दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान –  RD पर ब्याज बढ़ाया, जाने कितनी ब्याज दर बढ़ी

🔥 Join Telegram groupJoin Now

RD Interest Rates : मोदी सरकार ने दिवाली से पहले ही लोगों को तोहफे बांटना शुरू कर दिया है। दिवाली से पहले मोदी सरकार ने RD करने वालों के लिए  ब्याज दर बढ़ा दी है। अब आपको आपकी बचत पर ज्यादा ब्याज मिलेगा।

दरअसल मोदी सरकार ने दिवाली से पहले बचत करने वाले अमीर हो या गरीब दोनों ही प्रकार के लोगों  को फायदा पहुंचाने के लिए RD की ब्याज दर बढ़ा दी है।

RD Interest Rates : दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा

मोदी सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए पांच साल की पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (RD) पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब 5 साल के लिए Recurring Deposit (RD) पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है।

दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान -  RD पर ब्याज बढ़ाया, जाने कितनी ब्याज दर बढ़ी

इसका मतलब यह हुआ कि अब अगर आप 5 साल या 5 साल से अधिक के लिए RD करवाते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा।

 यह सूचना वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई है जिसमें स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small savings scheme interest rate) की घोषणा कर दी है।

इस घोषणा के अंतर्गत अब 5 साल से ज्यादा Recurring Deposit (RD) करने पर 6.5 फ़ीसदी की जगह 6.7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

जबकि सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में  के ब्याज दर में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

कब से लागू होगा यह नियम

यह ब्याज दरें 1 अक्टूबर से ही लागू हो जाएगी इसलिए बिना कोई देरी केRD करवाना ना भूले. बचत खातों पर 4 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी। यह उन लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है जो की अपनी बचत पर ज्यादा ब्याज दर कमाना चाहते है।

 मोदी सरकार का यह फैसला काफी लोगों को पसंद आ रहा है क्योंकि इसमें ज्यादातर गरीब तबके के लोगों को ज्यादा फायदा हुआ है।

अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स  इन पर इस प्रकार से ब्याज दर मिलेगी

पोस्ट ऑफिस आरडी 6.7%
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम7.4%
किसान विकास पत्र 7.5%
पीपीएफ7.1%
सुकन्या समृद्धि योजना8%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट7.7%
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम8.2%

Post Office Recurring Deposit Interest Rates

यदि आपकी मंथली बचत बहुत कम होती है तो आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट योजना में अपना खाता खुलवाकर पैसा जमा कर सकते हैं क्योंकि यहां पर ₹100 से लेकर ₹10 तक के गुणकों में किसी भी राशि  के साथ खाता खोला जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस एसबीआई बैंक  ब्याज दर से भी तुलना करें तो भी उससे भी ज्यादा ब्याज देता है एसबीआई की ब्याज दर 6.5  प्रतिशत है और पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर 6.7% है इसलिए आपको पोस्ट ऑफिस में ही RD करवानी चाहिए।

Leave a Comment