Slogan on Cleanliness in Hindi – स्वच्छता पर 51 नारे

🔥 Join Telegram groupJoin Now

दोस्तों आज हमने Slogan on Cleanliness in Hindi पर लिखे हैं Swachh Bharat पर सर्वश्रेष्ठ नारे आपके साथ शेयर करने जा रहे है. स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन की सहायता से हम बाहर देश के सभी लोगों को स्वच्छता के बारे में बता सकते है. यह स्लोगन प्रत्येक कक्षा और कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा में लिख सकते हैं.

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान चालू किया गया था जिसके अंतर्गत पूरे देश में शौचालय बनाए जाने थे और सभी को स्वच्छता के प्रति सचेत करना था. दोस्तों स्वच्छता बहुत ही जरूरी होती है अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तो स्वस्थ भी नहीं रहेंगे.

इसलिए मैं जहां भी गंदगी दिखाई दे वहां की सफाई करनी चाहिए और देश में कहीं पर भी कूड़ा करकट नहीं फैलाना चाहिए हमेशा पूरे कूड़े को कूड़ेदान में ही डालना चाहिए.

सभी लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैले इसलिए हमने यह Slogan on Cleanliness in Hindiआपके लिए लिखे हैं ताकि आप उनकी सहायता से सभी लोगों को जागरुक कर सकें.

Slogan on Cleanliness in Hindi

Best Slogan on Cleanliness in Hindi

Slogan 1 :- स्वच्छ और स्वस्थ होगा, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया

Slogan 2 :- बच्चा बच्चा करे यही पुकार, स्वच्छ और सुंदर हो देश हमारा

Slogan 3 :- जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, हमें स्वच्छता को अपनाना

यह भी पढ़ें – दिवाली पर स्लोगन – Slogan on Diwali in Hindi

Slogan 4 :- हम सब का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो देश हमारा

Slogan 5 :- आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना-कोना साफ करें

Slogan 6 :- गंदगी हटाओ, स्वच्छ एवं सुंदर भारत देश बनाओ

Slogan 7 :- आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ

Slogan 8 :- सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई

Saaf ho Sundar ho aisa mera bharat desh ho

Slogan 9 :- साफ हो सुंदर हो, ऐसा मेरा भारत देश हो

Slogan 10 :- स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है, स्वास्थ्य है तो समृद्धि है

Slogan 11 :- बिलखती है धरती, बचालो मुझे, स्वच्छ और सुंदर बना दो मुझे

Slogan 12 :- कदम से कदम मिलाए जा, भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाए जा

Slogan 13 :- जो स्वच्छता को नहीं अपनाएगा, वो बीमारियों का घर बन जाएगा

Slogan 14 :- जब तक कूड़ादान रहेगा, गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा

Slogan 15 :- स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ

Slogan 16 :- साफ सफाई से जोड़ लो नाता, नहीं तो होगा बहुत बड़ा घाटा

Slogan 17 :- नहीं चलेगा नहीं चलेगा, गंदगी का ढेर अब नहीं रहेगा, स्वच्छ और सुंदर देश रहेगा

