Motivational Quotes in Hindi : दोस्तों आज हमने मोटिवेशनल विचार लिखे है आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के लिए समय नहीं है,
और जीवन जीना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. इसके कारण कई बच्चे और युवा लोग निराश होकर बैठ जाते है.
उनकी निराशा को दूर करने के लिए हमने सबसे अच्छे Motivational Quotes 2020 लिखे है जिनको रोज पढ़कर वे नए साहस और ऊर्जा से भर जाएंगे.
Get Some Latest Motivational Quotes in Hindi
विषय-सूची
Best Motivational Quotes in Hindi
(1)
आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है,
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।
(2)
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।
(3)
हार के डर जाने से बेहतर है,
जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।
(4)
परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
(5)
जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने जरूरी नहीं है,
यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।
(6)
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।
(7)
अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि
सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।
यह भी पढ़ें – 200+ Aaj ka Suvichar in Hindi
(8)
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी पूरे जीवन भर साथ रहती है।
(9)
वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कस्तियाँ ज़िद्द पर होती है।
(10)
एक कदम आगे बढ़ाओ तो सही,
दूसरा अपने आप चल पड़ेगा।
(11)
कसौटीयाँ आपको प्रबल बनाती है, दुर्बल नहीं।
(12)
थोड़ा डूबूंगा, थोड़ा टूटुंगा लेकिन मैं फिर लौट आऊंगा,
ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा।
(13)
बेहतर दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
(14)
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।
यह भी पढ़ें – लाइफ कोट्स – Life Quotes In Hindi
(15)
आज जितना सह लोगे,
कल उतना पा भी लोगे।
(16)
जीवन में छोटे-छोटे सुधार ही
आपको तरक्की की ओर ले जाते है।
(17)
इर्ष्या करो लेकिन हराने के लिए नहीं, जीतने के लिए।
(18)
सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना और
रूठे को मनाना आता है।
(19)
लड़ाई लड़ने वाला ही विजय प्राप्त करता है,
दूर से देखने वाला तो सिर्फ तालियां ही बजा सकता है।
(20)
अपनी खराब आदतों पर विजय हासिल करना,
सफलता की ओर बढ़ाया गया सबसे बड़ा कदम होता है।
(21)
सफल होने के लिए साहस और विश्वास दोनों जरूरी है लेकिन
जीवन में खुश रहने के लिए अपनों के साथ रहना भी जरूरी है।
(22)
बोलने में विश्वास मत रखो,
कुछ करके दिखाने में विश्वास रखो।
(23)
विश्वास तब तक ठीक है जब तक खुद पर हो,
दूसरों पर विश्वास अक्सर टूट जाता है।
(24)
बंद तकदीर के ताले वही लोग खोलते है,
जिन्होंने अपने हुनर से चाबी बनाई होती है।
यह भी पढ़ें – 40+ विश्वास पर अनमोल विचार – Trust Quotes in Hindi
(25)
ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ,
अपने मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको।
(26)
विस्तार की संभावना वही होती है,
जहां कुछ कर गुजरने की चाह होती है।
(27)
अगर जिंदगी में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
(28)
सफलता नहीं मिल रही इसका मतलब ये नहीं कि लक्ष्य गलत है,
हो सकता है आपकी मेहनत ही गलत दिशा में हो।
(29)
मंजिल मिलेगी, तू चल तो सही
राहे बनेगी, तू कुछ कर तो सही।
(30)
आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी गलतियां होती है,
वही आपको जीवन भर कुछ नया सीखाती रहती है।
Latest Motivational Suvichar in Hindi
(31)
जिंदगी आसान नहीं होती आसान बनाना पड़ता है,
कुछ “अंदाज” से तो कुछ “नजर अंदाज” से।
(32)
इतने काबिल बन जाओ कि जो हाथ आप पर उठते थे,
वे हाथ अब आपके लिए तालियां बजाने के लिए उठे।
(33)
इसलिए न रुके कि आप थक गए है,
यह मानकर चलते रहे कि आपकी मंजिल बेहद करीब है।
(34)
जिंदगी इतनी बड़ी भी नहीं है कि ऐसे काम करने में खत्म कर दे,
जिसे आप नापसंद करते हो।
(35)
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास,
ही आपकी सफलता का आधार है।
(36)
अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है।
