्बादी, वहां नहीं होगी खुशहाली

Slogans on Save Water in Hindi with Pictures

(21)

जल है जीवन की धारा इसे ना मिटाओ

(22)

घर-घर में बूंद-बूंद पानी बचाएंगे तो भविष्य का कल देख पाएंगे.

(23)

हर घर में पानी बचाना है, हर घर में खुशहाली लाना है

(24)

आज एक कदम और बढ़ाओ, जल बचाने की परंपरा बनाओ

(25)

सुख की एक ही परिभाषा, जल संरक्षण की हो भाषा

यह भी पढ़ें – सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi

(26)

बूंद बूंद से है जीवन की आस, इसे व्यर्थ न बहाओ

(27)

आज से यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी को बचाओ

(28)

जल बचाओ, मरुस्थल हटाओ

(29)

pani bachane ka niyam banao

पानी बचाने का नियम बनाओ, बच्चे बूढ़े सब को बतलाओ

(30)

पानी तभी बचेगा, जब आप बचाएंगे

(31)

पानी नहीं बचाओगे, तो प्यास कैसे भुजाओगे

(32)

जल होगा तो खुशियों का हर पल होगा

(33)

जल है जीवन का अमृत इसे न व्यर्थ बहाओ

(34)

आज बूंद-बूंद नहीं बचाओगे, तो कल बूंद बूंद को तरस जाओगे

(35)

आज जल नहीं बचाओगे, तो कल अकाल पाओगे

(36)

आज जल बचाओगे, तो कल समझदार कहलाओगे

(37)

खुशहाली का एक ही प्रतीक, जल संरक्षण

(38)

जल है अनमोल इसका नहीं है कोई मोल

(39)

आज जल बचाओगे, तो कल जीवन पाओगे

(40)

आप जल नहीं बचाओगे, तो कल आपके बच्चे प्यासे रह जाएंगे


यह भी पढ़ें –

40+ बिजली बचाओ पर नारे – Save Electricity Slogan In Hindi

Slogans on Save Trees in Hindi – पेड़ बचाओ पर 45 स्लोगन

Slogan on Plastic Pollution in Hindi – प्लास्टिक प्रदूषण पर नारे

पक्षी बचाओ पर स्लोगन – Save Birds Slogan in Hindi

अगर आपको यह Slogan on Save Water in Hindi अच्छे लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।

20 thoughts on “40+ जल संरक्षण पर स्लोगन – Slogan on Save Water in Hindi”

      • आपके लिखे हुए स्लोगन हमें और मेरे परिवार बालो को बहुत अच्छे लगे है मैं और मेरे परिवार बाले इनका पालन करेंगे मेरी और मेरे परिवार बालो की ओर से दिल से धन्यवाद यह मेरा नं. 9569471323

        Reply
  1. पानी नहीं बचाओगे तो एक दिन प्यासे ही मर जाओगे

    Reply
    • बहुत ही अच्छा स्लोगन लिखा है मिनाक्षी आपने, धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment