अब आपकी कार चोरी नहीं होगी जिओ ने लांच किया JioMotive एक 4G डिवाइस

🔥 Join Telegram groupJoin Now

अगर आप एक कार ओनर है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जिओ ने JioMotive नाम की एक डिवाइस लॉन्च की है जिसको कार में लगाने के बाद आपको कर की पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर ही मिल जाएगी। साथ ही इसका सबसे बड़ा फीचर यह होगा कि आप की कार चोरी होने से बच जाएगी।

JioMotive एक 4G डिवाइस है जो की कार के OBD  पोर्ट में आसानी से लगाई जा सकती है। यह प्लग एन प्ले डिवाइस के रूप में आसानी से वर्क करता है। 

इसकी कीमत जिओ ने 11,999 रुपये  रखी है लेकिन फिलहाल यह है डिवाइस 58 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के ₹4999 रुपए की कीमत पर मिल रहा है। 

jio launches jio motive 4g gps tracker Price and features

JioMotive: क्या है फायदा

जियो मोटिव एक मल्टी पर्पस डिवाइस है जोकि कर की पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर उपलब्ध करवा देती है. इसमें व्हीकल की रियल टाइम लोकेशन, ड्राइविंग बिहेवियर के साथ साथ कई इनबिल्ट कामों का पता लगाने में मदद कर सकता है। 

इस डिवाइस से आप जियो के जहां पर भी हॉटस्पॉट है उनसे भी कनेक्ट करके वाई-फाई का लुफ्त उठा सकते है.

Jio Motive के खास फीचर्स

jio motive features

एंटी-थेफ्ट (Anti-Theft) – JioMotive के इनबिल्ट 3D जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर का उपयोग करती हैं।  यदि आपकी कर को कोई चोरी करने की कोशिश करता है तो यह तुरंत आपको आपके मोबाइल पर सूचना भेजता है।  इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि यदि ऑब्द पोर्ट से जियो मोटिव डिवाइस को हटाया जाता है या फिर छेड़छाड़ की जाती है तो भी आपको तुरंत सूचना दी जाती है।

एंटी-टो (Anti-tow) – JioThings ऐप सहायता से आप कर में एक समय सीमा लगा सकते हैं इसके बाद यदि उसे समय सीमा में यदि आपकी कर स्टार्ट होती है या फिर कहीं और टो करके कोई ले जाने की कोशिश करता है तो आपको तुरंत अलर्ट मिल जाता है।

हार्ड ड्राइविंग (Driving Behavior) – जियोमोटिव विश्लेषण आपको तेज गति, तेज ब्रेकिंग, तेज गति और अचानक मोड़ के प्रति सचेत करता है, जिससे सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा मिलता है। साथ ही, आप अपने ड्राइविंग पैटर्न को समझने और एक बेहतर ड्राइवर बनने के लिए अपनी पिछली यात्रा के इतिहास की समीक्षा कर सकते हैं।

आप इसे आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे आपने किसी रिश्तेदार को अपनी कार दी है और वह आपकी कार को बुरे तरीके से चला रहा है तो आपको तुरंत पता चल जाएगा।

जियो फेंसिंग (Geo Fencing) – अपने घर, कार्यालय, या अपने बच्चों के स्कूल जैसे विशिष्ट क्षेत्रों के आसपास परिधि स्थापित कर सकते हैं।  इसके बाद जब भी आपकी कार इन पूर्वनिर्धारित क्षेत्रों में प्रवेश करती है या बाहर निकलती है, तो आपको तत्काल सूचनाएं प्राप्त होंगी, जिससे आप वाहन की गतिविधियों के बारे में अपडेट रहेंगे।

व्हीकल हेल्थ (Vehicle Health Diagnostics) – आप अपने कार या वाहन की बैटरी वोल्टेज, वायु सेवन तापमान, इंजन लोड और कूलेंट तापमान की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। आप सैकड़ों डीटीसी कोड पर अलर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं, जो आपको अपनी कार की बेहतर देखभाल करने और रखरखाव लागत बचाने के लिए  मदद करता है।

कार वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट (Car Wi-fi Hotspot) – JioMotive की इन-कार वाई-फाई के साथ आता है। इसके अलावा, आप एक साथ 8 डिवाइस तक कनेक्ट कर सकते है।  जिससे कर में बैठे प्रत्येक सदस्य को वाईफाई दिया जा सकता है।

दुर्घटना अलर्ट (Accident Alerts) –  अगर आपकी कार कोई और चल रहा है और यदि उसे कार्ड से कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपको तुरंत इसका अलर्ट मिल जाएगा।

कैसे काम करेगा जिओ मोटिव डिवाइस 

इस डिवाइस का उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल में  गूगल प्ले स्टोर से  JioThings ऐप  इंस्टॉल करनी होगी इसके बाद आप इसकी सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

Jio Motive

जियो मोटिव डिवाइस सिर्फ जियो सिम कार्ड के साथ ही काम करेगी लेकिन मौजूदा जियो यूजर्स को एक्स्ट्रा जियो सिम की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वो अपने जियो स्मार्टफोन को जियो मोटिव के साथ अटैच कर सकते हैं।

JioMotive Plug-and-Play 4G GPS Tracker कहां से खरीदें

रिलायंस जियो के इस डिवाइस की कीमत 11,999 रुपये है लेकिन Reliance Digital की वेबसाइट पर इसको अभी 4999 की कीमत पर बेचा जा रहा है।

इसके अलावा इस ट्रैकर को खरीदने पर एक साल की मुफ्त मेंबरशिप भी दी जा रही । 1 साल के बाद प्रतिवर्ष के लिए 599 चार्ज किए जाएंगे।

Leave a Comment