80+ Life Quotes In Hindi – जिंदगी बदलने वाले लाइफ कोट्स

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Life Quotes In Hindi : दोस्तों आज हमने जिंदगी पर कोट्स लिखे है, लोग अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीते है, जब जिंदगी को देखने का नजरिया अलग-अलग होता है. जिंदगी में सुख दुख, सफलता, असफलता, धोखा मिलता रहता है.

इसीलिए कहते है जिंदगी हर दिन नया दिन दिखाती है हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए इसीलिए हमने Best Quotes About life in Hindi लिखे है जैसे आप Facebook, instagram, whatsapp पर शेयर कर सकते है.

Life Quotes In Hindi

Latest Real Life Quotes In Hindi for Everyone

Best Life Quotes In Hindi


(1)

जिंदगी में कुछ बदलाव चाहते हो तो,
बदलाव की शुरुआत पहले अपने आप से करो।

(2)

जिंदगी में सब लोग दोस्त और
रिश्तेदार बन कर नहीं आते,
कुछ लोग सबक बनकर भी आते है।

(3)

दुनिया के डर से अपने फैसले बदलने वालों,
के फैसलों की कोई अहमियत नहीं होती है।

(4)

जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना है तो
दूसरों की नहीं खुद की सुनिए।

(5)

जीवन का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल,
आपके मां बाप के चरणों में है।

(6)

अपनी मेहनत के पसीने में इस तरह से भीग जाओं,
कि गर्म हवा भी ठंडी लगने लगे।

(7)

satarng me wajir or jindgi me jamir

शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर,
अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिए।

(8)

दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो,
लेकिन आपके मां-बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो।

(9)

जीवन ऐसे जियो की कोई आपकी लाख बुराई करें,
फिर भी लोग उस पर विश्वास ना करें।

(10)

जीवन में हमेशा दूसरों की गलतियों से सीखे,
क्योंकि खुद गलतियां करके सीखने के लिए जिंदगी कम पड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें – हिन्दी दिवस पर स्लोगन – Hindi Diwas Slogans

(11)

जीवन में सख्ती से लिए गए फैसले,
ही जिंदगी में बड़ा बदलाव लाते है।

(12)

जीवन में वक्त रहते संभल जाइए,
वरना बाद में संभलने का वक्त भी नहीं मिलेंगा।

(13)

जीवन में सही वक्त कभी नहीं आता,
जब शुरुआत कर देते है वही सही वक्त होता है।

Status on Life in Hindi

(14)

Jindagi samjhni hai - life quotes images for whatsapp

जिंदगी समझनी है तो पीछे देखिए,
जिंदगी जीनी है तो आगे देखिए।

(15)

जिंदगी में वक्त सबको समान मिलता है,
कुछ कर जाते है, कुछ बैठे रह जाते है।

(16)

जिंदगी में किसी जानवर से डरने की जरूरत नहीं,
बस इंसान पर नजर रखना।

(17)

जीवन में आपको सब मतलबी मिलेंगे,
सिवाय आपके माता-पिता के।

(18)

आप खुद को बदल सकते हो दूसरों को नहीं,
क्योंकि आप इंसान हो, भगवान नहीं।

(19)

जिंदगी में आप जो मांगोगे वो मिलेगा,
लेकिन उसके लिए मेहनत आपको ही करनी पड़ेगी।

(20)

जीवन में छोटी बड़ी गलतियां होती रहती है,
लेकिन उनसे जो सीख लेता है वही आगे बढ़ जाता है।

(21)

best quotes about life in hindi

जिंदगी में सब कुछ नहीं मिलता,
लेकिन ठान लो तो क्या नहीं मिलता।

(22)

जीवन में पैसा तो आप कभी भी कमा सकते है,
लेकिन इज्जत आप एक बार ही कमा सकते है।

(23)

जीवन में काम का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब आप शुरुआत ही नहीं करना चाहते।

(24)

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है,
कल हो ना हो, जो भी करना है आज ही कर लो।

