Anti Tobacco Slogans in Hindi : दोस्तों आज हमने तम्बाकू छोड़ो पर स्लोगन लिखे है. तंबाकू के सेवन के कारण हर साल लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है और कई लोगों को भयानक कैंसर जैसी बीमारियां हो जाती है जिससे उनका बचा कुचा जीवन तकलीफ में गुजरता है.
तंबाकू एक नशीला पदार्थ है जिसकी लत पर लग जाने के बाद इसे छोड़ना मुश्किल होता है लेकिन नामुमकिन भी नहीं होता है. इसलिए तंबाकू का सेवन कभी नहीं करना चाहिए और इसका सेवन करने वाले को छोड़ने को कहें.
सभी लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हमने तंबाकू छोड़ने पर स्लोगन लिखे है. तंबाकू छोड़ने के लिए हर साल 31 मई को World No-Tobacco Day का आयोजन किया जाता है.
Best and Latest Anti Tobacco Slogans in Hindi
विषय-सूची
Best Anti Tobacco Slogans in Hindi
(1)
तंबाकू हटाओ, जीवन बचाओ
(2)
देश को बचाना है, तंबाकू को हटाना है
(3)
तंबाकू है बीमारियों का घर
मुंह में डालकर देते हो मौत को दावत
(4)
अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो
तंबाकू छोड़कर, सबका कल्याण करो
(5)
तंबाकू से नाता तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो
(6)
अपनी सेहत का ख्याल करो
तंबाकू से मत करो लगाव
(7)
जिंदगी बनाना है खुशहाल तो छोड़ दो
तंबाकू गुटखा और पान मसाला
(8)
सेहत का खजाना है शुद्ध शाकाहारी खाना
तंबाकू तो है बीमारियों का मसाला
(9)
तंबाकू है धन की बर्बादी
दे जाता है बीमारी और तंगहाली
(10)
तंबाकू है शैतान
घर करता बर्बाद, ले लेता है जान
(11)
तंबाकू से जल्दी निकलेंगे प्राण
मत करो तंबाकू का पान
(12)
हम सब ने यह ठाना है
तंबाकू को जड़ से मिटाना है
(13)
जितने का तुम तंबाकू खाते, उतने का दान करो
अपनी नहीं तो किसी और की जिंदगी बनाओ
(14)
जो तंबाकू का सेवन करते
वो अपने हाथ अपनी जान लेते
No Tobacco Day Slogans in Hindi
(15)
तंबाकू का नशा, जीवन का नाश
(16)
जो करेगा तंबाकू से दोस्ती
उसकी जीवन से होगी दुश्मनी
(17)
तंबाकू नहीं है सस्ता
जो खाएगा वो मौत से कीमत चूकाएगा
(18)
तंबाकू – गुटखा से दूरी बनाओ
बीमारियों से मुक्ति पाओ
(19)
अगर गुटखा, तंबाकू, पान मसाला खाओगे
तो खांसते-हांफ्ते, दर्द भरी जिंदगी बिताओगे
(20)
जो गुटखा – तंबाकू खाएगा
वो जिंदगी भर की सजा मुफ्त में पाएगा
(21)
तंबाकू जिंदगी को कर देता है तमाम
(22)
तंबाकू खा कर क्यों देते हो प्राणों का बलिदान
तंबाकू हटाओ, जीवन बचाओ
(23)
तंबाकू है मौत की पुड़िया
जल्द ही छुड़वा देती है दुनियाँ
(24)
तंबाकू की एक ही निशानी
कैंसर ही होगी बीमारी
(25)
तंबाकू का हर एक दाना
आपकी एक सांस कम कर देता है
(26)
तंबाकू – गुटका तो है बर्बादी
घर ले आता गरीबी और बीमारी
(27)
तंबाकू जो खाते
वो जल्दी भगवान को प्यारे हो जाते
(28)
इतने भी मत बनो नादान
तंबाकू से सेहत को होता नुकसान
(29)
अपनी जिम्मेदारी निभाओ
तंबाकू को छोड़कर परिवार बचाओ
Latest Anti Tobacco Slogans in Hindi
(30)
तंबाकू, गुटखा का शौक
मतलब किस्तों में मौत
(31)
तंबाकू तो है झूठी शान
अच्छी सेहत ही है अभिमान
(32)
गुटखा तंबाकू छोड़ो
बीमारियों से नाता तोड़ो
(33)
तंबाकू का एक ही परिणाम
जल्द ही जाओगे शमशान घाट
(34)
आप छोड़ो, दूसरे का भी छुड़ाओ
तंबाकू का नामोनिशान मिटाओ
(35)
नशे की आदत, जीवन की सामत
(36)
तंबाकू का नशा छोड़ो, जीवन का हर पाओं
(37)
तंबाकू जो चबायेगा
वो दातों के साथ जीवन भी गवायेगा
(38)
जो तंबाकू खाएगा
वो हॉस्पिटल में बंद हो जाएगा
(39)
जन-जन में संदेश फैलाएं
तंबाकू है जहर कभी न खाएं
(40)
गुटखा बीड़ी तंबाकू की खुराक
सब कुछ कर देती है राख
(41)
मत करो मनमानी
तंबाकू छोड़ने में ही है समझदारी
यह भी पढ़ें –
पर्यावरण सुरक्षा पर नारे – Environment Slogan in Hindi
यातायात सुरक्षा पर स्लोगन – Road Safety Slogan in Hindi
40+ क्वालिटी स्लोगन्स – Quality Slogan in Hindi
40+ नशा मुक्ति स्लोगन – Nasha Mukti Slogan in Hindi
रक्तदान पर स्लोगन – Blood Donation Slogans in Hindi
स्वास्थ्य पर नारे – Slogan on Health in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Anti Tobacco Slogans in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपके पास भी स्वयं के लिखे हुए तंबाकू छोड़ने के लिए स्लोगन है तो नीचे कमेंट में लिखें हम इस पोस्ट में उन्हें शामिल कर लेंगे.
दारू बंदी, ड्रग्स बंदी, रोज व्यायाम , योगा, पानी की बचत, इन पर भी slogans likhe …
हमने पानी की बचत, योगा पर स्लोगन लिखे हुए है और जल्द ही अन्य सभी विषयों पर भी लिखेंगे