(37)
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद की सफलता पर ध्यान देना चाहिए।
(38)
सृजनशील व्यक्ति कुछ कर पाने की उम्मीद से प्रेरित होता है,
दूसरों को होड़ में हराने की उम्मीद से नहीं।
(39)
सूर्य और शौर्य को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती,
दोनों अपने आप चमक जाते है।
(40)
सफलता तब मिलेगी जब आप जो सोचते है,
जो कहते है और जो करते है उनमें सामंजस्य से हो।
(41)
असफलता के समय अगर आप धैर्य से काम लेते हो,
तो समझो आप ने सफलता का आधा रास्ता पार कर लिया है।
(42)
किसी सफल व्यक्ति तथा दूसरों के बीच में
मुख्य अंतर ताकत या ज्ञान का नहीं
बल्कि इच्छाशक्ति का होता है।
(43)
जो लोग आपकी खामोशी को नहीं समझ सकते,
वे आपके कहे शब्दों को भी नहीं समझ पाएंगे।
(44)
सफलता पाने कि एक ही आमोध औषधि है,
निरंतर कार्य करते जाओ, फल के बारे में चिंता मत करो।
यह भी पढ़ें – 70+ Best Motivational Thoughts in Hindi
(45)
पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे मत बनो जो दूसरों का रास्ता रोकता है।
(46)
ऐसे व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां एक समान होती है,
जिसका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर रहता है।
(47)
अपनी सोच को कैसे बेहतर बनाया जाए,
यह सीखने से ज्यादा बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता।
(48)
अपने आप को सफल और बेहतर इंसान बनाना चाहते हो तो,
दूसरों की खुशी से जलने की बजाएं, उनकी खुशी में खुश होना चाहिए।
(49)
आलोचना से बचने का बस एक ही उपाय है,
कुछ मत करो, कुछ मत कहो, कुछ मत बनो।
(50)
कल से बेहतर आज करना है इस सोच को अपनालो,
फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
(51)
अपने ऊपर विश्वास रखो जितना आप करते है,
उससे कहीं अधिक आप जानते है।
(52)
किसी और से कभी भी अधिक आशा ना रखें
नहीं तो आपको हर पल निराशा ही मिलेगी।
(53)
एक दिन में कुछ नहीं होता लेकिन लगातार प्रयासों से
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
(54)
जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हो तो
हमेशा सीखते रहो और सिखाते रहो।
(55)
धीरे-धीरे आगे बढ़ने से न डरे,
एक जगह खड़े रहने से डरे।
(56)
धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते रहे
क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ
पानी भी सड़ने लग जाता है।
(57)
अगर आपको किसी चुनौती से डर लगे तो
एक बार उसका सामना जरूर करना चाहिए।
(58)
जिसको अपने आप पर भरोसा होता है,
उसी को सफलता प्राप्त होती है।
(59)
हमारी समस्या का समाधान सिर्फ हमारे पास है,
दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव है।
(60)
अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार रहें फिर
आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।
प्रेरित करने वाले विचार
(61)
आपके विचार ही आपके भाग्य का निर्माण करेंगे।
(62)
अनुशासन – लक्ष्य और उपलब्धियों के बीच सेतु का कार्य करता है।
(63)
सफल होने के लिए आपकी सफलता की इच्छा,
विफलता के डर से बड़ी होनी चाहिए।
(64)
गिरते तो सब है लेकिन उठकर,
आगे बढ़ने वाले का ही नाम है।
(65)
ऐसे पेशे का चुनाव करें जो आपको दिलचस्प लगता हो।
यकीन मानिए आपको जिंदगी में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा,
(66)
सफल व्यक्ति वह होते है, जो बोलते कम है, सुनते ज्यादा है।
(67)
यदि आप में आत्मविश्वास नहीं है तो
आप हमेशा न जीतने का बहाना खोजते रहेंगे।
(68)
गर्म लोहा ही पिघलता है ठंडा तो टूट जाता है
इसलिए हमेशा निरंतर प्रयास करते रहे।
(69)
वक्त आपका है –
चाहे तो सोना बना लो,
चाहे सोने में गुजार दो।
(70)
जिंदगी में मुसीबतें चाय में मलाई की तरह होती है
सफल व्यक्ति वही है जो मलाई को हटाकर चाय पी जाए।
(71)
आपके जन्म से लेकर मृत्यु तक चुनौतियां साथ रहेंगी,
अब आपको तय करना है इनसे लड़ना है या फिर हार के बैठ जाना है।
(72)
किसी कार्य को करते समय अगर आपको लोग पागल कहे,
तो घबराएं नहीं क्योंकि पागलों की दुनिया बदलते है।
(73)
लोगों का काम है आपकी गलतियां ढूंढना है,
आपको तो बस उन गलतियों को सुधारना है।
(74)
अगर आपके रास्ते में चुनौतियां आ रही है तो
समझ जाओ आप दुनिया बदलने वाला कार्य कर रहे है।
