5+ Mobile Khone ki Application in Hindi – मोबाइल चोरी की शिकायत

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Mobile Khone ki Application in Hindi दोस्तों आज हमने मोबाइल फोन चोरी होने की एप्लीकेशन लिखी है। आजकल सभी के पास मोबाइल फोन होता है लेकिन कभी किसी कारण बस हमारा ध्यान मोबाइल फोन पर नहीं होता है।

जिससे चोर मौका देखकर हमारे मोबाइल फोन चुरा लेता है या फिर हमारा मोबाइल कहीं पर गिर जाता है तो वह व्यक्ति हमें मोबाइल फोन वापस नहीं करता है।

वर्तमान में हमारे मोबाइल फोन में कई प्रकार की डिटेल्स होते हैं जैसे पर्सनल डीटेल्स, बैंक डाटा इत्यादि होते है जिसका इस्तेमाल किसी भी गलत कार्य को करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। (thana prabhari ko application in hindi)

Mobile Khone ki Application in Hindi

Mobile Chori ki Application in Hindi

इसलिए हमें मोबाइल फोन चोरी होते ही इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवा देनी चाहिए क्योंकि बुरी मानसिकता वाले लोग आपके मोबाइल से किसी को भी कॉल करके परेशान कर सकते हैं या फिर आपके बैंक खाते की डिटेल चुराकर पैसे निकाल सकते है।

Mobile Khone ki Application in Hindi – मोबाइल चोरी होने पर एप्लीकेशन


सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी निरिक्षक महोदय,
वैशाली नगर, नई दिल्ली (पुलिस स्टेशन का पता)

विषय :- मोबाइल फोन खोने के बाबत

महोदय,

निवेदन है कि मेरा नाम ………………………..(अपना पूरा नाम लिखें) है, मैं वार्ड नंबर 10 वैशाली नगर नई दिल्ली ( अपना पूरा पता लिखें) का निवासी हूं। मैं किसी जरूरी कार्य से बाजार में गया था वहां पर भीड़ भाड़ बहुत अधिक होने के कारण मुझे पता ही नहीं चला कि मेरा मोबाइल कब मेरी जेब से गिर गया।

जब मैं घर आया तो मुझे पता चला कि मेरा मोबाइल खो गया है मैंने अपने मोबाइल के नंबर पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ बता रहा है. मुझे लगता है कि मेरा मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति को मिल गया है जिसमें मोबाइल को स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया है.

उस मोबाइल में मेरे कुछ पर्सनल डाटा है और मेरी बैंक डिटेल्स भी है जोकि अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत उपयोग में ले जा सकते है।

इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें और मुझे एफ आई आर की प्रतिलिपि देने की कृपा करें जिससे में अपने पुराने नंबर की सिम को पुनः चालू करवा सकूं।

मेरे मोबाइल की जानकारी इस प्रकार है –

मोबाइल कंपनी – सैमसंग
मॉडल नंबर – m10
कलर – काला
IMEI नंबर – 38273823832
प्रथम सिम नंबर – 098xxxxxxxx
दूसरा सिम नंबर – 0987xxxxxxx

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस सन्दर्भ में एफ.आई.आर दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कृपा की जाये ।

सधन्यवाद

दिनांक

प्रार्थी

नाम :- (अपना नाम लिखे)
पता : (अपना पूरा पता लिखें)
मोबाइल नं. – (वर्तमान में चालू मोबाइल नंबर लिखें)

मोबाइल फोन चोरी की एप्लीकेशन / शिकायत – पत्र


सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी,
गाँधी नगर, जयपुर (पुलिस स्टेशन का पता)

विषय :- मोबाइल फोन चोरी होने की बाबत।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम दिलीप कुमार है मैं वार्ड नंबर 21, जयपुर का निवासी हूं। कल मैं शाम को जरूरी काम से ही बस द्वारा अजमेरी पुलिया तक गया था। बस में भीड़ भाड़ अधिक होने के कारण किसी व्यक्ति ने इसका फायदा उठाकर मेरी जेब से मेरा फोन चुरा लिया है।

