Slogan on Save Water in Hindi : दोस्तों आज हमने जल संरक्षण पर स्लोगन लिखे है. क्योंकि पूरे विश्व भर में जल संकट बहुत तेजी से गहरा रहा है, खासकर हमारे देश भारत में बहुत सी जगह जल संकट छा गया है इसका मुख्य कारण जल संरक्षण नहीं करना है और भूमिगत जल के अत्यधिक दोहन के कारण भी जल की कमी हो गई है.
इसीलिए सब लोगों को जागरूक करने के लिए हमने जल संरक्षण पर नारे लिखे हैं इन स्लोगन की सहायता से विद्यार्थी भी अपने विद्यालय में रेलिया निकालकर जल संरक्षण के बारे में सबको जागरूक कर सकते है.
विषय-सूची
Best Slogan on Save Water in Hindi
(1)
जल ही है जीवन का आधार, जल बचाओ
(2)
पानी बचाओ, जीवन बचाओ
(3)
आओ आओ पानी बचाए, जीवन की डोर बचाए
(4)
सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ
(5)
यह भी पढ़ें – ईंधन बचाओ पर स्लोगन – Slogans on Save Fuel in Hindi
पानी से है हम सबकी पहचान इसे न खोना
(6)
आज नहीं बचाओगे जल, तो कल प्यासे मर जाओगे
(7)
आज पानी नहीं बचाओगे, तो कल अन्न कहां से लाओगे
(8)
हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना है
(9)
हम सब का एक ही सपना, पानी की हर बूंद को है बचाना
(10)
जल है तो कल है
(11)
अपनों से है प्यार तो पानी को बचाकर, करो उन पर एक उपकार
(12)
जल की बर्बादी, जीवन की बर्बादी
(13)
आज नहीं बचाओगे, तो कल बोतल में बंद जल पाओगे
(14)
जल नहीं बचाओगे, तो कल रोटी कपड़ा मकान कहां से लाओगे
(15)
पानी की हर बूंद में है जीवन, इसे बचाओगे तो होगा कल
(16)
अबकी बार, पानी को है बचाना
(17)
आज जल बचाएंगे, तो कल दु:ख नहीं पाएंगे
(18)
जल है जीवन की चाबी, इसे ना खोना
(19)
जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होगी कोई आबादी
(20)
जहां होगी जल की बर्बादी, वहां नहीं होगी खुशहाली
Slogans on Save Water in Hindi with Pictures
(21)
जल है जीवन की धारा इसे ना मिटाओ
(22)
घर-घर में बूंद-बूंद पानी बचाएंगे तो भविष्य का कल देख पाएंगे.
(23)
हर घर में पानी बचाना है, हर घर में खुशहाली लाना है
(24)
आज एक कदम और बढ़ाओ, जल बचाने की परंपरा बनाओ
(25)
सुख की एक ही परिभाषा, जल संरक्षण की हो भाषा
यह भी पढ़ें – सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi
(26)
बूंद बूंद से है जीवन की आस, इसे व्यर्थ न बहाओ
(27)
आज से यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी को बचाओ
(28)
जल बचाओ, मरुस्थल हटाओ
(29)
पानी बचाने का नियम बनाओ, बच्चे बूढ़े सब को बतलाओ
(30)
पानी तभी बचेगा, जब आप बचाएंगे
(31)
पानी नहीं बचाओगे, तो प्यास कैसे भुजाओगे
(32)
जल होगा तो खुशियों का हर पल होगा
(33)
जल है जीवन का अमृत इसे न व्यर्थ बहाओ
(34)
आज बूंद-बूंद नहीं बचाओगे, तो कल बूंद बूंद को तरस जाओगे
(35)
आज जल नहीं बचाओगे, तो कल अकाल पाओगे
(36)
आज जल बचाओगे, तो कल समझदार कहलाओगे
(37)
खुशहाली का एक ही प्रतीक, जल संरक्षण
(38)
जल है अनमोल इसका नहीं है कोई मोल
(39)
आज जल बचाओगे, तो कल जीवन पाओगे
(40)
आप जल नहीं बचाओगे, तो कल आपके बच्चे प्यासे रह जाएंगे
यह भी पढ़ें –
40+ बिजली बचाओ पर नारे – Save Electricity Slogan In Hindi
Slogans on Save Trees in Hindi – पेड़ बचाओ पर 45 स्लोगन
Slogan on Plastic Pollution in Hindi – प्लास्टिक प्रदूषण पर नारे
पक्षी बचाओ पर स्लोगन – Save Birds Slogan in Hindi
अगर आपको यह Slogan on Save Water in Hindi अच्छे लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
आज पानी नहीं बचाओगे,
तो कल अन्न कहां से लाओगे
yes,we have to take pledge for conserving the water.
Good, divyansh tiwari
Thanks a lot to you..! Your slogans are very helpful to all….!
We glad you like our content, thank you for appreciation and keep visiting hindi yatra.
Hame yah bahut accha lagta hai nare
Dhanyawad Vijay Kumar verma, Hame khushi hui aap ko Slogan pasnad aaye.
Paani peene se pahale soche ,kya apanokeliye aur paani hai kya?
This is the feeling I got after reading the slogans
Nice Thing Ghanta Nirmala and thank you for appreciation.
आपके लिखे हुए स्लोगन हमें और मेरे परिवार बालो को बहुत अच्छे लगे है मैं और मेरे परिवार बाले इनका पालन करेंगे मेरी और मेरे परिवार बालो की ओर से दिल से धन्यवाद यह मेरा नं. 9569471323
पानी को बचायो ,खुशहाल जीवन पायो
पानी नहीं बचाओगे तो एक दिन प्यासे ही मर जाओगे
बहुत ही अच्छा स्लोगन लिखा है मिनाक्षी आपने, धन्यवाद
Nice super amazing
Thank you Lokendra chouhan for appreciation.
wow what a slogans yaar super iam crying when I read this slogans superb. ……..
Thank you Sofia Fatima for appreciation, keep visiting hindiyatra.
great slogans!!helped me a lot. my project got fullfilled
Thank you for Appreciation Balraj singh padda
great slogans!!helped me a lot.