Slogan 18 :- गंदगी को ना कहें, स्वच्छता को हां कहे

Swachh bharat swasth bharat shreshtha bharat

Slogans on Swachh Bharat in Hindi

Slogan 19 :- स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत

Slogan 20 :- हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है

Slogan 21 :- अबकी बार, साफ और सुथरा हिंदुस्तान

Slogan 22 :- गर्व से कहो हम स्वच्छ और सुंदर देश के वासी है, हम भारतवासी है

Slogan 23 :- स्वच्छ और सुंदर देश बनाओ, विदेशों में नई पहचान बनाओ

Slogan 24 :- हम सबको यह बतलाना है, साफ-सफाई को अपनाना है

Slogan 25 :- जितना साफ सफाई का ध्यान रखो, उतना साफ सफाई का ध्यान रखो

Slogan 26 :- नित नया काम करें, साफ सफाई का काम करें

Slogan 27 :- साफ सफाई का जहां होता निवास, वहां नहीं होता बीमारियों का प्रवेश

Slogan 28 :- आओ एक काम करें, साफ सफाई का काम करें, देश का उत्थान करें

Bimariyo ka bhoot bhagao, Swachata ka mantra apnao

Swachata Abhiyan Slogan in hindi

Slogan 29 :- बीमारियों का भूत भगाओ, स्वच्छता का मंत्र अपनाओ

Slogan 30 :- एक दो तीन चार, गंदगी भगाओ, देश को स्वच्छ बनाओ

Slogan 31 :- हो गई है गंदगी की अति, बढाओ साफ-सफाई की गति

Slogan 32 :- आओ भारत के हर एक कोने को रंग दे, स्वच्छता के रंग से रंग दे

Slogan 33 :- सोच बदलो, स्वच्छ रहो, देश बदलो

Slogan 34 :- जब स्वच्छ होगा देश हमारा, तो हर तरफ खुशहाली होगी

Slogan 35 :- सबसे बड़ी सेवा, रखो भारत का हर कोना साफ और सुंदर

Slogan 36 :- आओ मिलकर कसम खाएं, गंदगी हटाए, देश को स्वच्छ बनाएं

Slogan 37 :- सुनो गौर से भारतवासियों, गंदगी को दूर भगाओ, देश को स्वस्थ बनाओ

Slogan 38 :- सफाई अपनाए, बीमारियां भगाएं

kudedan ka upyog kare desh ko saaf rakhne me sahyog de

Cleanliness Slogan in Hindi

Slogan 39 :- कूड़ादान का उपयोग करें, देश को साफ करने में अपना योगदान दें

Slogan 40 :- मैंने अपना कर्तव्य निभाया, साफ-सफाई को अपनाया

Slogan 41 :- जहां नहीं होगी साफ-सफाई, वहां नहीं होगी मां लक्ष्मी की कृपा

Slogan 42 :- भारत की शान बढ़ाओ, हर एक गली मोहल्ले को साफ सुथरा बनाओ

Slogan 43 :- देश का स्वाभिमान लोटाओ, देश को स्वच्छ बनाओ

Slogan 44 :- क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी

Slogan 45 :- अब ना होगी बीमारियों का वार, उठाओ स्वच्छता का हाथियार

Slogan 46 :- आओ ऐसा काम करें, देश की शान हो ऊंची, देश के हर कोने में साफ-सफाई का काम करें

Slogan 47 :- अब नहीं चलेगी कूड़ागर्दी, कूड़ादान का उपयोग करें

Slogan 48 :- बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना

Bapu ka ek hi sapna swachh or sundar ho bharat apana

Slogan 49 :- देश का गौरव बढ़ाओ साफ सफाई में हाथ बटाओ

Slogan 50 :- स्वच्छता को अपनाएं, देश का सम्मान बढ़ाएं

Slogan 51 :- स्वच्छता का दीप जलाएं, पूरे देश में उजियारा फैलाएं

यह भी पढ़ें –

स्वच्छ भारत अभियान निबंध Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi

शिक्षा पर स्लोगन – Slogans on Education in Hindi

जल संरक्षण पर स्लोगन – Slogan on Save Water in Hindi

दोस्तों आप को  Slogan on Cleanliness in Hindi अच्छे लगे हो तो हमे कमेन्ट कर के बताये और कोई सुधार की आवश्कता हो तो बताए, साथ ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर भी करे। धन्यवाद

57 thoughts on “Slogan on Cleanliness in Hindi – स्वच्छता पर 51 नारे”

  1. हम कहीं पर भी जाते हैं कचरा उठाते हैं हमें भारत को बिल्कुल साफ रखना है

    Reply
  2. मैंने अपना कर्तव्य निभाया

    शौचालाये को अपनाया

    Reply
  3. जब हम खुले मे शौच नहीं करने जाएगे

    तभी अच्छे नागरिक कहलाएगे

    Reply
  4. सारे रोगों की एक ही नाश स्वच्छता पर करें विश्वास

    Reply
  5. स्वच्छता को हाँ कहोगे ।
    तभी बीमारियों से दूर रहोगे ।।

    Reply
    • हरिओम वैष्णव आप ने बहुत अच्छा स्लोगन लिखा है, ऐसे ही वेबसाइट पर आते रहे धन्यवाद.

      Reply
  6. Very nice sir ji swachh bharat swasthh Bharat

    Reply
  7. सारे रोगों की एक ही नाश,
    स्वच्छता पर करे विश्वास
    NSS बस्तर

    Reply
    • Bhavnath Baghel ji, आप ने बहुत अच्छे नारों का सुझाव दिया है। हम जल्द ही इनको अपनी पोस्ट में सम्मलित करेंगे, हिंदीयात्रा पर आने के लिए का बहुत बहुत धन्यवाद।

      Reply
  8. सभी रोगों की एक ही दवाई,
    घर में रखों साफ सफाई…
    NSS स्वंय सेवक
    बस्तर , छत्तीसगढ़

    Reply
    • Rajesh runwal आप ने अच्छा स्लोगन लिखा है, ऐसे ही वेबसाइट पर आते रहे, धन्यवाद

      Reply
  9. जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, हमें माँ गंगा कि अविरलता और निर्मलता को बचाना है ।

    Reply
    • धन्यवाद Er. Navanit Singh, आप ने बहुत अच्छा स्लोगन लिखा है. ऐसे वेबसाइट पर आकर हमारा होंसला बढ़ाते रहे

      Reply
  10. Nice to read all the slogans
    Awareness is growing rapidly
    about the cleanliness
    Sure we shall contribute towards
    this swatch Bharat abhiyan
    Col Surendra Sharma

    Reply
  11. इंदौर को नंबर 1 लायेगे
    स्वच्छता की हैट्रिक लगायेगे
    (हैट्रिक हैट्रिक लगायेगे)

    Reply
    • शैलेन्द्र सोनारे आप ने बहुत अच्छा स्लोगन लिखा है, हमारा प्रोत्साहन करने के लिए धन्यवाद

      Reply
  12. अब ना सहेंगे बीमारियों का अत्याचार
    आओ उठाएं स्वच्छता का हथियार

    Reply
    • धन्यवाद Ramendra Singh आप के सहयोग के लिए, आप स्वच्छता पर पर अच्छा नारा लिखा है.

      Reply
  13. Slogan 4-हम सब का एक ही सपना,स्वच्छ और सुंदर देश हो अपना। ये ज्यादा अच्छा लगेगा।

    Reply

Leave a Comment