New Born Baby Wishes in Hindi : दोस्तों आज हमने नवजात शिशु के लिए बधाई संदेश लिखे है, अक्सर हमारे घर परिवार है रिश्तेदारी में किसी ना किसी से यहां नए बच्चे का आगमन होता रहता है
और हम बच्चे के आगमन पर उनके माता-पिता और परिवार वालों को बधाई संदेश देना चाहते है लेकिन उन्हें क्या बधाई संदेश दे यह सोचना पड़ता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए बेटा-बेटी के पैदा होने पर बधाई संदेश शायरी और कोट्स लिखे है जिनको आप व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम की सहायता चाहिए शेयर कर सकते है।
Get Some Latest New Born Baby Wishes in Hindi
विषय-सूची
Best New Born Baby Wishes in Hindi
(1)
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु, समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!
नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाइयां।
(2)
आप के घर एक अनमोल नया बच्चा पैदा हुआ है !! बधाई हो
(3)
आपके नवजात बच्चे के साथ आपकी नई यात्रा के लिए बधाई।
(4)
आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे, बधाई हो !!
(5)
यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई, नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
(6)
परिवार में नन्हा सदस्य आने पर बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से बालक को ढेर सारा आशीर्वाद।
(7)
आपको नवरत्न प्राप्ति के लिए बहुत-बहुत बधाइयां।
(8)
आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है आपके घर माँ लक्ष्मी पधारी है बेटी के जन्म की शुभकामनाएं।
(9)
बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाइयां और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे।
(10)
पिता बनने के सौभाग्य दिवस की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
(11)
मां बनने के इस शुभ दिन की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
(12)
फूलों जैसी प्यारी और नटखट पुत्री प्राप्ति की आपको तहे दिल से शुभकामनाएं।
(13)
ढेर सारे आशीर्वाद के साथ बच्चे के अवतरण पर हमारी ओर से शुभकामनाएं।
(14)
भाई को पुत्र प्राप्ति की बधाई, भगवान नवजात बच्चे को आशीर्वाद दें।
(15)
पुत्र प्राप्ति के अवसर पर आपको ढेर सारी शुभेच्छा और बालक को मेरा ढेर सारा स्नेह
Wishes in Hindi For New Born Baby Girl
(16)
नन्ही सी परी आई है आपके घर लेकर खुशियों की डोर
इस सौभाग्य पूर्ण दिवस की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
(17)
आज दिन में उजाला कुछ ज्यादा है घर में आपके सौभाग्य लेकर बेटी आई है
बेटी की प्राप्ति के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
(18)
प्रेम का आंचल लेकर, खुशियों की चादर ओढ़ कर
आई है आपके घर एक नन्ही सी परी आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
(19)
नन्ही सी है, प्यारी सी है, खुशी ढेर सारी है
पुत्री के आगमन पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
(20)
सुबह-सुबह की लाली है, आपके घर में बेटी के जन्म की खुशहाली है
बधाई हो आपको इस शुभ दिन की जो आपके घर में बेटी आई है।
(21)
बधाई हो आपको, आपके घर बिटिया आई है
लेकर खुशियों का भाग, सौभाग्य का साथ।
(22)
लेकिन खुशियों की टोकरी, रिश्तों की पक्की प्यारी सी गुड़िया
बिटिया के आगमन पर आपको बहुत-बहुत बधाई।
(23)
नन्ही सी जान का स्वागत करो बांटकर मिठाई और खुशियां
घर में दीप जलाओ मां लक्ष्मी आई है, ढेर सारी बधाई।
शायरी फॉर बेबी बॉय इन हिंदी
(24)
हंसता हुआ, खेलता हुआ नव रत्न आया है
दुआ है रब से खुशियों से भर जाए आपकी झोली।
(25)
नन्हा मेहमान आया है, रिश्तो में बाहर लाया है
लेकर प्रभु का नाम, स्वागत करो मिठाई बांटकर।
(26)
हंसेगा, खिल खिलाएगा आपको अपने साथ नचाएगा
ये नन्हा मेहमान हर दिन आपको मम्मी-पापा कह के बुलाएगा।
(27)
देखो देखो छोटा सा, नन्हा सा, कृष्णा आया है
बड़ा होकर आपका ऊंचा नाम करेगा।
(28)
खेलो, खिलाओ और रोज घुमाओ अब इस नन्ही सी जान को
अच्छी परवरिश देकर ऊंचा मुकाम दिलाओ।
(29)
आपका बेटा जग में ऊंचा नाम करें
घर को खुशियों से भर दे।
यह भी पढ़ें –
Birthday Shayari for Lover in Hindi (Girlfriend Boyfriend)
फेयरवेल शायरी – Farewell Shayari in Hindi
शादी मुबारक शायरी – Shadi ki Shayari
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा New Born Baby Wishes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
congratulations Mama ji
अप्रतीम लिखा है sir आपने,
ऐसे ही लिखते रहे, धन्यववाद।
सराहना के लिए धन्यवाद ऐसे ही हिन्ढी यात्रा पर आते रहे