दोस्तों आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि Jio ka number kaise nikale. दोस्तों यदि आपके पास जियो मोबाइल नेटवर्क की सिम है तो आपके लिए बहुत ही आसान तरीके से जियो सिम के नंबर देख सकते है।
यदि आप अपने जिओ सिम के मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो इस लेख में हम आपको आसान तरीकों से अपने मोबाइल नंबर देखने के तरीके बताएंगे।
उससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि जिओ कंपनी भारत में सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनी है। जिओ कंपनी ने मोबाइल नेटवर्क की सेवाएं 2016 से भारत में देनी प्रारंभ की थी।
इस कंपनी की सेवाएं इतनी सस्ती थी कि लोगों ने हाथों-हाथ इसकी सिम खरीदना शुरू कर दिया था इसीलिए आज कुछ वर्षों में ही यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।
विषय-सूची
Jio सिम का नंबर कैसे निकाले (Jio Ka Number Kaise Nikale)
आजकल की टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में मोबाइल नंबर भूलना आम बात है यदि आप भी अपने मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो इस समस्या का समाधान करने के लिए 7 तरीकों से फ्री में अपने मोबाइल नंबर जानने के तरीके बताएंगे।
आजकल Jio ने कई तरीकों से अपने मोबाइल नंबर पता करने के तरीके उपलब्ध करवा दिए है। jio की सिम नंबर निकालने के लिए आपको सबसे सरल तरीकों में USSD Code, Customer care को Call करके JIO APP इत्यादि की सहायता से आप अपने jio नंबर का पता कर सकते हैं।
हम आगे इस लेख में आपको jio नंबर जानने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे।
Jio ka Number Kaise Nikale USSD CODE
Jio sim के नंबर जानने का सबसे आसान तरीका USSD CODE है। USSD CODE की सहायता से आप फ्री में अपने नंबर जान सकते हैं।
इसके लिए आपको जिस स्मार्टफोन या मोबाइल में jio का सिम है उस मोबाइल से USSD CODE डायल करना होगा।
jio सिम नंबर जानने के लिए तीन चार प्रकार के यूएसएसडी कोड जारी कर रखे हैं जिनके लिस्ट हमने नीचे दी है।
- *1#
- *580#
ऊपर दिए गए USSD CODE का उपयोग कैसे करना है इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें-
सबसे पहले अपने फोन के Call Dialer में जाए।
*1# डायल करें और Call बटन दबाएं।
उसी समय आपका jio मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।
Myjio APP से jio ka sim number निकाले
Myjio ऐप जिओ कंपनी की तरफ से Official App है जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर के साथ साथ अन्य प्लान देख सकते है, रिचार्ज कर सकते हैं, और कितना इंटरनेट डाटा आप यूज़ करते हैं उसकी जानकारी भी इस ऐप में मिलती है।
आप गूगल प्ले स्टोर से Myjio APP डाउनलोड करके अपने नंबर देख सकते है।
Myjio APP से नंबर जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Myjio APP को Install करें।
2. APP Open करने के बाद रजिस्टर करें।
3. MYJIO APP Open करते ही बीच में आपको आपके मोबाइल नंबर और कौन सा प्लान चल रहा है इसकी जानकारी मिल जाएगी
Jio Customer Care पर Call करके अपने मोबाइल नंबर निकाले
आप जिओ कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं. Jio कस्टमर केयर पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं होता है।
- 198 पर कॉल डायल करें।
- अपनी भाषा का चुनाव करें।
- IVR निर्देशिका का पालन करें और ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने के लिए विकल्प चुनें।
- कस्टमर केयर से अपने मोबाइल नंबर पूछें, वह आपसे आपका नाम और एड्रेस पूछेगा इसकी सही सही जानकारी देते हैं
- इसके बाद वह आपका SIM Number आपको बता देंगे।
MissCall करके Jio Ka Number Kaise Check Kare?
