Birthday Wishes in Hindi for Brother: दोस्तों आज हमने भाई को जन्मदिन की बधाई संदेश लिखे है, अक्सर हम भाई के जन्मदिन पर शुभकामना और बधाई संदेश देना चाहते है लेकिन कुछ अच्छा हो और लिख नहीं पाते हैं जिस कारण हम अच्छा बधाई संदेश नहीं पहुंचा पाते.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने सभी भाई बहनों के लिए भाई के जन्मदिन पर शायरी बहुत बधाई संदेश लिखे है. जन्मदिन के प्यारे बधाई संदेश आप अपनी भाई के साथ शेयर करें और रिश्तो में प्यार बढ़ाएं.

Get Latest Collection of Birthday Wishes in Hindi for Brother / Bhai
विषय-सूची
Happy Birthday Wishes in Hindi for brother
(1)
जन्मदिन का हर लम्हा मुबारक हो आपको,
खुशियों की हर सौगात मुबारक हो आपको,
आंखों में बसे सारे ख्वाब पूरे हो आपके,
तहे दिल से जन्मदिन मुबारक हो भाई आपको।
(2)
मेरे प्यारे भैया, जियो हजारों साल,
जन्मदिवस पर खुशियां मिले हजार,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भैया।
(3)
आज दिन फिर खुशियों का आया,
आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,
दुआ है रब से यह दिन हर साल यूं ही आता रहे।
हैप्पी बर्थडे भाई
(4)
आज दिन खिला-खिला सा है ,
आज कुछ नया-नया सा है,
क्योंकि आज जन्मदिन भाई का है।
Happy Birthday bhai…!
यह भी पढ़ें – Birthday Shayari for Lover in Hindi (Girlfriend Boyfriend)
(5)
रोशन रहे खुशियों से जीवन तुम्हारा,
दुआ है रब से कोई गम छू ना पाए तुम्हें,
भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।
(6)

डीजे वाले बाबू गाना बजाओ,
रसमलाई, रसगुल्ले, केक सब ले आओ,
आज भाई का जन्मदिन है धूमधाम से मनाओ।
हैप्पी बर्थडे भाई
यह भी पढ़ें – जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday Wishes Shayari
(7)
खुशियों का हर पल ठहर जाए जिंदगी में तुम्हारे,
दुआ है रब से इस दिन की शाम ना होने पाए कभी,
भाई को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
(8)
पलकों पर बिठा कर रखे जमाना सारा आपको,
हर ख्वाहिश जो आपकी आंखों में है वह पूरी हो,
जीवन का हर पल खुशियों से भरा हो आपका।
हैप्पी बर्थडे भैया
(9)
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।
हैप्पी बर्थडे भैया
(10)
ना कोई गिला है ना कोई शिकवा है,
तुम सलामत रहो बस यही है दुआ,
जन्मदिन की बधाई हो भाई।
(11)
खुशियों की बहार लेकर आएंगे,
सबको साथ लेकर आएंगे,
जब भी पुकार लेंगे आप,
जिंदगी से सांसे उधार लेकर आएंगे।
भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
(12)

हंसते रहो तुम हर पल हर दिन,
आपका जीवन गुलजार रहे,
खुशियों की बौछार रहे।
हैप्पी बर्थडे भैया
(13)
लाखों में एक हो तुम,
प्यार भरी बातों हो तुम,
खुशियों की बारातो में हो तुम,
भाई मेरे सबसे प्यारे हो तुम।
हैप्पी बर्थडे भाई
(14)
खुशियों की फुलझड़ियां यूं ही फूटती रहे जीवन भर,
यह शुभ दिन आए आपकी जिंदगी में हजार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार..!!
happy birthday bhai wishes
(15)
मैं खुशनसीब हूं कि तुम जैसा भाई मिला,
जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,
आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।
(16)
सबसे न्यारे, सबसे प्यारे भैया मेरे,
हर पल खुश रहते भैया मेरे,
दुआ है रब से ये खुशियां यूं ही बनी रहे।
हैप्पी बर्थडे भैया
(17)
आज के दिन में कुछ अलग ही चमक है,
लगता है आज कुछ खास है,
सुना है आज मेरे भाई का जन्मदिन है।
हैप्पी बर्थडे भाई पार्टी
(18)

मेरी गुड मॉर्निंग भी तुम, गुड नाइट भी तुम,
कैसे भूल जाऊं जन्मदिन तुम्हारा,
मेरे सबसे प्यारे भाई हो तुम।
Happy Birthday Brother..!!
(19)
ना गिला करता हूं ना शिकवा करता हूं,
तेरा मेरा साथ हमेशा बना रहे छोटे,
बस रब से यही दुआ करता हूं।
हैप्पी बर्थडे भाई
(20)
सोने पर सुहागा हो तुम,
हजारों में एक भाई हो तुम,
मेरी खुशियों की चाबी हो तुम।
हैप्पी बर्थडे भैया
(21)
चमक रहे हो, लगता है जन्मदिन है तुम्हारा,
आज दिन है तुम्हारा और रात हमारी,
आज पार्टी होगी जमकर सारी रात।
हैप्पी बर्थडे भाई लव यू
(22)
बार-बार यह दिन आए हर बार यह दिन आए,
और यह दिल दुआ मांगे रब से जिए तो हजारों साल।
हैप्पी बर्थडे भैया
(23)
गगन में हो इतने तारे की आसमा दिखाई ना दे,
जिंदगी में हो इतनी खुशियां कि गम दिखाई ना दे।
हैप्पी बर्थडे भाई
(24)

