दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट – Diwali Puja Samagri List

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Diwali Puja Samagri List : दिवाली का त्यौहार सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बहुत ही खास और सबसे बड़ा पर्व है। इस बार दिवाली 12 नवंबर  2023 को मनाई जाएगी। यदि आप भी दिवाली त्योहार की पूजा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको लक्ष्मी पूजन के लिए पूजा सामग्री की जरूरत होगी।

हिंदू समाज में दिवाली का समय किसी भी कार्य के शुभारंभ और किसी वस्तु की खरीदी के लिए बेहद शुभ माना जाता है। दिवाली को आध्यात्मिक अंधकार पर आंतरिक प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान, असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई का उत्सव कहा गया है।

इस लेख में हम दिवाली पूजा के लिए पूजा सामग्री की लिस्ट इस लेख में देंगे ताकि आप बाजार में भूल बस कोई भी सामग्री लेना ना भूल जाए।

Diwali Puja Samagri List

दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट

  • गणेश जी, मां लक्ष्मी, माता सरस्वती और कुबेर देव की मूर्ति
  • पान का पत्ता और सुपारी
  • केसर, फल
  • कमलगट्टा, पीली कौड़ियां
  • धान का लावा, बताशा
  • मिठाई, खीर, मोदक
  • लड्डू, पंच मेवा
  • अक्षत्, लाल फूल
  • कमल के और गुलाब के फूल माला
  • सिंदूर, कुमकुम
  • रोली, चंदन
  • शहद, इत्र
  • गंगाजल, दूध
  • दही, तेल
  • शुद्ध घी, कलावा
  • पंच पल्लव, सप्तधान्य
  • कलश, पीतल का दीपक
  • मिट्टी का दिया, रुई की बत्ती
  • नारियल, धनिया
  • लक्ष्मी और गणेश के सोने या चांदी के सिक्के
  • आसन के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा
  • लकड़ी की चौकी
  • आम के पत्ते लौंग
  • इलायची, दूर्वा

दिवाली पूजा मुहूर्त 2023 । Diwali Puja Muhurat 2023

लक्ष्मी जी की आरती 

ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत
मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
उमा रमा ब्रह्माणी तुम ही जगमाता
मैया तुम ही जगमाता
सूर्य चन्द्रमा ध्यावत
नारद ऋषि गाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
दुर्गा रूप निरंजनी सुख सम्पत्ति दाता
मैया सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
तुम पाताल निवासिनि तुम ही शुभदाता
मैया तुम ही शुभदाता
कर्मप्रभावप्रकाशिनी
भवनिधि की त्राता

।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
जिस घर में तुम रहती सब सद्गुण आता
मैया सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता
मन नहीं घबराता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
तुम बिन यज्ञ न होते वस्त्र न कोई पाता
मैया वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव 
सब तुमसे आता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
शुभ गुण मन्दिर सुन्दर क्षीरोदधि जाता
मैया सुन्दर क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
महालक्ष्मीजी की आरती जो कोई नर गाता
मैया जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
।। मैया जय लक्ष्मी माता।।

मां महालक्ष्मी की जय

Leave a Comment