एक और आसान तरीका अपने जियो सिम का नंबर निकालने का है मिस्ड कॉल करना। इसके लिए, आप 1299 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके बाद, आपको एक संदेश मिलेगा जिसमें आपका जियो नंबर दिया जाएगा।
इसके अलावा आप अपने किसी दोस्त के मोबाइल नंबर पर भी मिस कॉल दे सकते हैं और बाद में उनके मोबाइल पर अपने मोबाइल नंबर देख सकते हैं।
Mobile Setttings से Jio ka Mobile Number Kaise Nikale
मोबाइल सेटिंग से जिओ सिम नंबर निकालना बहुत ही आसान है इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना है-
सेटिंग में मोबाइल नंबर कैसे देखना है इसकी जानकारी नीचे दी गई है –
1. अब अपने मोबाइल का Settings को ओपन करे।
2. इसके बाद नीचे Sim Card & Mobile Network पर क्लिक करे।
3. यहां पर आपको अपनी दोनों सिम के मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।
SMS से Jio ki Sim ka Number निकालें
जियो का नंबर प्राप्त करने का और एक तरीका है। एसएमएस भेज कर भी आप अपने नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना है-
1. इसलिए आप सबसे पहले अपने मैसेज ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद नया संदेश लिखें
3. इस संदेश में कैपिटल अक्षरों में MYPLAN टाइप करें।
4. इस संदेश को 199 नंबर पर भेज दें
5. इसे भेजने के बाद, आपको एक उत्तर मिलेगा जिसमें आपका नंबर दिया जाएगा।
Telegram से Jio Sim ka Number Kaise Dekhe
आप अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके भी अपने मोबाइल नंबर जान सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।
1. इसके लिए आपको टेलीग्राम ऐप को खोलना है।
2. सबसे ऊपर Left SIDE में THREE Line ≡ दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।
3. उसके बाद आपका नाम और मोबाइल नंबर दिखाई देने लग जाएगा
टेलीग्राम से मोबाइल नंबर पता करने का दूसरा तरीका
यदि आपका टेलीग्राम पर अकाउंट नहीं है तो भी कोई फिक्र की बात नहीं है सिर्फ आपको टेलीग्राम एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
Telegram App डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन करें ओपन करते ही आपके मोबाइल नंबर लॉग इन करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएंगे।
यह भी पढ़ें –
BSNL का नंबर कैसे निकाले – BSNL ka Number Kaise Nikale
Vi का नंबर कैसे निकाले – Vi ka Number Kaise Nikale
AIRTEL का NUMBER कैसे पता करें ? Airtel ka number kaise nikale
FAQ
जियो का नंबर निकालने के लिए आप अपने फोन के डायलर में *1# डायल कर सकते हैं या MyJio एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
MyJio App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के लिए आपको Google Play Store या Apple App Store से इसे खोजना और इंस्टॉल करना होगा। App को इंस्टॉल करने के बाद, आप अपनी जियो सिम से लॉगिन कर सकते हैं और अपना नंबर देख सकते हैं।
दोस्तों इस लेख में हमने Jio ka number kaise nikale के हमने यहां पर विभिन्न तरीके बताएं हैं जिनसे आप अपने जियो सिम का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं।
याद रखें, जियो के साथ संबंधित सभी सेवाओं का उपयोग करने से पहले आपके पास आपकी सिम के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। आप अपने फोन के डायलर, MyJio एप्लिकेशन, वेबसाइट, या जियो कंट्रोल सेंटर का उपयोग करके अपने जियो सिम का नंबर जान सकते हैं।
अपने Jio Sim के नंबर को निकालने के बारे में आपको यह लेख कैसा लगा, हमें अपनी राय देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखें। आपके अन्य सवालों के लिए, हमें कमेंट्स के माध्यम से पूछें।
आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस जानकारी को साझा करना न भूलें ताकि वे भी अपने जियो सिम का नंबर आसानी से निकाल सकें।