Quality Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने क्वालिटी स्लोगन्स लिखे है। अगर किसी उद्योग की वस्तु की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो चाहे वह कितना भी प्रचार-प्रसार कर ले लेकिन उनकी वस्तु की बिक्री नहीं हो पाएगी।
हो सकता है शुरुआत में प्रचार के दम पर कुछ बिक्री हो जाए लेकिन जब ग्राहक वस्तु से संतुष्ट नहीं होगा तो वह बाद में कभी भी आपकी वस्तु नहीं लेगा और अन्य अपने जानने वालों को भी वह वस्तु लेने से मना करेगा।
दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने गुणवत्ता पर सबसे अच्छे स्लोगन लिखे है जिनसे आप और आपके कर्मचारी मोटिवेट हो जाएंगे और अपने कार्य और वस्तुओं में गुणवत्ता को बढ़ावा देंगे।

विषय-सूची
Famous Quality Slogans in Hindi
(1)
जो होता है गुणवत्ता में श्रेष्ठ वही होता है सर्वश्रेष्ठ।
(2)
बिना गुणवत्ता सब कुछ बेकार है।
(3)
गुणवत्ता का एक ही आधार सुरक्षा से कोई ना हो खिलवाड़।
(4)
अच्छी वस्तु चाहिए तो गुणवत्ता को महत्व दीजिए।
(5)
ग्राहकों का साथ चाहिए तो गुणवत्ता को आधार बनाएं।
(6)
क्वालिटी से समझौता मतलब ग्राहक से मुंह मोड़ ना।
(7)
क्वालिटी मतलब सुरक्षा का एहसास।
(8)

क्वालिटी सर्किल है जहां सुरक्षा और खुशहाली है वहां।
(9)
क्वालिटी है तो व्यापार है।
(10)
जो गुणवत्ता में बढ़ाएगा वही आगे जाएगा।
(11)
गुणवत्ता मतलब सोचे, समझे और परखे फिर इस्तेमाल करें।
(12)
गुणवत्ता से साझेदारी मतलब ग्राहकों से ईमानदारी।
(13)
क्वालिटी चक्र मतलब सुरक्षा की पहचान।
(14)
जहां गुणवत्ता वही होगा ग्राहक।
Gunvatta Par Slogan
(15)

जहां क्वालिटी होगी वही सुरक्षा की गारंटी होगी।
(16)
व्यापार को बढ़ाना है तो क्वालिटी सर्किल को अपनाना है।
(17)
जो देगा क्वालिटी को महत्व, बाजार देगा उसको ही महत्व।
(18)
आपका अच्छा स्वास्थ्य हमारी गुणवत्ता।
(19)
क्वालिटी से समझौता मतलब जीवन से समझौता।
(20)
जहां अच्छी क्वालिटी होगी वही अच्छा व्यापार होगा।
(21)
क्वालिटी की वस्तु एक बार, बेकार की वस्तु बार-बार।
(22)

गुणवत्ता उत्तम तो व्यापार हो अति उत्तम।
(23)
क्वालिटी में सुधार मतलब व्यापार में बहार।
(24)
करना है बहुत व्यापार पर पहले हो क्वालिटी पर ध्यान।
(25)
अच्छी क्वालिटी मतलब, अधिक उत्पादन अच्छा व्यापार।
(26)
जो करे अपने परिवार से प्यार वो क्वालिटी से ना करे कभी इंकार।
(27)
गुणवत्ता का चयन मतलब, जिंदगी भर का सुख।
(28)
अच्छे स्वास्थ्य की निशानी गुणवत्ता की मेहरबानी।
(29)

छोटे-छोटे सुधार ही अच्छी गुणवत्ता की ओर ले जाते है।
Quality Par Best Slogan
(30)
क्वालिटी से रिश्ता मतलब ग्राहक से जीवन भर का रिश्ता।
(31)
जो गुणवत्ता को अपनाएगा वही बाजार का राजा बन जाएगा।
(32)
भविष्य में वही व्यापार चलाएगा जो गुणवत्ता को अपनाएगा।
(33)
हम शब्दों में ही नहीं वस्तु में भी गुणवत्ता रहते है।
(34)
अपने कार्य की गुणवत्ता बढ़ाइए जीवन की गुणवत्ता अपने आप बढ़ जाएगी।
(35)
हमारी गुणवत्ता ही है हमारी वस्तु की पहचान।
(36)
जहां क्वालिटी पर ध्यान, वहीं ग्राहकों का होगा विशेष ध्यान।
(37)
क्वालिटी ही है उद्योग की शान और ग्राहक के चेहरे की मुस्कान।
(38)
शंका का एक ही समाधान बस क्वालिटी पर हो ध्यान।
(39)
जिसको है ग्राहक से प्यार वो कभी नहीं करेगा गुणवत्ता से इनकार।
(40)
गुणवत्ता ही व्यापार की नींव है।
(41)
बेकार की वस्तु एक पल भी ना चले, क्वालिटी की वस्तु सालों साल चले।
यह भी पढ़ें –
तम्बाकू छोड़ो पर स्लोगन – Anti Tobacco Slogans in Hindi
यातायात सुरक्षा पर स्लोगन – Road Safety Slogan in Hindi
स्वास्थ्य पर नारे – Slogan on Health in Hindi
20+ Electrical Safety Slogan in Hindi – बिजली सुरक्षा पर स्लोगन
20+ Fire Safety Slogan in Hindi – आग सुरक्षा पर स्लोगन
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Quality Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपके पास भी स्वयं के लिखे हुए क्वालिटी पर स्लोगन है तो नीचे कमेंट में लिखें हम इस पोस्ट में उन्हें शामिल कर लेंगे.
quality is like good health and wealth .
गुणवत्ता वही जो कार्य को सुगमता के साथ अधिक समय तक चले।
क्वालिटी है तो जीवन जीना आसान है क्वालिटी नहीं तो कुछ नहीं है
Bahut acchi quality aur bahut achcha slogan
Thank you Rohtash singh
IF QUALITY IS THERE THEN SUCCESS WILL DEFINITELY COME
क्वालिटी का अर्थ, कुछ भी ना हो व्यर्थ
Kongsbarg Automotive ke bare me Kya Likhe
जिसने पकड़ी गुणवत्ता की डोर ओ बाढ़ चला प्रगति की ओर
aap ne bahut accha likha hai जितेश कुमार पांडे