(25)

थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ जिंदगी, तू देख, मैं फिर जीत आऊंगा।

(26)

स्वीकार करने की हिम्मत और
सुधार करने की नियत हो तो
इंसान कुछ भी कर सकता है।

(27)

जिंदगी काटने के लिए नहीं,
जिंदगी जीने के लिए मिली है।

(28)

good thought in hindi of life

जीवन छोटी-छोटी खुशियों में ही है,
बड़ी खुशियों के इंतजार में तो जिंदगी निकल जाती है।

(29)

जिंदगी का हर पल खुशी से जीना चाहिए,
क्या पता अगला हो ही ना।

Thought in Hindi on Life

(30)

जिंदगी आप को सुधारना चाहती है,
इसीलिए बार-बार थप्पड़ मारती है।

(31)

जिंदगी कभी भेदभाव नहीं करती
वो तो आपकी सोच है
जो गिरती, संभलती रहती है।

(32)

उस जिंदगी का कोई मतलब नहीं,
जो किसी के काम ना आए।

(33)

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

(34)

जिंदगी जैसे जीना है जियो लेकिन
हमेशा इंसानियत याद रखना।

(35)

ghmand galtfemi jivan me jahr ghol dete hai

घमंड और गलतफहमी,
दोनों इंसान के जीवन में जहर घोल देते है।

(36)

हालात इंसान को बुरा बना देते है,
वरना इंसान दिल का बुरा नहीं होता।

(37)

बात संस्कार और आदर्शों की होती है वरना,
जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।

(38)

लोग इतना व्यस्त है कि
जिंदगी जीना ही भूल गए है।

(39)

जिंदगी का असूल है जो खुद नहीं बदलता,
उसे जिंदगी बदल देती है।

(40)

जिंदगी ताश के 52 पत्तों की तरह है
सभी को बराबर बांटे जाते है,
खेलना कैसे है यह आपको तय करना है।

(41)

आप जिंदगी में तब तक कामयाब नहीं होंगे
जब तक सूरज आपको जगाएगा,
जब आप सूरज को जगाना चालू कर दोगे
आप जिंदगी का हर मुकाम हासिल कर लोगे।

(42)

status on life in hindi

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।

(43)

“कड़वा सच”
आपकी आधी जिंदगी बीत चुकी है और
बाकी की लगातार बीत रही है।

(44)

जिंदगी को आप जिस अनुपात में देते हो,
उसी अनुपात में जिंदगी आपको लोटाती है।

Best Quotes About Life in Hindi

(45)

जिस प्रकार जिंदगी पुराने को हटाकर नया लाती है,
उसी प्रकार मुसीबत के बाद राहत जरूर आती है।

(46)

जीवन में गलतियां होना स्वाभाविक है
जो यह कहता है कि उसने कभी गलती नहीं की,
तो समझ लेना उसने कभी कुछ नया किया ही नहीं।

(47)

जब तक आपका लक्ष्य की ओर ध्यान है,
तब तक कोई भी मुसीबत आप को रोक नहीं सकती है।

(48)

दुनिया में हर चीज खूबसूरत है ,
बस देखने वाले के नजरिए की बात होती है।

(49)

jivan me khwahise kbhi khatm nhi hoti

जीवन में ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती,
इसलिए जो है, जितना है, उसी में खुश रहना सीखिए।

(50)

जीवन में खुशियां दुखों से,
लड़ने के बाद ही मिलती है।

(51)

जीवन में कभी ईश्वर का चमत्कार,
देखना हो तो, अपने आप को देखिए।

(52)

एक मिनट में जीवन नहीं बदलता लेकिन
एक मिनट में लिया गया फैसला जीवन बदल सकता है।

(53)

जब आप सफलता नहीं पाने के बहाने बना सकते है,
तो याद रखिए सफलता को पाने के बहाने बना सकते है।

(54)

जिंदगी की राहों में कांटे चुभेंगे,
तभी तो मरहम का मजा आएगा।

(55)

