Blood Donation Slogans in Hindi : दोस्तों आज हम ने रक्तदान पर स्लोगन लिखे है आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है जिसमें खून की कमी के कारण ज्यादातर लोगों की मृत्यु हो जाती है.
इस मृत्यु दर को कम किया जा सकता है अगर हम सभी मिलकर रक्तदान में सहयोग करें तो रक्त कमी से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है.
रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हमने कुछ स्लोगन लिखे है जिनकी सहायता से आप सभी जन-जन में रक्तदान करने के लिए संदेश दे सकते है.
Get Some Slogans on Blood Donation in Hindi
विषय-सूची
Latest Blood Donation Slogans in Hindi
(1)
रक्तदान अपनाओ, सबका जीवन बचाओ।
(2)
रक्तदान करो, शरीर में नई ऊर्जा का संचार करो।
(3)
मानवता का पहला परिचय, रक्तदान।
(4)
रक्तदान करो, स्वस्थ शरीर पाओ।
(5)
रक्तदान, जीवन की है एक आस।
(6)
रक्तदान, अपनों को जीवनदान।
(7)
अब करना है कुछ काम, चलो पहले करें कुछ रक्तदान।
(8)
रक्तदान कर, बन जाओ महान।
(9)
रक्तदान, हमारी शान।
(10)
रक्तदान महादान, इससे बड़ा न कोई दान।
(11)
जीवन की कीमत वही समझे, जो सही समय पर रक्त दान करें।
(12)
एक बोतल रक्तदान, एक जीवन का दान।
(13)
अपने जन्मदिन पर किसी और को दे जीवन दान करें रक्तदान।
यह भी पढ़ें – पर्यावरण सुरक्षा पर नारे – Environment Slogan in Hindi
(14)
आपके रक्त की एक बोतल, गरीब के परिवार के मुख पर मुस्कान है।
(15)
हर एक रक्तदाता जीवन का है रक्षक।
(16)
रक्तदान करो, किसी के परिवार के दु:ख को सुख में बदलो।
(17)
ना धन से होगा ना दौलत से होगा, पुण्य तो रक्तदान से होगा।
(18)
चलो रक्तदान को जीवन में अपनाएं, हर एक जान को बचाएं।
Blood Donation Quotes in Hindi
(19)
दुआ के साथ जीवन के लिए रक्त की जरूरत है, आओ रक्तदान करें।
(20)
गांव-गांव पहल करें, रक्तदान में सहयोग करें।
(21)
रक्त का ना कोई मोल है ना कोई तोल है, यह तो मरते को जीवनदान है।
(22)
सच्चा हीरो वही कहलाता है, जो रक्तदान करता है।
यह भी पढ़ें – तम्बाकू छोड़ो पर स्लोगन – Anti Tobacco Slogans in Hindi
(23)
रक्तदान करो, देश का स्वाभिमान बनो।
(24)
रक्तदान, जनसेवा का है प्रमाण।
(25)
रक्त की हर एक बूंद में बसी है जीवन की एक आस, अभी रक्तदान करें।
(26)
अपनों से करते हो प्यार, तो अभी करो रक्तदान।
(27)
करें ऐसा काम, आपकी सेवा का मिले सभी को लाभ, करें रक्तदान।
(28)
जीवन भी बचाता है जीवन में खुशियां भी लाता है, आपका एक रक्तदान।
(29)
पहले करें रक्तदान फिर मिलेगा सबसे सम्मान।
Best Blood Donation Slogans with Images in Hindi
(30)
जो रक्तदान करता है, वह गरीबों के दु:ख हरता है।
(31)
आपका रक्तदान, हर जरूरतमंद को जीवनदान।
(32)
रक्तदान करें, निरोगी काया पाए।
(33)
हाथ से हाथ बढ़ाए जा, रक्तदान को अपनाए जा।
(34)
अलख जगाओ, रक्तदान को अपनाओ।
(35)
रक्तदान का छेड़ो ऐसा अभियान, रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो पाए।
(36)
गली-गली में शोर है, रक्तदान पर जोर है।
(37)
नौजवानों को बताना है, रक्तदान को अपनाना है।
(38)
करना है मानव कल्याण, तो करो रक्तदान।
(39)
रक्तदान, देश का अभियान।
(40)
रक्त ना हो कोई मजबूरी, रक्तदान अपनाओ।
यह भी पढ़ें –
स्वास्थ्य पर नारे – Slogan on Health in Hindi
ईंधन बचाओ पर स्लोगन – Slogans on Save Fuel in Hindi
डेंगू पर नारे – Dengue Slogan in Hindi
कोरोना वायरस पर स्लोगन – Coronavirus Slogan in Hindi
मतदान पर स्लोगन – Voting Slogans in Hindi
योग पर नारे – Yoga Slogan in Hindi
यातायात सुरक्षा पर स्लोगन – Road Safety Slogan in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Blood Donation Slogans in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
मे आपके विचारों से सहमत हुँ
नितेश पांचाल जी सराहना के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद, ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे
exellent slogan ! keep it up !
Thank you Ayyan khan for appreciation
Great, I really like it! Youre awesome
Thank you very much