50+ हिंदी दिमागी पहेलियाँ – Paheliyan in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Paheliyan in Hindi : दोस्तों आज हमने हिंदी में पहेलियां लिखी है, अक्सर विद्यार्थी और अन्य लोग पहेलियों के माध्यम से एक दूसरे के दिमाग की तंदुरुस्ती का पता लगाते है. इन पहेलियों को पढ़कर आपके दिमाग की अच्छी खासी कसरत होने वाली है,

इन पहेलियों को आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को पूछ सकते है या फिर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर अपलोड करके अपने दोस्तों से इनका उत्तर पूछें.

Paheliyan in Hindi

Latest Paheliyan in Hindi for student

Best Paheliyan in Hindi


(1)

परत-परत पर जमा हुआ हूं,
इसे ज्ञान ही जान,
बस्ता खोलोगे तो इसको,
जाओगे तुम पहचान
उत्तर – किताब

(2)

एक लाठी की सुनो कहानी
भरा इसमें मीठा पानी
उत्तर – गन्ना

(3)

कल बनता धड़ के बिना
मल बनता सिरहिन
थोड़ा हूं पैर कटे तो
अक्षर केवल तीन
उत्तर – कमल

(4)

हमने देखा एक अजब बंदा
सूरज के सामने रहता ठंडा
धूप में जरा नहीं घबराता
देखे सूरज मुंह लटक जाता
उत्तर – सूरजमुखी

(5)

ऊंट की बैठक
हिरन की चाल
बोलो है कौन जानवर है
जिसके दुम न पाल
उत्तर – मेंढक

(6)

ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी
छुपा कर चलता है और औरतें दिखाकर चलती है
उत्तर – पर्स

(7)

hari thi bhari thi

हरी थी भरी थी,
दादाजी के बाग में
दुशाला ओढ़े खड़ी थी
उत्तर – भुट्टा

(8)

बीमार नहीं रहती
फिर भी खाती है गोली
बच्चे बूढ़े डर जाते
सुनकर इसकी बोली
उत्तर – बंदूक

(9)

दुनिया की सबसे ज्यादा
shocking सिटी कौन सी है
उत्तर – इलेक्ट्रिसिटी

(10)

हाथी घोड़ा ऊंट नहीं
खाए न दाना, घास
सदा ही धरती पर चले
होए ना कभी उदास
उत्तर – साइकिल

(11)

चार है रानियां
पर एक है राजा
रहते हरदम संग-संग
काम में उनका अपना सांझा
उत्तर – अंगूठा और अंगुलियां

(12)

सांपों से भरी एक पिटारी
सबके मुंह में भी चिंगारी
जोड़ो हाथ तो निकले घर से
फिर घर पर सिर दे पटके
उत्तर – माचिस

(13)

dimagi paheliyan

जब मैं कपड़े पहनता हूं,
तो आप कपड़े उतारते है
और जब मैं कपड़े उतारता हूं,
तब आप कपड़े पहनते है
बताओ मैं कौन हूं
उत्तर – हेंगर

(14)

हाल पानी का देखकर
बहुत दिमाग चकराए
पत्तों-पत्तों में भरा
चिड़िया प्यासी जाए
उत्तर – ओस

(15)

दिन, तिथि और त्योहार
सबको मैं बतलाता हूं
एक वर्ष के बाद में मैं
अपने आप मर जाता हूं।
बताओ मैं कौन हूं
उत्तर – कैलेंडर

(16)

एक पहेली सदा नवेली
जो बूझे जिंदा
जिंदा में से मुर्दा निकले
मुर्दा में से जिंदा
उत्तर – अंडा

(17)

काली है पर काग नहीं
लंबी है पर नाग नहीं
बल खाती है ढोर नहीं
बांधते है पर डोर नहीं
उत्तर – चोटी

(18)

एक महल बीस कोठरी
सब है फाटकदार
खुली तो दरवाजा
मिले ना राजा, ना पहरेदार
उत्तर – प्याज

Latest Paheliyan in Hindi

(19)

kala muh lal sarir - paheli

काला मुंह लाल शरीर
कागज को वह खाता
रोज शाम को पेट फाड़कर
कोई उन्हें ले जाता
उत्तर – लेटर बॉक्स

(20)

एक फूल है काले रंग का
सिर पर सदा सुहाए
तेज धूप में खिल-खिल जाता
छाया पड़े मुरझाये
उत्तर – छाता

(21)

पानी से निकला पेड़ एक
पात नहीं पर डाल अनेक
एक पेड़ की ठंडी छाया
नीचे कोई बैठ न पाया
उत्तर – फव्वारा

(22)

चौकी पर बैठी एक रानी,
सिर पर आग बदन में पानी
उत्तर – मोमबत्ती

(23)

तीन अक्षर का मेरा नाम
आदि कटे तो बने चार
अंत कटे तो मैं जानू
बोलो करके सोच विचार
उत्तर – अचार

(24)

हाथ पैर सब जुदा-जुदा
ऐसी सूरत दे खुदा
जब वह मूरत बन-ठन आवे
हाथ धरे तो राग सुनाएं
उत्तर – हुक्का

(25)

paheli

मैं तो हूं हरी-भरी
पर मेरे बच्चे काले
मुझको छोड़ रे पगले
आजा मेरे बच्चे खाले
उत्तर – इलायची

