Bank Account Close Application in Hindi: दोस्तों आज हमने बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन लिखी है। कई बार लोगों को अपना बैंक खाता बंद करवाना होता है यह कई कारणों से हो सकता है।
या तो उनके पास अन्य बैंक में खाता हो सकता है या फिर वह व्यक्तिगत कारणों से अपना खाता बंद करवाना चाहते है। जिसके लिए बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन लिखी है। जिसको देखकर आप भी एप्लीकेशन लिख सकते है।
New Bank account closing application in hindi for everyone.
विषय-सूची
Latest Bank Account Close Application in Hindi Format
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा____________ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर_______________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या _________
नाम ______________
मोबाइल नं। __________
पता ______________
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन (Format 2)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
राजस्थान ग्रामीण बैंक
जयपुर, राजस्थान
विषय :- बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपके बैंक में पिछले तीन सालों से है। लेकिन कुछ कारणवश अब मैं खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पा रहा हूं। इसलिए मैं अपना बचत खाता बनाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि तुरंत प्रभाव से मेरा खाता बंद कर दिया जाए और बकाया राशि मुझे नकद के रूप में प्रदान की जाए।
मेरे बचत खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या ____________
नाम ________________
मोबाइल नं। ____________
पता ________________
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
विजय कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
FAQ Bank Account Close Application in Hindi
क्या बैंक खाता बंद करवाने का चार्ज लगता है?
जी हाँ बैंक खाता बंद करवाने पर बैंक कुछ चार्ज काटता है यह ₹100 से लेकर ₹500 तक हो सकता है और अधिक जानकारी के लिए आप अपने बैंक की शाखा में जाकर पूछ सकते है।
बैंक खाता बंद करवाने पर बकाया राशी कैसे प्राप्त करे?
जब हम बैंक खाता बंद करवाते है तो उस समय हमारे पास खाते की बकाया राशि चेक, डिमांड ड्राफ्ट और नकद में लेने की सुविधा होती है।
बैंक खाता बंद करवाने के बाद दोबारा खुलवाया जा सकता है?
जी हाँ आप दोबारा खाता खुलवा सकते हैं उसी बैंक में या फिर दूसरे बैंक में।
खाता कितने दिनों में बंद हो जाता है?
खाता बंद कराने की एप्लीकेशन देते है उस पर काम शुरू हो जाता है और कुछ ही घंटों में आपका खाता बंद कर दिया जाता है और बकाया राशि आपको लौटा दी जाती है।
खाता बंद करवाने पर पास बुक और एटीएम वापस देना होगा?
हाँ खाता बंद करवाते समय आपको पासबुक और एटीएम वापस करना जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें –
All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र
Bank Account Transfer Application in Hindi – बैंक अकाउंट ट्रांसफर
Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन
Application for a Teaching Job in Hindi – नौकरी के लिए आवेदन पत्र
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Bank Account Close Application in Hindi विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।
इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
sir mare mummy ka account tha 1999 ka close karavana hai joint account hai mummy ka or dadi ka pr mummy ka gav me rahate hai pr name change hai udher to kya hoga or kaise hoga sir baataye
Jaha par account hai us branch me pass book or id le ke manager ke pass jaye wo apne aap samadhan kar denge.
Current account band karane ke liye bank compay letter head per applicatin mang rahi hai jabki letterhead nahi hai
aap ek page par letter head bna ke color print krwa le or us par application likhe aap ka kaam ho jaye ga
Im account clogs
My account close sir my no. 52070100011354 please close my account