Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi : दोस्तों आज हमने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संदेश लिखे है, प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी अगस्त और सितंबर माह के मध्य में मनाई जाती है.
पूरे देश भर में इसका आयोजन किया जाता है यह समय बहुत ही शुभ माना जाता है सभी लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान गणेश जी की पूजा करते है.
वर्तमान में लोग एक दूसरे को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं Facebook, Whatsapp, Message इत्यादि पर या तो लिखकर या फिर फोटो भेज कर देते है इसीलिए हमने आप सभी के लिए अच्छे-अच्छे शुभकामना संदेश लिखे है.
Latest Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
विषय-सूची
Best Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
(1)
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा!!
(2)
एक, दो, तीन, चार,
गणपति की जय जयकार,
गणपति बप्पा जिसने बोला ,
उसका बेड़ा पार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
(3)
शिव और पार्वती के पुत्र,
आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर,
करने आप की मंगल कामना पूर्ण,
स्वागत करो गणपति जी का।
Happy Ganesh Chaturthi
(4)
सुख हो आपका बप्पा के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
जीवन हो आपका सुंड जितना बड़ा,
बोल हो आपके मोदक जैसे मीठे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
(5)
संकट को जो हरता है,
अमंगल को मंगल करता है,
खुशियों से झोली भर देता है,
गणपति जी जब घर आते है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
(6)
घर-घर गणेश जी पधार रहे है,
भक्तों में अनोखा सुरूर है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
वो खाली हाथ कभी ना आता है।
गणपति बप्पा मोरिया
(7)
निराला सजा है मेरे बाबा का दरबार,
भक्तों की लगी है कतार,
हो रही है सबकी मनोकामना पूर्ण,
आप भी पधारें गणेश जी के दरबार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
(8)
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
रिद्धि-सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
(9)
मां पार्वती के दुलारे,
गणपति जी हमारे,
आ रहे है मूषक की सवारी करके,
सब भक्तों के दु:ख हरने।
Happy Ganesh Chaturthi
(10)
सबसे पहले आप का पूजन होता,
महलों में भी आपके नाम का गणेश द्वार होता,
सबसे प्यारे सबसे कृपालु मेरे गणपति बप्पा।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
(11)
तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है,
बिन किनारे की कश्ती है,
वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
गणपति बप्पा मोरिया
Ganesh Chaturthi ki Shubhkamnaye
(12)
वो कृपालु है, वो दयालु है,
सच्चे मन से जो भी जाता है,
गणपति जी के दरबार,
वो खाली हाथ कभी नहीं लौट के आता है!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
(13)
आज दिन खुशियों का आया है,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए,
हर घर में बांटे खुशियों के मोदक,
आज का दिन गणपति के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं
(14)
आपके घर खुशियों की बरसात हो,
हर सफलता आपके साथ हो,
हर जुबान पर बस आपकी बात हो,
ग़र हो कोई मुश्किल में तो गणपति का साथ हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयां
(15)
गणपति आपको खूब नूर दे,
सफलता आपको भरपूर दें,
जब जाएं गणपति के दरबार,
तो बप्पा आपके हर दु:ख दूर करें।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
(16)
बप्पा की भक्ति, हर विघ्न से मुक्ति
बप्पा का आशीर्वाद, हर जन्म आपके साथ
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।
(17)
मूषक की सवारी तेरी,
हर घर में पहरेदारी तेरी,
तेरे बिना कोई काज ना होय,
तेरी ज्योति कभी ना हारी।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
(18)
सबसे बड़े ज्ञाता,
सबसे बड़े दाता,
गणपति बप्पा मोरिया।
(19)
गणपति बप्पा जब भी आते,
भर जाते है खुशियों से झोली,
आर्शीवाद देकर ले जाते है,
दु:खों की टोली।
Happy Ganesh Chaturthi
(20)
मीठे है लड्डू, मीठा है भोग,
प्यार से बोल मीठे-मीठे बोल,
गणपति बप्पा मोरिया।
(21)
बच्चों के हो दोस्त तुम,
बड़ों के दिल में तुम,
गणपति बप्पा आओ,
हर घर में तुम।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
(22)
प्यार में, विश्वास में,
साज में, अरदास में,
सुख में, दु:ख में,
सबसे पहले काज में,
बप्पा है हमारे साथ में।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
(23)
मूषक पर सवार है,
मोदक से जिनको प्यार है,
खुशियां बांटने को तैयार है।
प्यार से बोलो गणपति बप्पा मोरिया
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Good Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi Message
(24)
अब संकट निकट नहीं आएंगे,
क्योंकि अब गणपति बप्पा जो आएंगे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
(25)
निराशा में आशा ले आएंगे,
सुख छोड़कर, दु:ख ले जायेंगे,
धूमधाम से जब बप्पा,
को घर ले आएंगे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
(26)
भक्तों का प्यार है,
गली-गली में जय-जयकार है,
गणेश जी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई
(27)
देवों के देव गणपति बप्पा,
जिस घर पधारे सुख-समृद्धि होए,
जो मन से पुकारे बप्पा को,
उसके साथ हर पल गणपति होए।
(28)
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में..
आपका जीवन सुख शांति..
धन-धान्य से समृद्ध हो..!
जो भी हो आपकी मनोकामना पूर्ण हो..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
(29)
गणेश जी का रूप निराला है,
सब ने इनको सबसे पहले माना है,
जिस पर भी आता है संकट,
उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
Happy Ganesh Chaturthi
(30)
रूप बड़ा निराला है,
लगता है भोला भाला है,
जिसने हर मुसीबत का हल निकाला है,
मुझको वो गणपति सबसे प्यारा है।
शुभ गणेश चतुर्थी
यह भी पढ़ें –
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes in Hindi
भाई को जन्मदिन की बधाई – Birthday Wishes in Hindi for Brother
गणेश चतुर्थी पर निबंध – Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi
भाई दूज स्टेटस – Bhai Dooj Status in Hindi
हिंदी दिमागी पहेलियाँ – Paheliyan in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।