Dengue Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने डेंगू पर नारे लिखे है। डेंगू बुखार का सही समय पर इलाज नहीं किया जाए तो इससे जान भी जा सकती है। डेंगू बुखार एडिज मच्छर के काटने से होती है यह मच्छर ज्यादातर दिन में ही काटता है। इस बुखार से संक्रमित व्यक्ति के हड्डियों में दर्द होता है
और सिर दर्द, बुखार, दस्त, आंखों में दर्द जैसी समस्याएं हो जाती है। इसका प्रभाव 2 से 3 दिन में दिखाई देने लगता है इसके कारण हमारे शरीर की श्वेत रक्त कणिकाएं कम हो जाती है जिनकी कमी से हमारी जान भी जा सकती है।
यह बीमारी अक्सर बारिश के मौसम में अधिक होती है इसीलिए हमने इसके बचाव के लिए डेंगू पर स्लोगन लिखे है जिनकी सहायता से सभी नागरिकों को जागरूक किया जा सकता है।
Best and Latest Slogans on Dengue in Hindi
विषय-सूची
Best Dengue Slogan in Hindi
(1)
जन-जन का यही हो नारा,
डेंगू मुक्त हो शहर हमारा।
(2)
दूर होगी डेंगू की बीमारी,
जब होगी हम सबकी भागीदारी।
(3)
डेंगू से बचने का एक ही मंत्र है,
घर में हो साफ सफाई में निरंतर।
(4)
जहां पानी का ठहराव,
वहां डेंगू मच्छर का फैलाव।
(5)
सिर दर्द, आंखों में दर्द, बुखार है डेंगू की निशानी,
सही समय पर उपचार यह है इसका निदान।
(6)
हम सब ने यह ठाना है,
डेंगू मुक्त शहर बनाना है।
(7)
डेंगू से बचने का बस एक ही उपाय,
घर के आस-पास रखें साफ सफाई।
(8)
बारिश में बढ़ता है डेंगू का प्रभाव,
साफ सफाई करके करें बचाव।
(9)
बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं,
डेंगू से उनको बचाएं।
Dengue Awareness Slogan in Hindi
(10)
स्वच्छता और पौष्टिक आहार ही है,
डेंगू से बचने का एकमात्र उपाय।
(11)
बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं,
कहीं डेंगू बुखार ना हो जाए।
(12)
नालो और तालाबों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करें,
डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव करें।
(13)
डेंगू का एक ही समाधान,
गंदगी से दूर रहें।
(14)
आवाज उठाओ,
डेंगू को जड़ से मिटाओ।
(15)
साफ सुथरा हो कूलर का जल,
तो नहीं पनपेगा डेंगू का मच्छर।
(16)
डेंगू मच्छर का प्रचलन बढ़ेगा,
तो आपका जीवन खतरे में होगा।
(17)
जन-जन को हम यह बतलाएंगे,
डेंगू मुक्त भारत बनाएंगे।
(18)
छोटा मच्छर, बड़ी बीमारी,
मारो इसको, दूर करो बीमारी।
(19)
समझदारी इसी में है,
मछरदानी घर में रखी है।
Latest Dengue Slogan in Hindi
(20)
आओ घर-घर में अलख जगाए,
मच्छरों को मार गिराए।
(21)
गंदगी की क्या हमने गढ़ी कहानी,
डेंगू मच्छर है इसकी सबसे बड़ी निशानी।
(22)
स्वच्छता अपनाओ,
अपने घर को मच्छर मुक्त बनाओ।
(23)
नन्ही जान है खतरे में,
मच्छर पर करो प्रहार।
(24)
मच्छर है बच्चे बूढों के जीवन का दुश्मन,
आओ मिलकर इस दुश्मन को मिटाए।
(25)
डेंगू, मलेरिया को जड़ से मिटाना है,
स्वच्छता को अपनाना है।
(26)
स्वच्छ राष्ट्र बनाना है,
हर घर से डेंगू, मलेरिया को मिटाना है।
(27)
अबकी बार,
डेंगू, मलेरिया पर प्रहार।
(28)
मच्छर है बीमारियों का घर,
मच्छर हटाओ बीमारियां भगाओ।
(29)
स्वच्छ वातावरण का निर्माण करो,
डेंगू और मलेरिया से छुटकारा पाओ।
(30)
दूषित जल को हटाना है,
डेंगू से सब को बचाना है।
यह भी पढ़ें –
कोरोना वायरस पर स्लोगन – Coronavirus Slogan in Hindi
पर्यावरण सुरक्षा पर नारे – Environment Slogan in Hindi
रक्तदान पर स्लोगन – Blood Donation Slogans in Hindi
स्वास्थ्य पर नारे – Slogan on Health in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Dengue Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपके पास भी स्वयं के लिखे हुए डेंगू पर स्लोगन है तो नीचे कमेंट में लिखें हम इस पोस्ट में उन्हें शामिल कर लेंगे.
Written by me
Dur hoga sanchari rog
Jab milkar karenge sab sahyog
डेंगू को दूर भगाना है जीवन को स्वच्छ बनाना है
Nice slogan (6)🤗🤗
Thank you Rukmani ji
nice informative content….
Thank you rahul for appreciation.