Paisa Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने पैसे पर शायरी लिखी है। पैसा जीवन में बहुत जरूरी है लेकिन कलयुग में पैसा ही सब कुछ हो गया है आजकल रिश्ते भी वही निभाए जाते हैं जहां पर पैसा दिखता है।
पैसे के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं वह रिश्ते नाते सब कुछ भूल जाते हैं और पैसे की चमक के पीछे दौड़ते रहते है। पैसे पर शायरी लिखकर हमने इसी बात को समझाने की कोशिश की है कि पैसा जरूरी है लेकिन पैसे के अलावा भी दुनिया है जिसको हमने देखना बंद कर दिया है।
विषय-सूची
Paisa Shayari status in Hindi

जिसके पास पैसा होता है
उनके सब करीब होते है,
उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं!
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ,
सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।
कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं।
मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए…
पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्चा ना करो कि,
पैसा खर्च करने के लिए वक़्त ही ना मिले…
दूर रहने वालों को भी संग कर देता है,
जब पैसा बोलता है सबकी बोलती बंद कर देता है।
कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं,
कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं।
Rishte Paisa Shayri

रिश्ते प्यार से नहीं
पैसे देख कर
निभाए जा रहे हैं…😞
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है
पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता है
ये जो आज पैसा है दौलत है,
सब माँ-बाप की ही बदौलत है।
बेटा जब बैंक में बैलेंस होता है ना
लाइफ अपने आप बैलेंस्ड लगने लगती है
पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है,
जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है.
पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है,
इंसान रिश्ता, दोस्ती, प्यार सब भूल जाता है।
पैसा वो बोली है
जो बहरों को भी समझ आती है
Money Shayari

लिखने वाले ने तो लिख दिया,
दौलत साथ नहीं जाएगी
लेकिन ये नहीं लिखा कि
जीते जी बहुत काम आएगी…
समझने में ज़माने लग गए,
दोस्त का साथ छूट गया जब कमाने लग गए।
ये दुनिया एक दूकान है जहाँ हर
तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है।
इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब…..
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं
एक बात तो पता लग गई
प्यार तो रहना ही कहां था
पैसा ना हो तो ज्यादा दिन
दोस्त भी साथ नहीं रहते
खुद को इतना काबिल बना लो ना की आपको पैसे के पीछे ना भागो!
बल्कि पैसा आपके पीछे भागे!
अब लोगो का क्या है।
ये तो कुछ भी बोलते है।।
माना जरूरी है अब पैसा।
पर अब ये हर चीज पैसे से तौलते है।।
Paise ke Upar Shayari

टूट जाता हैं ग़रीबी में वो रिश्ता जो खाश होता हैं,
हजारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता हैं…
जो ठोकरों में जहाँ रखते है,
वो जेब में पैसा कहाँ रखते है…!!
कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में,
इंसान और इंसानियत को बिकते देखा है मैंने बाज़ारों में।
जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं,
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं…
दरवाजें बड़े करवाने है, मुझे अपने आशियाने के…
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से
पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर नींद नही
पैसा भोजन दे सकता हैं पर भूख नही
खूब सारा पैसा कमाना है क्योंकि
पैसे को ही भगवान मानता ये जमाना है
जब से मैं खुद कमाने लगा
तो एक एक पैसे का कीमत समझ आने लगा
Paise Par Shayari

भाई ने भाई को और,
बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया,
इतना बड़ा हो गया ये पैसा,
की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया
कोई भी चीज अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शौक अपने आप कम हो जाएंगे।
😊😊
ये जो पैसों के लिए किसी को भी छोड़ देते हैं
याद रखना दोस्त पैसा किसी का नहीं होता।
जरूरतें कम कर लो जितना भी पैसा कमाओगे अधिक होगा
जरूरतें अधिक कर लो जितना भी पैसा कमाओगे कम होगा
कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,
न जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं…!!
ना पैसा लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता हैं…
सब ठीक था हमारे बीच
मगर पैसा बीच मे आ गया
हस्ता खेलता रिश्ता ये पैसा खा गया
पैसा हर समस्या का इलाज है
क्योंकि पैसा पूरी दुनिया पर करता राज है
आपके पास पैसा है…
तो लोग पूछते है… कैसा हैं?
छोड़ो इन मतलबी लोगो को,
इनका स्वभाव ही ऐसा हैं…
खुद का घर बनाने के लिए खुद्दार हो गए,
अपना घर होते हुए भी किरायदार हो गए।
कोई दौलत पर नाज करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज करते हैं.

किसी को सच या झूठ नहीं दिखता,
पैसों के आगे किसी को कुछ नहीं दिखता।
लोग कहते है की पैसा बोलता है
मगर हमने कभी पैसे को बोलते नहीं देखा
हां कई लोगों को चुप करवाते देखा है
जब बात पैसे की हो तो सब हाँ में हाँ मिलाते हैं,
लोग इंसान से नहीं उसकी औकात से हाथ मिलाते हैं।
अमीर आदमी पैसें के लिए मरता हैं,
ग़रीब आदमी पैसें की वजह से मरता हैं!!
💵💵💵
कौन कहता हैं कि पैसा सब कुछ खरीद सकता हैं,
दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीदकर दिखाइये.
पैसा इसलिए भी जरूरी कमाना हो गया है
क्योंकि पैसे का ही दीवाना आज सारा ये जमाना हो गया है
पैसा तो सब को मिल ही जाता हैं,
मगर सच्चा प्यार सब को नही मिलता हैं..
जब लोग कहते है कि बात पैसे की नहीं है
तब बात पैसे की ही होती है
पागल हैं ये दीवाने…ये जानते ही नही,
सारी बुराईयों की जड़ ये पैसा हैं,
पैसा कमाने से ‘हरि’ को ऐतराज नही,
गर कमाया पैसा नाजायज नही
मैंने अपनो से ज्यादा गैरों पे भरोसा किया।
तकदीर का खेल तो देखो।
पैसों के चमक ने गैरों का असली रंग दिखा दिया।
बहोत आमीर होती हैं
ये शराब की बोतलें.
पैसा चाहे जो भी लग जाये
सारे गम खरीद लेती हैं!!
रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसान है.
ये वो दौर हैं ज़नाब
जहां ऐब छुप जाते हैं पैसा कमाने से…..
यह भी पढ़ें –
Time Management Tips In Hindi – समय का सही उपयोग कैसे करें
101+ मोटिवेशनल विचार – Motivational Quotes in Hindi
पति पत्नी के सुविचार – Pati Patni ke Rishte ke Suvichar
40+ विश्वास पर अनमोल विचार – Trust Quotes in Hindi
40+ अच्छी बातें | Achhi Bate in Hindi
पिता पर कोट्स – Father Quotes in Hindi
Irrfan Khan Quotes and Dialogues in Hindi – इरफान खान के विचार
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Paisa Shayari in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।