राजेश दहिया का जीवन परिचय | Rajesh Dahia Biography in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Rajesh Dahia Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने राजेश दहिया का जीवन परिचय लिखा है। राजेश दहिया को हाल ही में पिलानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रत्याशी के लिए बीजेपी का टिकट मिला है। वर्तमान में भाजपा जिला कार्यकारिणी में महामंत्री के पद पर हैं।

सब लोग जानना चाहते हैं कि राजेश दहिया है कौन क्या करते हैं कहां के रहने वाले है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

आइए जानते है राजेश दहिया के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

Rajesh Dahia Biography in Hindi

Rajesh Dahia Biography Family, Wife, Education, Mobile no. etc.

नाम (Name)राजेश दहिया
जन्म की तारीख (Date Of Birth)16 अगस्त 1980
पिता (Father Name)ताराचंद दहिया
माता (Mother Name)भगवती देवी
पत्नी (Wife Name)
लम्बाई (Height)5.9 feet
शिक्षा (Education)B.com
पेशा (Profession)भाजपा जिला महामंत्री
विधानसभा क्षेत्रपिलानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक पद के प्रत्याशी
मोबाइल नं. (Mobile No.)6375756577
करंट सिटी (Live City)गांव – डांगर, तहसील – चिड़ावा, जिला-झुंझुनू, राजस्थान
जन्म स्थान (Birth Place)डांगर, जिला-झुंझुनू, राजस्थान
कॉलेज (College)राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
प्राथमिक शिक्षाचिड़ावा सीनियर सेकेंडरी सेकेन्डरी स्कूल, चिड़ावा
धर्म (Religion)हिन्दू
Eye & Hair Colourकाला

राजेश दहिया व्यक्तिगत जीवन (Rajesh Dahia Personal Life) –

राजेश दहिया का जन्म 16 अगस्त 1980 में राजस्थान के एक गाँव डांगर,तहसील – चिड़ावा, जिला-झुंझुनू में हिन्दू  परिवार में हुआ था। दहिया के पिता का नाम ताराचंद दहिया है और इनकी माता का नाम भगवती देवी है जो कि गृहणी है।

राजेश दहिया की शिक्षा ( Rajesh Dahia Education) –

राजेश दहिया की प्राथमिक शिक्षा चिड़ावा सीनियर सेकेंडरी सेकेन्डरी स्कूल, चिड़ावा ही हुई है। और इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से बीकॉम की डिग्री ली है।

राजेश दहिया ने अपने करियर की शुरुआत एक अध्यापक के रूप में लोहिया स्कूल से की थी वहां पर उन्होंने करीब 7 साल तक अध्यापक  के पद पर कार्य किया। इसके बाद इन्होंने शेखावाटी डिफेंस एकेडमी खोली जिसमें वह बच्चों को आर्मी भर्ती की तैयारी करवाते है।

राजेश दहिया राजनीति जीवन (Rajesh Dahia Political Life) –

राजेश दहिया राजनीतिक जीवन भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में प्रारंभ हुआ था.  इसके बाद राजेश दहिया ने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. संगठन और कार्यकर्ताओं में दहिया ने तेजी से अपनी जगह बनाई है।

Rajesh Dahia pilani assembly constituency

वर्तमान में इनको पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी से टिकट मिला है। दरअसल पिलानी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी टिकट के दो दावेदार थे जिनमें पहले दावेदार पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल के बेटे पूर्व प्रधान और पिछली बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव हारे कैलाश मेघवाल थे।

लेकिन पिछली बार कांग्रेस से हार जाने और पिलानी पंचायत समिति के डेलीगेट का चुनाव भी जिले में सबसे ज्यादा वोटों से हार गए थे।  

इसलिए भाजपा ने इस बार नए चेहरे को मौका दिया है. भाजपा के जिला महामंत्री और पिलानी विधानसभा क्षेत्र से इस बार टिकट की दावेदारी कर रहे युवा नेता राजेश दहिया को बीजेपी से टिकट मिला है।

पिछले 5 विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालते हुए पिलानी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो 1998, 2003 और 2018 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस और 2008 व 2013 में भाजपा का कब्जा रहा है।

2018 के चुनाव में कांग्रेस के जेपी चंदेलिया को कुल 84715 वोट मिले, जबकि भाजपा के कैलाश मेघवाल को 71176 वोट मिले। 

पिलानी विधानसभा सीट से 7 बार कांग्रेस और 2 बार भाजपा ने जीत हासिल की है।

वर्षविधायकपार्टी
2018जेपी चंदेलियाकांग्रेस
2013सुंदर लालबीजेपी
2008सुंदर लालबीजेपी
2003श्रवण कुमारकांग्रेस
1998श्रवण कुमारकांग्रेस
1993श्रवण कुमारनिर्दलीय
1990सुमित्रा सिंहजेडी
1985सुमित्रा सिंहएलकेडी
1980हजारी लालजेएनपी जेपी
1977शीशराम ओलाकांग्रेस
1972शीशराम ओलाकांग्रेस
1967एमसी कटेवाएसडब्ल्यूए
1962हजारी लालनिर्दलीय
1957सुमित्रा सिंहकांग्रेस
1951हरलाल सिंहकांग्रेस

राजेश दहिया की रुचि (Rajesh Dahia Hobby)

राजेश दहिया की रूचि राजनीति के साथ-साथ, सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना और अच्छे लोगों से मिलना इनकी रूचि है।

यह भी पढ़ें –

रवीद्र सिंह भाटी का जीवन परिचय | Ravindra Singh Bhati Biography in Hindi

FAQ

राजेश दहिया कौन है?

भाजपा के जिला महामंत्री और पिलानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधायक पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।

राजेश दहिया कहां के रहने वाले है?

राजेश दहिया गांव – डांगर, तहसील – चिड़ावा, जिला-झुंझुनू, राजस्थान के रहने वाले है।

राजेश दहिया राजस्थान की किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे?

राजेश दहिया राजस्थान की पिलानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Comment