जब मैंने मेरे मोबाइल पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ बता रहा है मुझे डर है कि वह व्यक्ति मेरे नंबर से कोई अपराधिक गतिविधि को अंजाम ना दे दे।

इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे फोन को जल्द से जल्द ढूंढने की कृपा करें और एफ आई आर दर्ज करके मुझे इसकी एक प्रतिलिपि प्रदान करें जिससे कि मैं खोए हुए मोबाइल की सिम को बंद करा कर पुणे उन्हीं नंबर से नई सिम प्राप्त कर सकूं।

मेरे मोबाइल फोन की जानकारी इस प्रकार है –

मोबाइल कंपनी – नोकिया
मोबाइल मॉडल – Nokia m1
कलर – सिल्वर
IMEI नंबर – 38273823832
मोबाइल नंबर – 098xxxxxxxx

मुझे आशा है कि आप जल्द से जल्द इसके लिए उचित कार्रवाई करेंगे और मुझे मेरा मोबाइल ढूंढ कर वापस प्रदान करेंगे।

धन्यवाद

दिनांक

प्रार्थी

नाम :- (अपना नाम लिखे)
पता : (अपना पूरा पता लिखें)
मोबाइल नं. – (वर्तमान में चालू मोबाइल नंबर लिखें)

मोबाइल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के फायदे –

  • पुलिस आपके मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगा देती है इसके बाद जब भी मोबाइल पुन: चालू किया जाता है तो पुलिस को पता लग जाता है और वह आपका मोबाइल संबंधित व्यक्ति से प्राप्त कर लेती है।
  • अगर आपके मोबाइल से कोई अपराधीक गतिविधि की जाती है तो आप इस से बच जाते है।
  • मोबाइल फोन की चोरी की रिपोर्ट लिखवा कर आप  पुराने नंबर को बंद करवा सकते हैं और उसी नंबर से नई सिम प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें –


FIR Application in Hindi – एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन

Leave Application for office in Hindi – ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Mobile Khone ki Application in Hindi आपको पसंद आयी होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

33 thoughts on “5+ Mobile Khone ki Application in Hindi – मोबाइल चोरी की शिकायत”

  1. मेरा मोबाइल चोरी हो गई है थाना में शिकायत कर दिया गया है जिसके लिए पोलिस ध्यान नहीं दे रहा है
    मेरा नम्बर 7891350871, 8290199344

    Reply
  2. मेरा मोबाइल चोरी हो गई है थाना में शिकायत कर दिया गया है जिसके लिए पोलिस ध्यान नहीं दे रहा है
    मेरा नम्बर 6267447139

    Reply
  3. Sir aaj mai Apne room me subh 5:15 min pr phone charg me LGA ke so rhe the kuchh Der me Mera ek dost subh 5:40 min pr room Ka get band krke bahar Nikla tha Mai aur Mera dusra dost so rhe the room , sirf 10 min ke andr room se phone chori ho Gaya , subh kuchh Der call lag rha tha fir kuchh Der ke bad switch off ho Gaya .
    New phone tha Mera 15 September 2022 ko liya tha
    NAME -Aditya Srivastava
    Mobile name- Samsung galaxy
    Modal- A23
    Live location- Gali number 44 near be Amit kirana store just front building yakubpur sector 86 Gautam Buddha Nagar. Noida up
    Pin – 201305

    Reply
  4. . Sar mera mobile chori ho gaya hai Hi Jal andar 8 number chauki ke area ke mobile ke sath ek lakh rupaye bhi Chori Hua Hai main iski Shikayat ke liye Ye Hosla Banaya Hai Lekin in May Main Nahin Shikayat kar Paya Kyunki kya pata Mile Ya Na Mile isiliye main online Shikayat karne ka Socha.
    Imei 869496047233937
    2nd imei 869496047233945
    Hamara phone number 6284304698 hai
    Maine sim nikal liya hai
    Please mai bihar ka hii yaha per kaam krta hu mere room se choori huaa hai kripya help koren please saath me hamara mama v rehta hai uska v beg le gya tha usme v 40000rupers tha

    Reply

Leave a Comment