यह भी पढ़ें – 150+ Thoughts in Hindi for Students
(75)
अगर आप जीवन भर गलतियां ही निकालते रहेंगे तो
आपको गलतियां सुधारने का अवसर ही नहीं मिलेगा।
(76)
अगर आप हमेशा दूसरों के प्रति कृतज्ञ रहते है तो
आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
(77)
जब भी आपके साथ कुछ अप्रत्याशित हो
तो ईश्वर को धन्यवाद देना कभी ना भूले।
(78)
दूसरों को बदलने की कोशिश करते रहने वाले,
जब तक स्वयं को नहीं बदलेंगे तब तक सफल नहीं हो सकते।
(79)
जब तक आप दूसरों के सपनों के गुलाम है,
तब तक आप अपने सपने पूरे नहीं कर सकते है।
(80)
चाहे पूरी दुनिया बदल जाए लेकिन आप नहीं बदलते
तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते है।
(81)
जो हमेशा परिणाम की चिंता करने में लगा रहता है,
वह कभी भी सफलता को नहीं पा सकता।
(82)
समस्या पैदा करने वाले मत बनो,
समस्याओं का समाधान करने वाले बनो।
(83)
हमेशा याद रखे जो जितना सफल होगा,
उसकी उतनी ही निंदा भी होगी।
(84)
कुछ लोग ठोकर खा कर बिखर जाते है,
और कुछ लोग ठोकर खा कर निखर जाते है।
(85)
अगर आप की सोच ही गरीबों वाली है,
तो आप अमीर बनने के सपने नहीं देख सकते।
(86)
इतिहास को याद रखने में विश्वास मत रखो,
इतिहास रचने में विश्वास करो।
(87)
कसौटी हमेशा आपकी प्रतिभा को निखारती है
इसलिए कभी भी कसौटी से डरना नहीं चाहिए।
(88)
इतने काबिल बनो कि तुम्हें हराने वाले
को कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े।
(89)
कश्तियां उनकी नहीं डूबती जिन की कश्तियों में छेद होता है,
कश्तियां तो उनकी डूबती है जिनके बाजुओं में दम नहीं होता।
(90)
Motivational Vichar in Hindi 2020
विकास और विनाश दोनों आपके हाथ में है।
(91)
जिसे पराजित होने का डर है,
उसकी हार निश्चित है।
(92)
असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।
(93)
मंजिल एक ही होती है,
बस पाने के तरीके बदल जाते है।
(94)
धीमा ही सही चलो तो सही,
मंजिल मिल ही जाएगी काबिल बनो तो सही।
(95)
जिंदगी के हर मोड़ से गुजर ना चाहिए,
क्या पता किस मोड़ पर मंजिल बैठी हो।
(96)
मंजिल को पाना मुश्किल जरूर होता है,
लेकिन नामुमकिन कभी नहीं होता है।
(97)
गलतियां करने में कोई बुराई नहीं है,
लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है।
(98)
मेहनत जरूर रंग लाती है और
जीवन में नए रंग खिलाती है।
(99)
किसी की उम्मीद बनो,
ना उम्मीद तो वे खुद भी होते है।
(100)
बिना करें भी तो पछताना है,
इससे अच्छा है कुछ करके पछताओ।
(101)
कुछ करने वाले कुछ पलों में सब कुछ कर जाते है,
कुछ लोग पूरी जिंदगी भर कुछ नहीं कर पाते।
(102)
आपका समय सीमित है इसलिए
दूसरों की जिंदगी में समय व्यर्थ ना करें।
(103)
तिनका-तिनका जुड़कर घोसला बनता है,
उसी प्रकार धीरे धीरे ही सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें –
50+ समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi
70+ Best Motivational Thoughts in Hindi – सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
150+ Thoughts in Hindi for Students
60+ Anmol Vachan in Hindi – अनमोल वचन
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Motivational Quotes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Kam umra mein Mila Sukh Insan ko kabhi samajhdar nahin banne deta. Orr kam umra mein Mila Dhokha Insan ko samajhdari ka ustaj banaa deta hai
sahi baat mayank ji
मेरा यह सुझाव है कि आप केटेगरी वाले और सुविचार बनाए उसमे सबको अच्छा रहेगा क्युकी जिसका जैसा विचार है वो उसको पसंद करेगी
चेतन जी हम जल्द ही लिखेंगे
Thank you sir for this post
Welcome Sonu sahu keep visiting Hindi yatra.
आज मै पहली बार पठा बहुत सिखने को मिला
मनोज से हमे ख़ुशी है की आप को कुछ अच्छा सीखने को मिला, ऐसे ही अच्छे विचार पढ़ने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे धन्यवाद.
जीवन मे हरेक आदमी को वक्त नहीं मिलता पढनेका
वैसे हि हरेक आदमी को लिखना नहीं आता सुबिचार
Mr laxman Datt, आप का हिंदी यात्रा पर स्वागत है, अच्छे विचार पढ़े क्योंकि अच्छे विचारों से अच्छी सोच का निर्माण होता है जो की एक असफल व्यक्ति को सफल बना देती है.
Nice post. Great work by author. Deserves appreciation.
Thank you Jai for appreciation.