BSNL का नंबर कैसे निकाले – BSNL ka Number Kaise Nikale

🔥 Join Telegram groupJoin Now

दोस्तों आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि BSNL ka Number Kaise Nikale. कई बार हम बीएसएनल की सिम खरीद लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद उसके नंबर भूल जाते है। 

उसके बाद हमें यह पता करना रहता है कि इस सिम के नंबर क्या है तो निश्चिंत रहिए हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी देंगे कि आप कैसे BSNL का सिम नंबर निकाल सकते है।  उसे पहले हम आपको बता दें कि बीएसएनल भारत का चौथा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर है।

BSNL का पूरा नाम भारतीय संचार निगम है यह कंपनी सरकार के अधीन कार्य करती है।  कुछ ही समय में  बीएसएनल द्वारा 4G की सेवाएं भी पूरे भारत भर में लांच कर दी जाएंगी।

BSNL SIM के रिचार्ज प्लान अन्य मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर से बहुत सस्ते होते हैं इसीलिए लोग इस कंपनी का सिम रखना पसंद करते है। भारत के दूरदराज वाले स्थानों पर अक्सर प्राइवेट कंपनियों के नेटवर्क नहीं आते हैं लेकिन BSNL के नेटवर्क बहुत अच्छे से आते है।

bsnl ka number kaise nikale

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले (BSNL Ka Number Kaise Nikale)

 यदि आप अपने BSNL सिम का नंबर भूल गए हैं तो आप आसानी से अपने BSNL सिम का नंबर पता कर सकते हैं। यदि आपके बीएसएनल सिम में रिचार्ज भी नहीं है तो भी आप  कुछ ही समय में अपने  मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

आजकल BSNL ने कई तरीकों से अपने मोबाइल नंबर पता करने  के तरीके उपलब्ध करवा दिए है।  BSNL की सिम नंबर निकालने के लिए आपको सबसे सरल तरीकों में USSD Code, Customer care को Call करके My BSNL APP  इत्यादि की सहायता से आप अपने BSNL नंबर का पता कर सकते हैं।

 हम आगे इस लेख में आपको बीएसएनल नंबर जानने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे।

USSD CODE से BSNL ka Number Nikale

बीएसएनल सिम के नंबर जानने का सबसे आसान तरीका USSD CODE है। USSD CODE की सहायता से आप बिना किसी खर्चे के अपने नंबर जान सकते हैं।

 इसके लिए आपको  जिस मोबाइल में BSNL का SIM है उस मोबाइल से USSD CODE डायल करना होगा।

बीएसएनएल कि सिम नंबर जानने के लिए  बीएसएनएल ने सभी राज्यों के लिए अलग-अलग यूएसएसडी कोड जारी किए हैं जिनके लिस्ट हमने नीचे दी है।

  • *1#
  • *222#
  • *888#
  • *555#
  • *785#

 ऊपर दिए गए USSD CODE का उपयोग कैसे करना है इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें-

1. सबसे पहले अपने फोन के Call Dialer में जाए।

bsnl number kaise nikale

2. *222# या *888# डायल करें और Call बटन दबाएं।

bsnl ka sim number kaise nikale

तत्काल, आपका BSNL मोबाइल नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

Text Message (एसएमएस)  भेजकर BSNL नंबर कैसे पता करे

बीएसएनल सिम के नंबर जानने का दूसरा तरीका टेक्स्ट मैसेज भेज कर अपने मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए  आपकी  BSNL SIM में बैलेंस होना आवश्यक है।

अपना बीएसएनएल नंबर जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

bsnl ka no kaise nikale sms se
  • अपने फोन पर मैसेजिंग ऐप खोलें।
  • एक नया संदेश तैयार करें।
  • MYSIM” टाइप करें और इसे 533330 पर भेजें।
  • जल्द ही, आपको बीएसएनएल मोबाइल नंबर के साथ एक जवाब मिलेगा।

My BSNL App से BSNL नंबर कैसे निकाले

बीएसएनल के सिम नंबर निकालने का तीसरा तरीका भी आसान है लेकिन इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

My BSNL App से नंबर जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

My BSNL App se bsnl number kaise nikale
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My BSNL App को Install करें।
  2. APP Open करने के बाद रजिस्टर करें।
  3. My Profile में जाकर अपना नम्बर देखे।

BSNL वेबसाइट से अपने मोबाइल नंबर देखें

बीएसएनल के नंबर जानने के लिए आप बेचने की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं यहां से भी आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर जान सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

1. अपना वेब ब्राउज़र खोलें और BSNL वेबसाइट (www.bsnl.co.in) पर जाएं।

2. “Selfcare” या “My Account” सेक्शन ढूंढें।

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले

3. अपने BSNL क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें या अगर आपके पास कोई खाता नहीं है तो नया खाता बनाएं।

bsnl ka no kaise jane

4. एक बार लॉगिन करने के बाद, डैशबोर्ड पर आपका मोबाइल नंबर  दिखाई देगा।

Customer Care पर Call करके BSNL का Number कैसे पता करें ?