(26)

हाथी जैसी मस्त चाल,
गैंडे से भी मोटी खाल
सड़क बनने से पहले
उसी की देख लो चाल।
उत्तर – रोड रोलर

(27)

अंत कटे तो कौआ बन जाए
प्रथम कटे तो दूरी का माप
मध्य कटे तो कार्य बने
तीन अक्षर का उसका नाम
उत्तर – कागज

(28)

थल में पकड़े पैर तुम्हारे
जल में पकड़े हाथ
मुर्दा होकर भी रहता है
जिंदो के ही साथ
उत्तर – जूता

(29)

सीटी इसकी घर-घर बाजे,
खाना पके पल भर लागे.
मिलता सबको चावल-दाल,
बूझो तो यह सवाल
उत्तर – प्रेशर कुकर

(30)

दो सफेद प्लेट
दोनों में काले गुलाब जामुन
बताओ मेरा क्या नाम है
उत्तर – आंख

(31)

riddles in hindi with answers

ऐसी कौन सी चीज है जिसके
हाथ पैर नहीं पर चलता है
उत्तर – पैसा

(32)

न काशी, न काबा धाम
बिन जिसके हो चक्का जाम
पानी जैसी चीज है वह
झट से बताओ उसका नाम
उत्तर – पेट्रोल

(33)

शुरू कटे तो नमक बने
मध्य कटे तो कान
अंत कटे तो काना बने
जो न जाने उसका बाप शैतान
उत्तर – कानून

(34)

नया खजाना घर में आया
डब्बे में संसार समाया
नया करिश्मा बेजोड़ी का
नाम बताओ इस योगी का
उत्तर – टेलीविजन

(35)

तीन अक्षर का मेरा नाम
प्रथम कटे तो शस्त्र बनू
अंत कटे तो ज्वाला
मध्य कटे तो बनू में आन
बोलो क्या है मेरा नाम?
उत्तर – आंगन

(36)

na kbhi kisi se jhgda -paheliyan

ना कभी किया किसी से झगड़ा
ना करी कभी लड़ाई
फिर भी होती है रोज पिटाई
बताओ मैं कौन हूं
उत्तर – ढोलक

(37)

ऐसी कौन सी चीज है
जिसका गला है, लेकिन सिर नहीं
उत्तर – शर्ट

(38)

ऐसी कौन सी जगह है
जहां हर बार जाने पर एक व्यक्ति कम होता है
उत्तर – शमशान घाट

(39)

ऐसा कौन सा प्राणी है
जिसके हाथ पैर नहीं फिर भी चलता है
उत्तर – सांप

Paheli with Answer in Hindi

(40)

ऐसी कौन सी सब्जी है
जिसमे ताला और चाबी दोनों आते है
उत्तर – लोकी

(41)

वह क्या है जो आपके सोते ही गिर जाती है
और आपके उठते ही वह भी उठ जाती है
उत्तर – पलके

(42)

paheliyan with answer in hindi

तीन अक्षर का मेरा नाम
उल्टा सीधा एक समान
उत्तर – जहाज

(43)

वह कौन सा फल है जो कच्चा मीठा लगता है
और पकते ही खट्टा और कड़वा हो जाता है
उत्तर – अन्नानास

(44)

ना मुझे बिजली की जरूरत
ना मुझे इंजन की जरूरत
ना मुझे पेट्रोल की जरूरत
जल्दी-जल्दी पैर चलाओ
मंजिल पर अपनी पहुंच जाओ
उत्तर – साइकिल

(45)

मेरे रोशनी भी आपके साथ रहती हूं
मगर अंधेरे में नहीं बताओ मैं कौन हूं?
उत्तर – परछाई

(46)

मैं क्या है जिसका वजन कुछ भी नहीं है
लेकिन कोई उसको ज्यादा देर तक पकड़ कर नहीं रख सकता
उत्तर – सांस

(47)

वह क्या है जो आपसे कभी सवाल नहीं पूछता
फिर भी आप उसका जवाब देते हैं
उत्तर – फोन कॉल

(48)

baith naak par le angdai

बैठ नाक पर ले अंगड़ाई,
कानों पर है टांग फंसाई।
इसने आकर नजर बढ़ाई,
हो गई लो आसान पढ़ाई।।
उत्तर – चश्मा

(49)

वह कौन सी चीज है जिसके चार टांगे है
फिर भी वह चल नहीं सकता
उत्तर – टेबल, कुर्सी

(50)

वह क्या है जो मर्द में दो
और औरत में तीन होते है
उत्तर – अक्षर

(51)

फूल भी हूँ,
फल भी हूँ
और हूँ मिठाई,
तो बताओ क्या हूँ मैं भाई
उत्तर – गुलाबजामुन

(52)

बिना बिजली के मैं चलता
फ्रीज नहीं हूं फिर भी
पानी को ठंडा रखता
उत्तर – मटका

(53)

सात छेद है मुझमें
कोई फुक मारे तो
मै नई-नई धुन बजाओ
उत्तर – बांसुरी


यह भी पढ़ें –

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes in Hindi

भाई को जन्मदिन की बधाई – Birthday Wishes in Hindi for Brother

गणेश चतुर्थी पर निबंध – Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Paheliyan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

5 thoughts on “50+ हिंदी दिमागी पहेलियाँ – Paheliyan in Hindi”

Leave a Comment