ईश्वर आपके मांगने से नहीं देता,
आपकी मेहनत देखकर देता है।

(56)

real life quotes in hindi

हल्की फुल्की सी है जिंदगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का है।

(57)

जीवन की कहानी खत्म होने से पहले,
ऐसी कहानी लिख दो कि वर्षों तक लोग आपको याद रखें।

(58)

आपको जीवन में खुशियां मिली है तो बांटना सीखिए,
क्योंकि बांटने से खुशियां बढ़ती है कम नहीं होती।

(59)

हमेशा खुद पर विश्वास रखना चाहिए क्योंकि
अक्सर अंधेरों में परछाई भी आपका साथ छोड़ देती है।

Latest Life Quotes In Hindi

(60)

सही फैसले लेने का इंतजार मत कीजिए,
बल्कि लिए गए फैसलों को सही करने में विश्वास रखिए।

(61)

किसी व्यक्ति की शक्ल देख कर,
उसकी अक्ल का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।

(62)

जीवन में शिक्षा आपको केवल राह दिखा सकती है,
लेकिन मेहनत आपको मंजिल से मिला सकती है।

(63)

jindgi aasan nhi hoti

जिंदगी आसान नहीं होती बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज से तो कुछ नजर अंदाज से।

(64)

अक्सर साधारण दिखने वाले व्यक्ति
असाधारण काम कर जाते है इसलिए,
कभी भी किसी को कम नहीं आंकना चाहिए।

(65)

मेहनत करने से पहले ही सफल होने के बारे में सोचना,
जीवन की सबसे बड़ी गलती होती है।

(66)

जीवन में असंभव नाम की कोई चीज नहीं होती,
अगर आप सोच सकते है तो उसे पूरा भी कर सकते है।

(67)

अगर आपको जीवन में कुछ नया करना है तो
भीड़ और भेड़ की तरह बने बनाए रास्ते पर ना चले।

(68)

जीवन में इतना ऊंचा भी मत उड़ो कि आपके लिए,
तालियां बजाने वालों से आप गले भी ना मिल सकें।

(69)

जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
अच्छे लोग और अच्छी किताबों को समझने के लिए पढ़ना पड़ता है।

(70)

जीवन में आप अपना अमूल्य वक्त किसी के भी साथ बिताए,
लेकिन उनके साथ जरूर बिताएं जिन्होंने आप को जन्म दिया।

(71)

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं!

(72)

जीवन में धन्यवाद देना किसी को ना भूलेंगे क्योंकि,
आपका एक धन्यवाद उसको वह कार्य करने के लिए और प्रेरित करता है।

(73)

अगर आप सपना देखने का दम रखते है,
तो उसे पूरा करने का दम भी रखते है।

(74)

दुनिया को अक्सर पागल लोग ही बदलते है,
समझदार लोग तो केवल तालियां बजाते है।

(75)

जिंदगी में कुछ करने की चाहत रखने वाले,
सोचते नहीं कर जाते है और जीत जाते है।

(76)

बुराई वही करते है जो,
बराबरी नहीं कर सकते।

(77)

रास्ते कहां ख़त्म होते है जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशे खत्म हो जाए।

(78)

दरिया में छलांग मारकर ही तैरना सीखा जा सकता है,
उसी प्रकार सोचने से नहीं कुछ करने से सफलता मिलती है।

(79)

जीवन में जो गिर कर खड़ा होना सीख जाता है,
फिर उसको कोई भी नहीं गिरा सकता है।

(80)

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।

(81)

यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले,
हमारी ख्वाहिशों से कई बेहतर होते है।


यह भी पढ़ें –

विश्वास पर अनमोल विचार – Trust Quotes in Hindi

समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi

मोटिवेशनल विचार – Motivational Quotes in Hindi

150+ विद्यार्थियों के लिए सुविचार – Thoughts in Hindi for Students

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Life Quotes In Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

7 thoughts on “80+ Life Quotes In Hindi – जिंदगी बदलने वाले लाइफ कोट्स”

Leave a Comment