जब तक सूरज चांद रहेगा,
भाई तेरा बर्थडे याद रहेगा,
बस तू पार्टी देना मत भूलना।
हैप्पी बर्थडे भाई
(25)
खुशियों से हो आप के दिन की शुरुआत,
आपकी जिंदगी में गम आए वह शाम कभी ना आए।
जन्म दिवस की हार्दिक बधाई
(26)
फूलों जैसा रंग बिरंगा संसार हो आपका,
दुआ है रब से सितारों की रोशनी में आपकी किस्मत लिख दे,
और आपका जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मेरे हक में लिख दे।
दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
(27)
दुआ है रब से खुशियों के फूल आपके आंगन में,
खुशियां हजार दे आपको, जीवन में बहार दे आपको।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
(28)
फूलों में गुलाब हो तुम
सितारों में चांद हो तुम
मेरी खुशियों का ताज हो तुम
Happy Birthday Bro..!
(29)
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन हमें याद है,
तुम ना सही, तुम्हारी हर याद साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब कुछ भूल जाते है,
लेकिन देख लो तुम्हारा जन्मदिन याद है,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो आपको।
Happy Birthday Bhai Wishes
(30)

नूरो में नूर कोहिनूर हो तुम,
खुशियों का एहसास हो तुम,
मेरे सबसे प्यारे भाई हो तुम।
हैप्पी बर्थडे भैया
(31)
सूरज रोशनी लेकर आया,
पंछियों ने गाया गाना,
फूलों ने बिखेर कर खुशबू हंसकर बोला,
मुबारक हो जन्मदिन भाई आपको।
(32)
आम दिन था विशेष बात हो गई ,
क्योंकि आज आपका जन्मदिन जो है।
हैप्पी बर्थडे भैया
(33)
आपके जन्मदिन से आज का दिन शुभ हो गया,
आपकी मुस्कान से हर पल खुश हो गया,
आपके जन्मदिन की पार्टी मिल जाए तो हम भी खुश हो जाए।
हैप्पी बर्थडे भाई
(34)
सर झुका के रब से दुआ करते है,
आप हर मंजिल को जीत जाए,
आप की हर राह में रोशनी भर जाए।
जन्मदिन की बधाई हो भैया
(35)
तुम जियो हजारों साल,
साल के दिन हो हजार।
हैप्पी बर्थडे भाई
(36)

खट्टा सा मीठा सा रिश्ता है हमारा,
कभी रूठना, कभी मनाना,
लाओ एक मीठा सा केक,
मनाते है जन्मदिन तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे भैया
(37)
आग लगा देंगे आग सारे गमों को,
आज जन्मदिन है भाई का।
हैप्पी बर्थडे भाई
(38)
सोमवार – रविवार ना हो चलेगा,
लेकिन भाई का बर्थडे जरूर मनेगा।
हैप्पी बर्थडे भाई
(39)
आज गीत नए गाओ,
हर और दीप जलाओ,
भैया का जन्मदिन आया है,
खुशियों का दिन आया है।
हैप्पी बर्थडे भैया
(40)
सागर जितनी खुशियां मिले तुम्हें,
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो तुम्हारे,
यही दुआ है रब से हमारी।
हैप्पी बर्थडे भाई
यह भी पढ़ें –
40+ शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes in Hindi
30+ फनी बर्थडे विशेस – Funny Birthday Wishes in Hindi
Birthday Wishes for Friend in Hindi – दोस्त का जन्मदिन
मकर संक्रांति शुभकामनाएं – Makar Sankranti Wishes in Hindi
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं – Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
हिंदी दिमागी पहेलियाँ – Paheliyan in Hindi
Ande ka Rate 2023 – आज का अंडे का भाव क्या है?
40+ जन्मदिन की शुभकामनाएं संस्कृत श्लोक – Birthday Wish in Sanskrit
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Birthday Wishes in Hindi for Brother आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Aap kaa sara shayari dil ko heart touching tha.
Bhut acha likhte go aap….
Thank you
Bahut hi acchi shayari likhi hai aapane bahut ko dhanyvad aapka
Parsnsha ke liye aap ka bahut bahut dhanyvad raja kirar ji
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
आपको जीवन में ढेर सारी सफलताएं मिले,
ईश्वर से यही कामना है कि आपको सुख और समृद्धि मिले।
……पर इस तरह का बधाई संदेश जन्मदिन शुभकामनाऔ में नहीं मिल भाई……
Nice shairy birthday
Thank you MD Sabir Hussain for appreciation.
Ap eaise hi intresting shayari likhte rahiye
I am excited today because my big bro birthday no 12 am
Sarahna ke liye Dhanyavad Vikas soni ji or aap ke bhai ko hindiyatra ki or se janamdin ki hardik shubhkamnaye.
बहुत ही खूब लेख जन्मदिन मुबारक की और 👍
सराहना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद वीरेंद्र सिंह जी, ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे
Very good ji।aap ne बहुत ही अच्छी शायरी लिखी ये ग़ज़ल और शायरी लिखने वालो को मुबारक good morning ALL Friend’s ji
सराहना के लिए धन्यवाद पिंटू जी, ऐसी ही शायरी पढने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे.
Very perfect 👌 shayari
Bahot ache likhte ho aap,,,,Dsp
Thank you Deepak sharma
बहुत ही अच्छा लगा जो भाई के जन्मदिन पर शायरी लिखा।
धन्यवाद अमन जी, हमे बहुत भी अच्छा लगा आप को शायरी पसंद आयी