यदि उपरोक्त तरीके किसी कारणवश काम नहीं कर रहे हैं, तो चिंता न करें! आप बीएसएनएल कस्टमर केयर पर कॉल करके फ्री में अपने मोबाइल नंबर जान सकते है। बीएसएनल कस्टमर केयर पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं होता है.

  1. 1503 (बीएसएनएल उपयोगकर्ताओं के लिए) या 1800-180-1503 (बीएसएनएल उपयोगकर्ता नहीं होने पर) डायल करें।
  2.  अपनी भाषा का चुनाव करें
  3. IVR निर्देशिका का पालन करें और ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने के लिए विकल्प चुनें।
  4. अपनी पहचान सत्यापित करें, और वे आपको आपका बीएसएनएल मोबाइल नंबर बता देंगे।

दूसरे मोबाइल पर Call करके BSNL Ka Number Kaise Check Kare?

BSNL सिम के मोबाइल नंबर पता करने  का यह सबसे आसान तरीका है इस तरीके में आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करना है  उस मोबाइल पर आपके मोबाइल नंबर दिखाई दे जाएंगे।

 लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना बहुत जरूरी है यदि आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो आप अपने घर के दूसरे  सदस्य से BSNL TalkTime Loan ले सकते हैं  और अन्य मोबाइल पर कॉल कर सकते है।

Recharge Plan का मैसेज देख कर BSNL नंबर पता करें

 अक्षर मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां आपके रिचार्ज प्लान खत्म  होने से पहले समय-समय पर मैसेज भेज कर सूचित करती रहती है इस मैसेज में आपके मोबाइल नंबर भी रहते हैं।

  1. इसलिए आप  सबसे पहले अपने मैसेज ऐप में जाकर Inbox Open करें।
  2. इसके बाद ऊपर सर्च में BSNL टाइप करें।
  3. इसके बाद जो भी मैसेज  रिचार्ज प्लान समाप्ति का दिखाई दे उसे खोलें।
  4. उसे खोलते ही आपके प्लान के बारे में  जानकारी दी गई होगी और उसके नीचे आपके मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।

BSNL Store  पर जाकर अपना मोबाइल नंबर पता करें

यदि ऊपर बताए गए तरीकों से भी आप अपने मोबाइल नंबर नहीं जान पा रहे हैं तो आप अपने शहर के BSNL Store पर जाकर भी अपने मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने पहचान दस्तावेज़ और सिम कार्ड के साथ नजदीकी BSNL स्टोर या सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं।

वहां कस्टमर सेवा कर्मचारी आपको आपके बीएसएनएल नंबर जानने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें –

Vi का नंबर कैसे निकाले – Vi ka Number Kaise Nikale

AIRTEL का NUMBER कैसे पता करें ? Airtel ka number kaise nikale

Jio ka Number Kaise Nikale : आसान और सरल तरीके 2023

FAQ

क्या मैं बिना सिम कार्ड के अपना BSNL नंबर पता कर सकता हूं?

नहीं, आपको अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर को पता करने के लिए एक चालू BSNL सिम कार्ड की आवश्यकता होती है।

USSD कोड या एसएमएस भेजने के लिए कोई शुल्क होता है क्या?

नहीं, एक्सेस करने के लिए USSD कोड और बीएसएनएल को नंबर जानकारी के लिए एसएमएस भेजना आमतौर पर बिलकुल मुफ्त होता है।

अगर मेरा सिम कार्ड खराब हो जाए या खो जाए, तो मैं क्या करूं?

किसी खराब या खो जाने पर सिम कार्ड के मामले में, नजदीकी BSNL स्टोर पर जाएं और एक नया सिम कार्ड अनुरोध करें।

अगर मैं दूसरे राज्य में रोमिंग पर हूं, तो क्या मैं अपना बीएसएनएल नंबर जांच सकता हूं?

हां, आप रोमिंग में भी किसी भी राज्य में अपना बीएसएनएल नंबर USSD कोड और एसएमएस तरीके से जांच सकते हैं।

फीचर फोन का उपयोग करके मैं अपना बीएसएनएल नंबर कैसे देख सकता हूं?

अपने फीचर फोन के डायलर से *222# या *888# डायल करें और अपना BSNL मोबाइल नंबर प्राप्त करें।

दोस्तों इस लेख में हमने bsnl ka number kaise nikale के विभिन्न तरीके जैसे – USSD कोड, एसएमएस, वेबसाइट, मोबाइल ऐप, या कस्टमर केयर  जाने हैं. जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर पता कर सकते है।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया बीएसएनल सिम नंबर देखने का लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment