30+ कोरोना वायरस पर स्लोगन – Coronavirus Slogan in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Coronavirus Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने कोरोना वायरस पर स्लोगन लिखे है। कोरोना वायरस जोकि बहुत बड़ी महामारी का रूप ले चुका है चीन, इटली, अमेरिका के बाद यह वायरस अब हमारे भारत देश में तबाही मचाने को तैयार है।

कोरोना वायरस की अभी तक कोई भी दवाई नहीं बनाई गई है जिसके कारण अभी इसका पूर्णतया इलाज संभव नहीं है इसलिए इससे बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्लोगन लिखे है। जिनको आप एक दूसरे को शेयर करके अपने परिवार और देश को सुरक्षित रख सकते है।

Coronavirus Slogan in Hindi

Best and Latest Slogans on Coronavirus Slogan in Hindi

Best Corona virus Slogan in Hindi


(1)

कोरोना वायरस को हराना है,
हाथ पैर धोकर ही घर जाना है।

(2)

स्वच्छता ही,
कोरोना पर पहला वार है।

(3)

खांसते-छिकते व्यक्ति से दूर रहें,
यही कोरोना से बचने का उपाय है।

(4)

कोरोना वायरस पर पहला वार,
घर रहकर ही करे काम।

(5)

khaste chikte vkti se dur rahe corona se bachav kare

स्वच्छता को अपनाना है,
कोरोना महामारी को मिटाना है।

(6)

हम स्वस्थ,
जन स्वस्थ।

(7)

जन-जन का यही है नारा,
खुद को स्वच्छ रहकर कोरोना को हराना है।

(8)

कोरोना से बचने का एक ही मंत्र है,
अपनी और घर की साफ सफाई हो निरंतर।

(9)

सिर दर्द, खांसी, बुखार है कोरोना के लक्षण,
सही समय पर उपचार ही है इसका निदान।

(10)

ghar me rah kar kre corona par parhar

हम सब ने यह ठाना है,
कोरोना वायरस मुक्त शहर बनाना है।

(11)

एक जन से दुसरे जन में फैलता है कोरोना,
इसलिए जरूरी होने पर ही घर से निकले।

(12)

कोरोना से एकमात्र बचाव,
भीड़-भाड़ से दूर रहे।

(13)

स्वच्छता अपनाओ,
कोरोना को जड़ से मिटाओ।

(14)

कोरोना से बचने का उपाय
स्वच्छ रहे, घर पर रहे।

(15)

sawacch rahe ghar par rahe, corona se bache

कोरोना से बचना है तो करे ये छोटा सा बदलाव,
बिना काम के ना निकले घर से बाहर।

(16)

स्वच्छता और सतर्कता ही
रोक सकती है कोरोना महामारी को।

(17)

घर से बाहर अपनी आंख, नाक और मुंह को ना छुए।

(18)

हाथ मिलाने से बचे,
नमस्ते कहे।

(19)

कोरोना को फैलने से रोकना है,
घर में रहकर भागीदारी निभाना है।

(20)

sir dard bukhar hai corona ke lakshan

अपनी और अपनों की जान खतरे में ना डालें,
घर में रहकर ही कोरोना से बचाव करें।

(21)

स्वच्छ राष्ट्र बनाना है,
कोरोना को हराना है।

(22)

घर में रहकर,
करे कोरोना पर प्रहार।

(23)

दूषित वातावरण को हटाना है,
कोरोना से सब को बचाना है।

(24)

बार-बार हाथ को धोएं,
कोरोना को दूर करे।

(25)

corona virus se bachne ka upaye bhid bhad se dur rahe

गर्म जल का सेवन करे,
कोरोना के असर को कम करे।

(26)

कोरोना से अपने और अपनों को बचाना है
तो बिना काम के घर से बाहर नहीं जाना है।

(27)

सावधानी हटी,
कोरोना की बीमारी बढ़ी।

(28)

आओ हम सब प्रण करे,
घर पर रुक कर कोरोना को कम करे।

(29)

कोरोना वायरस भी रुकेगा,
अगर हम घरो में रुकेंगे।

(30)

कोरोना को रुलाना है,
बस घर में रहकर सोना है।


यह भी पढ़ें –

डेंगू पर नारे – Dengue Slogan in Hindi

रक्तदान पर स्लोगन – Blood Donation Slogans in Hindi

स्वास्थ्य पर नारे – Slogan on Health in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Coronavirus Slogan in Hindi  आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपके पास भी स्वयं के लिखे हुए डेंगू पर स्लोगन है तो नीचे कमेंट में लिखें हम इस पोस्ट में उन्हें शामिल कर लेंगे.

4 thoughts on “30+ कोरोना वायरस पर स्लोगन – Coronavirus Slogan in Hindi”

Leave a Comment