40+ सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Safety Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने सुरक्षा पर स्लोगन लिखे है. वर्तमान में हमारा जीवन बहुत भागदौड़ वाला हो गया है जिसके कारण हम सुरक्षा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

इन दुर्घटनाओं के कारण कभी कोई व्यक्ति अपंग हो जाता है या फिर उसकी मौत भी हो जाती है जिसके कारण उसका पूरा परिवार दुखी हो जाता है.

इसलिए हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है कि वह अपनी सुरक्षा का पहले ध्यान रखें फिर कोई और काम करें क्योंकि अगर जीवन ही नहीं होगा तो उस कार्य का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

सुरक्षा पर नारो की सहायता से विद्यार्थी भी जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक कर सकते है.

safety slogan in hindi

Best Safety Slogan in Hindi

(1)

अपने हाथ, अपनी सुरक्षा।

(2)

दुर्घटना से देर भली।

(3)

धीरे चले, सुरक्षित चलें।

(4)

आज सुरक्षित, तो भविष्य सुरक्षित है।

(5)

जल्दबाजी करोगे तो, संकट में पड़ जाओगे।

(6)

नियम अपनाओ, सुरक्षित भविष्य पाओ।

(7)

स्वस्थ रहो, सुरक्षित रहो।

(8)

खुशहाल भविष्य की एक निशानी, सतर्क रहो, सुरक्षित रहो।

(9)

बदलाव लाओ सुरक्षा अपनाओ, सुरक्षित भविष्य पाओ।

यह भी पढ़ें – यातायात सुरक्षा पर स्लोगन – Road Safety Slogan in Hindi

(10)

समय पर चले, सुरक्षित चलें।

(11)

लाल बत्ती रुकने को कहती जो नहीं रुकता, उसका जीवन संकट में पड़ता।

(12)

जो सुरक्षा से नाता तोड़गा, वह मौत से नाता जोड़ेगा।

(13)

एक भूल, जीवन हो जाएगा सून।

यह भी पढ़ें – 40+ बिजली बचाओ पर नारे – Save Electricity Slogan In Hindi

(14)

आज सुरक्षा अपनाओगे, तो कल सुरक्षित भविष्य पाओगे।

(15)

लंबी आयु वही पाता, जो सुरक्षा को अपनाता।

(16)

सुरक्षित जीवन का एक ही आधार, संयम, धैर्य और ईमानदारी।

(17)

जो थामेगा सुरक्षा का हाथ, वही सुखी जीवन पाएगा।

(18)

लापरवाही करोगे, तो जीवन जोखिम में पड़ जाएगा।

(19)

सुरक्षा की एक ही परिभाषा, समय से निकले, समय पर पहुंचे।

Get Some Best on Safety Slogan in Hindi

(20)

दुर्घटना वही घटती, जहां लापरवाही बढ़ती।

(21)

नियम का पालन नहीं करोगे, तो हॉस्पिटल में जिंदगी बिताओगे।

(22)

बच्चे हो या बूढे सभी को सुरक्षा का महत्व बताना है, जीवन को खुशहाल बनाना है।

(23)

आपकी एक लापरवाही, पूरा परिवार दुखी।

(24)

सुखी परिवार चाहते हो, तो नियमों को अपनाओ।

(25)

हेलमेट है जीवन की बूटी, इसे हटाओगे तो हर कदम पर जोखिम पाओगे।

(26)

सुरक्षा का मंत्र अपनाओ, जीवन में खुशियां ही खुशियां पाओ।

(27)

जो नियमों को नहीं अपनायेगा, वह हर कदम पर जोखिम को साथ पाएगा।

(28)

जो करता है अपने जीवन से प्यार, वह सुरक्षा को पहले अपनायेगा।

(29)

जो तेज गति से वाहन चलाएगा, वह तेज गति से जीवन गवायेगा।

(30)

आपकी एक लापरवाही, कई परिवारों पर है भारी।

यह भी पढ़ें – रक्तदान पर स्लोगन – Blood Donation Slogans in Hindi

(31)

आज ही अपना कर्तव्य निभाओ, सुरक्षा को अपनाओ।

(32)

सुरक्षा ही खुशियों के ताले की चाबी है।

(33)

दुर्घटनाओं को कम करना है, तो सबको सुरक्षा का पाठ पढ़ाओ।

(34)

जो सुरक्षा को अपनायेगा, वो हर दिन दीवाली मनाएगा।

(35)

जो नियमों से जोड़ेगा नाता, वही समझदार कहलायेगा।

(36)

जो हर पल सतर्क रहेगा, वहीं जन-धन बचाएगा।

(37)

जो लापरवाही करेगा, वह जन और धन दोनों गवाएगा।

(38)

जो सूझबूझ से करेगा काम, वही सफल बन पाएगा।

(39)

जल्दबाजी करोगे, तो जीवन की बाजी हार जाओगे।

(40)

बाइक से पहले हेलमेट और सड़क से पहले नियम।

यह भी पढ़ें –

शिक्षा पर स्लोगन – Slogans on Education in Hindi

पक्षी बचाओ पर स्लोगन – Save Birds Slogan in Hindi

40+ जल संरक्षण पर स्लोगन – Slogan on Save Water in Hindi

बाल मजदूरी पर नारे – Slogans on Child Labour in Hindi

20+ Fire Safety Slogan in Hindi – आग सुरक्षा पर स्लोगन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Safety Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

17 thoughts on “40+ सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi”

  1. Manav jivan bachana hai to adhik se adhik ped lagana hai jal Jungle aur jameen Manav bachane ka ek Ghatak hai teen

    Reply
  2. दुर्धटना से बचने के लिए ।सुरक्षा उपकरण सुसज्जित वहां चालक,और कारखानों में काम करने वाले श्रमिक का पोस्टर और सुरक्षा नरा,स्लोगन का हर साल प्रतियोगिता रख जावे और उसमे से दुर्घटनाओं से संबंधित पोस्टर और सुरक्षा स्लोगन का चयन कर प्रकाशन कर और सुरक्षा पोस्टर और नरा का बोर्ड,पोस्टर रोड के दोनों ओर और
    संयंत्रों में लगाया जावे तो लोगो को सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करानेऔर रोड में हेलमेट पहन कर गढ़ी चलने की आदत पड़ जावे जी।

    Reply
    • लवकुश स्वर्णकार जी आप ने बहुत ही अच्छा सुझाव दिया है, ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment