Sonu Sharma Quotes in Hindi : दोस्तों इस लेख में हमने सोनू शर्मा के बेहतरीन अनमोल वचन लिखे है। जिन को पढ़कर आप अपने जीवन को बदल सकते है और सफलता प्राप्त कर सकते है।
दोस्तों सोनू शर्मा को आज कौन नहीं जानता वह भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकरो में से एक है भारत के लोग उनके रियल लाइफ पर उदाहरण देकर समझाने के ढंग से बहुत प्रभावित है।
इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से शुरू की थी जिसके बाद आज लोग इनसे नेटवर्क मार्केटिंग के गुर सीखने आते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां इन्हें अपने कर्मचारियों को मोटिवेट करने के लिए बुलाती है।
सोनू शर्मा की मोटिवेशनल स्पीच बहुत ही बेहतरीन होती है जिसके कारण प्रत्येक व्यक्ति संस्थान बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके सुझाए गए मार्ग पर चलती है और सफलता भी अर्जित करती है इसी कारण लोग इन्हें आजकल मोटिवेशनल गुरु भी कहने लग गए है।
Sonu Sharma Best Motivational Quotes in Hindi
विषय-सूची
Best Sonu Sharma Quotes in Hindi
(1)
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।
(2)
ऊँचाई पर उड़ने के लिए ,पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है,
यकीन ना हो तो हवाई जहाज को ही देख लो…
(3)
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि
नजर का इलाज तो मुमकिन है पर, नजरिए का नहीं।
(4)
अगर ज़िंदगी में कुछ बड़ा काम करना है
तो पहले अपने विजन को बड़ा करना होगा,
तभी हम कुछ बड़ा कर पाएंगे।
(5)
Negativity आपका तब तक कुछ नही कर सकती
जब तक की आप उसको अपने अंदर आने ना दें।
(6)
अपनी कमजोरी को, अपनी ताकत बनाओ।
(7)
जब कभी ज़िंदगी में किसी चीज का जवाब नही मिलें तब अपने दिल से पुछे!
(8)
“Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।”
(9)
सफलता एक दिन में नही मिलती है,
पर निरंतर काम करने से एक दिन ज़रूर मिलती है।
(10)
परमात्मा दोनों तरह से आज़माता है
देकर भी और लेकर भी..
दोनो परिस्थिति में संयम रखें।
(11)
जब सब दाँव पर लगा हो तो जीत निश्चित है!
(12)
तुझे वो सब मिल जायेगा जो तू चाहेगा,
बशर्तें ज़िंदगी में थोड़ा दुःख आएगा।
(13)
संघर्ष और धैर्य के साथ ही
आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते है।
(14)
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालो को राय बदल जाती है।
Sonu Sharma Thought in Hindi
(15)
“अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे
तो कोई और क्यों और करेगा।”
(16)
याद रखना, सपने तुम्हारे हैं तो पूरा भी तुम ही करोगे
ना हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग।
(17)
आप अपना काम करते रहे लोग तो
आपको काम करते देख रोकने आएँगे,
आप बस बढते चलना।
(18)
हारा वही, जो लड़ा नहीं #लड़ेंगे_जीतेंगे।
(19)
“तपना तो पड़ेगा” – अगर सफल होना है तो ‘तपना पड़ेगा’
(20)
अगर मैं सोचूं कि मुझे किसी की भी ज़रूरत नहीं.. तो ये मेरा ‘अहम’ है।।
और अगर मैं सोचूं कि सबको मेरी ज़रूरत है.. तो ये मेरा ‘वहम’ है।।
(21)
हमेशा कृतज्ञ रहना उन लोगों का जिन्होंने आपका साथ दिया..
(22)
जो व्यक्ति समय की धारा को मोड़ देता है, इतिहास उसको याद रखता है।
(23)
खुद पर विश्वास करना चाहे,
दुनिया तुम पर विश्वास करें या ना,
खुद की नजरों में ऊंचा रहना।
(24)
समय है बदल जाओ, खुद से बदल गए तो अच्छा लगेगा,
समय ने बदला तो बहुत तकलीफ होगी।
(25)
सफलता जिस ताले में बंद रहती है,
उसे सिर्फ दो ही चाबियां खोल सकती है-
एक कठिन परिश्रम, दूसरा दृढ़ निश्चय…
(26)
तारीफ़ की चाहत तो नाकाम लोगों की फितरत है
काबिल लोगों के तो दुश्मन भी कायल होते हैं।
(27)
बिखरेन्गे नही तो निख्रेन्गे कैसे
उल्झेन्गे नहीं तो सुल्झेन्गे कैसे…
(28)
शख्सियत अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेगे वरना बड़े की तरफ, देखता ही कौन हैं।
पत्थर भी उसी पेड़ पर फेंके जाते हे जो फलों से लदा होता हैं।
(29)
दुनिया में सबसे बड़ा गरीब वो है,
जिसमें मंजिल तक पहुँचने के लिए कोई उत्साह ही नहीं है…
Sonu Sharma Motivational Quotes in Hindi
(30)
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है जैसा भी हो, गुजर जाता है।
(31)
कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे ,खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर हो जाता है।
(32)
सफल होने का मूल मंत्र- अपनी लाइफ को Uncomfortable बनाओ..
(33)
लोग सम्मान आपका नहीं, आपकी Position का करते हैं।
(34)
कभी-कभी छोटा आदमी भी बड़े काम कर जाता है,
इसलिए कभी किसी को कम मत समझो।
(35)
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते……
(36)
संघर्षों के साये में वीरों की रवानी पलती है,
इतिहास उधर मुड़ जाता है जिस ओर जवानी चलती है।
(37)
कद बढ़ा नहीं करते ,ऐड़ियां उठाने से
उचाइयां तो मिलती हैं ,सर झुकाने से।
(38)
जो आपके पास है, उसी से शुरूआत करो,
जहाँ पर हो वहीं से शुरूआत करो,
परफेक्ट मौके के इंतज़ार ने तो,
न जाने कितने सपनो को बर्बाद कर दिया।
(39)
वक्त बदलता सिर्फ उसी का है,
जो वक्त को वक्त रहते समझ जाए।
(40)
अपने डर को हमेशा अपने पीछे रखिए,
और अपने सपनों को अपने सामने…
(41)
आप सिर्फ अपनी अच्छी आदतें बनाए,
भविष्य अपने आप बन जायेगा।
(42)
हमे सफलता उन्हीं कामों को करने से मिलेगी,
जिन्हें करने का अपना मन नहीं करता।
(43)
बुरी आदतें अपने आप बन जाती है,
लेकिन आपको अच्छी आदतें डालनी पड़ती हैं।
(44)
पैसा कमाना और कमाते रहना दोनों अलग बात है।
सोनू शर्मा के अनमोल विचार
(45)
बाज की तरह उड़ना है ना तो
इन तितलियों का साथ छोड़ दो।
(46)
समय बढाकर ज्यादा पैसे नहीं कमाए जा सकते,
लेकिन वैल्यू बढ़ाकर ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।
(47)
पैसा कमाना और पैसा संभालना दोनों अलग बात है।
(48)
जिन लोगों के पास goals नहीं होता ना…उनकी जिंदगी भी गोल होती है।
(49)
” जिस व्यक्ति के सपने ख़त्म
उसकी तरक्की भी ख़त्म। “
(50)
जो व्यक्ति मन के साथ जीता है वो साधक नहीं होता,
बल्कि जो व्यक्ति संकल्प के साथ जीता है वो साधक होता है।
(51)
अगर आप चाहते हैं कोई काम अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिए।
(52)
जो तुम्हारे पास है, उसके लिए सदैव आभारी रहो!
(53)
झरनों से मधुर संगीत सुनाई न देता,
अगर राहों में उनके पत्थर न होते।
(54)
हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे में जाना होता है,
लेकिन इससे पहले एक दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है।
(55)
आवाज़ ऊँची होगी तो कुछ लोग ही सुनेंगे,
लेकिन बात ऊँची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे…
यह भी पढ़ें –
40+ विश्वास पर अनमोल विचार – Trust Quotes in Hindi
50+ समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi
60+ Anmol Vachan in Hindi – अनमोल वचन
40+ अच्छी बातें | Achhi Bate in Hindi
50+ संस्कृत श्लोक अर्थ सहित | Sanskrit Shlokas With Meaning
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Sonu Sharma Quotes in Hindi आपको पसंद आयी होगी। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
I very like motivational speech of sonu sir , thanks narendra for giving these valuable thoughts .
Suraj ki tarah chamkana chahte ho to suraj ki tarah tapna bhi padega