Coronavirus Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने कोरोना वायरस पर स्लोगन लिखे है। कोरोना वायरस जोकि बहुत बड़ी महामारी का रूप ले चुका है चीन, इटली, अमेरिका के बाद यह वायरस अब हमारे भारत देश में तबाही मचाने को तैयार है।
कोरोना वायरस की अभी तक कोई भी दवाई नहीं बनाई गई है जिसके कारण अभी इसका पूर्णतया इलाज संभव नहीं है इसलिए इससे बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्लोगन लिखे है। जिनको आप एक दूसरे को शेयर करके अपने परिवार और देश को सुरक्षित रख सकते है।
Best and Latest Slogans on Coronavirus Slogan in Hindi
Best Corona virus Slogan in Hindi
(1)
कोरोना वायरस को हराना है,
हाथ पैर धोकर ही घर जाना है।
(2)
स्वच्छता ही,
कोरोना पर पहला वार है।
(3)
खांसते-छिकते व्यक्ति से दूर रहें,
यही कोरोना से बचने का उपाय है।
(4)
कोरोना वायरस पर पहला वार,
घर रहकर ही करे काम।
(5)
स्वच्छता को अपनाना है,
कोरोना महामारी को मिटाना है।
(6)
हम स्वस्थ,
जन स्वस्थ।
(7)
जन-जन का यही है नारा,
खुद को स्वच्छ रहकर कोरोना को हराना है।
(8)
कोरोना से बचने का एक ही मंत्र है,
अपनी और घर की साफ सफाई हो निरंतर।
(9)
सिर दर्द, खांसी, बुखार है कोरोना के लक्षण,
सही समय पर उपचार ही है इसका निदान।
(10)
हम सब ने यह ठाना है,
कोरोना वायरस मुक्त शहर बनाना है।
(11)
एक जन से दुसरे जन में फैलता है कोरोना,
इसलिए जरूरी होने पर ही घर से निकले।
(12)
कोरोना से एकमात्र बचाव,
भीड़-भाड़ से दूर रहे।
(13)
स्वच्छता अपनाओ,
कोरोना को जड़ से मिटाओ।
(14)
कोरोना से बचने का उपाय
स्वच्छ रहे, घर पर रहे।
(15)
कोरोना से बचना है तो करे ये छोटा सा बदलाव,
बिना काम के ना निकले घर से बाहर।
(16)
स्वच्छता और सतर्कता ही
रोक सकती है कोरोना महामारी को।
(17)
घर से बाहर अपनी आंख, नाक और मुंह को ना छुए।
(18)
हाथ मिलाने से बचे,
नमस्ते कहे।
(19)
कोरोना को फैलने से रोकना है,
घर में रहकर भागीदारी निभाना है।
(20)
अपनी और अपनों की जान खतरे में ना डालें,
घर में रहकर ही कोरोना से बचाव करें।
(21)
स्वच्छ राष्ट्र बनाना है,
कोरोना को हराना है।
(22)
घर में रहकर,
करे कोरोना पर प्रहार।
(23)
दूषित वातावरण को हटाना है,
कोरोना से सब को बचाना है।
(24)
बार-बार हाथ को धोएं,
कोरोना को दूर करे।
(25)
गर्म जल का सेवन करे,
कोरोना के असर को कम करे।
(26)
कोरोना से अपने और अपनों को बचाना है
तो बिना काम के घर से बाहर नहीं जाना है।
(27)
सावधानी हटी,
कोरोना की बीमारी बढ़ी।
(28)
आओ हम सब प्रण करे,
घर पर रुक कर कोरोना को कम करे।
(29)
कोरोना वायरस भी रुकेगा,
अगर हम घरो में रुकेंगे।
(30)
कोरोना को रुलाना है,
बस घर में रहकर सोना है।
यह भी पढ़ें –
डेंगू पर नारे – Dengue Slogan in Hindi
रक्तदान पर स्लोगन – Blood Donation Slogans in Hindi
स्वास्थ्य पर नारे – Slogan on Health in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Coronavirus Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपके पास भी स्वयं के लिखे हुए डेंगू पर स्लोगन है तो नीचे कमेंट में लिखें हम इस पोस्ट में उन्हें शामिल कर लेंगे.
ghar par rahiye sawacha rahiye,,,,,,,,,Tabhi ham carona se lar sakege
RAJEEV ji bahut hi accha slogan,hindi yatra par aane ke liye aap ka bahut bahut Dhanyawaad.
corana per poster aur dale
pintu saini ji hum jald hi corana per poster bhi update krenge