Jaisi karni Waisi Bharni Moral Story in Hindi : दोस्तों आज हमने जैसी करनी वैसी भरनी कहानी कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है।
इस कहानी प्रेरणादायक कहानी को पढ़कर आपको जीवन को जीने का एक नया नजरिया मिलेगा, इस कहानी से बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी शिक्षा मिलती है इसलिए इस कहानी को पढ़कर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Good Moral Story in Hindi for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12 Students.
Jaisi karni Waisi Bharni Moral Story Hindi
एक पुराने समय की बात है… केक ब्रेड बनाने वाले बेकर मैं एक किसान से आधा किलो मक्खन खरीदा।
बेकर लालची और कंजूस किस्म का व्यक्ति था इसलिए जब है मक्खन लेकर घर पहुंचा तो उसके मन में आया कि कहीं किसान ने उसे कम मक्खन तो नहीं दे दिया।
इसलिए उसने मक्खन को तोल कर देखा तो उसने पाया कि मक्खन आधा किलो से कुछ कम है यह देखकर वह आग बबूला हो गया और किसान को सबक सिखाने की सोची…
उसने मक्खन को सहेज कर रखा और अदालत में न्याय पाने के लिए पहुंच गया। किसान को भी अदालत में बुलाया गया था।
जज ने किसान से पूछा कि क्या तुम वजन मापने के लिए किसी चीज का इस्तेमाल करते हो ?
किसान ने साफ शब्दों में कहा, ‘नहीं हजूर। हमें बांटो से वजन करना नहीं आता है हम तो एक चीज के वजन के आधार पर दूसरी चीज का वजन करते है।
जज ने पूछा, ‘क्या मतलब’?
किसान बोला, ‘हजूर, बेकर बहुत समय से मेरे पास मक्खन खरीदने आता रहा है यह मुझसे मक्खन ले जाता है और और एक पैमाने में वजन नाप कर उतने ही वजन कि मुझे ब्रेड दे जाता है।
यदि मेरे द्वारा दिया गया मक्खन आधा किलो से कम है तो इसके लिए मैं या मेरा मापक जिम्मेदार नहीं है बल्कि यह बेकर खुद जिम्मेदार है।
क्योंकि इसलिए मुझे पहले ब्रेड का वजन कम करके दिया जिसके जवाब में मक्खन का वजन भी कम हो गया।
Moral of This Story Hindi
शिक्षा – जो जैसा कार्य करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा।
ज्ञान – अधिकतर लोग सोचते हैं कि हम दूसरों के साथ छल कपट करेंगे तो हमें फायदा होगा और हम कभी पकड़े नहीं जाएंगे लेकिन आपके द्वारा किए गए कर्म जीवन में लौटकर दोबारा आपके पास ही आते है।
इसलिए कभी भी किसी को धोखा देते समय इस कहानी को एक बार जरूर याद कर ले।
यह भी पढ़ें –
अच्छा हो मजाक कहानी – Moral Hindi Story
व्यवहार का ज्ञान – Vyavhar ka Gyan Moral Story in Hindi
संगत का असर – Story for Kids in Hindi
ज्ञान का अहंकार – Moral Story in Hindi
शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग – Prerak Prasang in Hindi
दोस्तों Jaisi karni Waisi Bharni Moral Story in Hindi आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
अगर आपने भी कोई कहानी लिखी है तो हमें नीचे कमेंट में लिखकर बताएं और हम उस कहानी को हमारी इस पोस्ट में शामिल कर लेंगे।
Jaisi karni vaisi bharni
yes
Ye galti kahani ka sentences me