Save Electricity Slogan In Hindi : दोस्तों आज हमने बिजली बचाओ पर नारे लिखे हैं हमारे देश के साथ-साथ पूरे विश्व में बिजली की बहुत अधिक समस्या है और बिजली की फिजूलखर्ची के कारण जरूरतमंद लोगों के पास बिजली नहीं पहुंच पाती है
जिसके कारण किसानों की फसल अच्छी नहीं हो पाती है और गांव में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए बिजली नहीं मिल पाती है.
अगर हम कोशिश करें तो थोड़ी-थोड़ी बिजली बचाकर देश के विकास में भागीदार बन सकते है. अगर हम बिजली मचाएंगे तो हमारे पैसों की भी बचत होगी जिससे हम अच्छा जीवन यापन कर सकेंगे.
Get Some Best Save Electricity Slogan In Hindi
विषय-सूची
Top 40 Save Electricity Slogan In Hindi
(1)
बिजली बचाओ, अनुपम जीवन पाओ
(2)
बच्चों को पढ़ाना है, बिजली को बचाना है
(3)
बिजली बचाओ, अंधेरे को भगाओ
(4)
बिजली बचाओगे, तो हर गांव में बिजली पाओगे
(5)
बच्चे हो या बूढ़े बिजली बचाने का नियम सबको बतलाओ
(6)
यह भी पढ़ें – ईंधन बचाओ पर स्लोगन – Slogans on Save Fuel in Hindi
घर से बाहर जाओ, तो लाइट पंखा सब बंद करके जाओ
(7)
आज एक रीत ऐसी बनाओ, हर घर में बिजली बचाओ
(8)
आज हमने ठाना है, हर रोज बिजली बचाएंगे
(9)
ऊर्जा बचाओ, देश को आगे बढ़ाओ
(10)
आज अगर बिजली बचाएंगे, तो कल हर घर में बिजली पाएंगे
(11)
ऊर्जा नहीं बचाएंगे, तो जीवन मुश्किल में पड़ जाएगा
(12)
हर गांव का हर पथ होगा रोशन तब, जब हम बिजली बचाएंगे
(13)
देश का कोना कोना चमकाना है, बिजली को बचाना है
(14)
ऊर्जा की फिजूलखर्ची, देश की बर्बादी
Bijli Bachao Par Naare
(15)
आज बिजली बचाकर, आने वाली पीढ़ी को रोशनी का दे तोहफा
(16)
होगा जग सारा रोशन, जब बिजली बचत होगी भारी
(17)
बिजली बचाओ, आने वाला भविष्य बचाओ
(18)
बिन बिजली सब और अंधियारा छा जाएगा
(19)
बल्ब हटाओ, सीएफएल अपनाओ, बिजली बचाओ
(20)
जितनी जरूरत उतनी खपत, आओ बिजली बचाए
(21)
सस्ती होगी बिजली तभी, जब कम करोगे खपत
(22)
बिजली बचाओगे, तो पर्यावरण बचेगा
(23)
घर हो या दफ्तर, ऊर्जा बचाने का उद्देश्य हो हमारा
(24)
बिजली बचाओ, जीवन रोशन पाओ
(25)
आदत बदलो, बिजली बचाने का नियम बनाओ
(26)
आओ आओ भविष्य का निर्माण करें, बिजली बचाएं
(27)
अब करना है कुछ काम चलो बिजली बचाएं, देश को आगे बढ़ाएं
(28)
सुबह-शाम नियम बनाएं, ऊर्जा को बचाएं
(29)
बिजली बचाओ, जीवन रोशन पाओ
(30)
ऊर्जा को बचाकर, देश के विकास में भागीदारी निभाओ
(31)
बिजली चोरी करने वाले को देश माफ नहीं करेगा
(32)
अपना कर्तव्य निभाओ, अभी से बिजली बचाओ
(33)
बिजली की करोगे फिजूलखर्ची, तो हो जाएगी ऊर्जा की किल्लत
(34)
ऊर्जा बचाओ क्योंकि यह धरती का है अनमोल रतन
Save Electricity Slogan In Hindi
(35)
ऊर्जा बचाओगे, तो हवा, पानी और कोयला भी बचेगा
(36)
ऊर्जा संरक्षण, जीवन का संरक्षण
(37)
अभी लो शपथ, नहीं करेंगे फिजूल बिजली की खपत
(38)
आवाज उठाओ, बिजली बचाओ
(39)
जन-जन में संदेश पहुंचाना है, ऊर्जा को बचाना है
(40)
हर रोज बिजली बचाएंगे, देश का मान बढ़ाएंगे
(41)
सौर ऊर्जा अपनाओ, देश के विकास में हाथ बटाओ
यह भी पढ़ें –
सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi
Slogans on Save Trees in Hindi – पेड़ बचाओ पर 45 स्लोगन
40+ जल संरक्षण पर स्लोगन – Slogan on Save Water in Hindi
यातायात सुरक्षा पर स्लोगन – Road Safety Slogan in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Save Electricity Slogan In Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Bijali ko jala aaenge khushiyon ko payenge
Yes please do not bekar pani
Suresh Kumar aap ne sahi ka pani ko bekar me nhi bhana chahiye.