40+ नशा मुक्ति स्लोगन – Nasha Mukti Slogan in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Nasha Mukti Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने नशा मुक्ति पर स्लोगन लिखे है। वर्तमान में करोड़ों की संख्या में भारत में लोग नशे का सेवन करते है।

जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं, पारिवारिक कलह, गरीबी, मानसिक परेशानी, शोषण, बलात्कार, भयंकर बीमारियां होती रहती है।

वर्तमान में युवा पीढ़ी को  इसकी लत बहुत अधिक लग चुकी है जिसके कारण कई युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक  नशे का सेवन करने से प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक लोगों की रोड दुर्घटना में मौत हो जाती हैं। लगभग 30,000 लोग कैंसर से पीड़ित हो जाते हैं और नशे का अत्यधिक सेवन करने के कारण 1.4 लाख से अधिक मृत्यु हो जाती है।

यह आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है। सरकार द्वारा नशे को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वह काफी नहीं है। इसी कारण आज का युवा नशे की जकड़ में आता जा रहा है जो कि  हमारी संस्कृति और देश के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

इसलिए हमने नशे का सेवन बंद करने के लिए नशा मुक्ति स्लोगन लिखे है जिनकी सहायता से हम लोगों को जागरूक कर सकते हैं और नशे के सेवन से लोगों को रोक सकते है।

nasha mukti slogan in hindi

Best Nasha Mukti Slogan in Hindi

(1)

नशा करता है खराब,
मिलकर करो इसका बहिष्कार।

(2)

जो है नशे का शिकार,
वही है गंभीर बीमारी से बीमार।

(3)

नशा करोगे तो
जीवन भर रोओगे।

(4)

नशा अपनाओगे तो
खुशियों से दूर हो जाओगे।

(5)

नशा है धीमा जहर,
जो छीन लेता है प्राण।

(6)

नशे से दोस्ती,
जीवन से मुक्ति।

(7)

Anti Drugs Slogan In Hindi

गृह क्लेश और मार पिटाई,
अब तो छोड़ो ये नशे की लत भाई।

(8)

नशे में रहोगे चूर
तो परिवार से रहोगे दूर।

(9)

जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है,
नशे को हाथ भी नहीं लगाना है।

Anti Drug Slogans In Hindi

(10)

जो नशे को गले लगाता है,
वो मौत को पास में पाता है।

(11)

टीबी, कैंसर मौत की सीढी,
बंद करो नशे की चुस्की ।

(12)

जो होगा नशे का आदी,
उसके जीवन की होगी बर्बादी।

(13)

नशे की सबसे बड़ी मार,
बर्बाद करें सुख संपन्न परिवार।

(14)

quotes on nasha mukti in hindi

बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू
स्वास्थ्य संपदा के है डाकू।

(15)

सोचो समझो बचो नशे से,
जिंदगी जीओ बड़े मजे से।

(16)

नशा छोड़ो, घर को जोड़ो, बोतल को तोड़ो।

(17)

एक दो एक दो,
नशे की लत को छोड़ दो।

(18)

चलो नशे पर करें वार,
सबसे पहले कुछ करे शुरुआत।

(19)

नशे की चुस्की, दिनभर की सुस्ती और जीवन भर की बर्बादी।

Quotes on Nasha in Hindi

(20)

नशे से मच रहा है चारों तरफ हाहाकार,
बंद करो नशे का बाजार।

(21)

slogan on no alcohol in hindi

नशा है शैतान, लेता है जान
घर परिवार कर देता है बर्बाद।

(22)

काम का ना काज का,
ये नशा है दुश्मन जान का।

(23)

भारी होगी परेशानी,
जब होगी नशे से बीमारी।

(24)

करता है जनधन की हानि,
नशा है एक महामारी।

(25)

देश को बचाना है,
नशे को बंद कराना है।

(26)

अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो
नशा छोड़कर, सबका कल्याण करो।

(27)

हम सब ने यह ठाना है,
नशे के बाजार को अब बंद करना है।

(28)

नशा मुक्ति दिवस पर स्लोगन

बीड़ी, सिगरेट नहीं छोड़ोगे तो धुँए की तरह उड़ जाओगे,
पल भर में मिट जाओगे।

(29)

नशे की कीमत,
जिंदगी पर दीमक।

नशा मुक्ति पर स्लोगन

(30)

अगर नशे का सेवन करोगे तो
खांसते-हांफ्ते, दर्द भरी जिंदगी बिताओगे।

(31)

आओ नशे पर करें प्रहार, ना करेंगे, ना करने दें।

(32)

नशा – नरक है एक समान,
परिवार और जिंदगी को कर देता है तो तमाम।

(33)

नशा मुक्त देश बनाना है,
नशे को अब जड़ से मिटाना।

(34)

जागृति लाओ,
नशे को दूर भगाओ।

(35)

nasha mukti poster

एक पल का नशा, जीवन भर सजा ही सजा
क्यों होते हो बदनाम, बंद करो ना नशे का पान।

(36)

नशा छोड़ो,
कर्ज, बीमारी और गृह क्लेश से मुक्ति पाओ।

(37)

अलख जगाओ,
नशे को दूर भगाओ।

(38)

नशा है अपमान का भागीदार,
छोड़ो नशा बनो सम्मान के भागीदार।

(39)

नशे की लत,
मौत को खत।

Nasha Mukti Poster

(40)

जो नशे को अपनाएगा,
वो घर लौट के नहीं आएगा।

(41)

नशा पता अब छोड़ दो,
टूटे रिश्ते जोड़ लो।

(42)

बीड़ी, दारू सब बंद करो
नहीं तो होंगे जल्द ही कब्र बंद।

(43)

नशा मतलब,
जीवन की बर्बादी।

यह भी पढ़ें –


40+ तम्बाकू छोड़ो पर स्लोगन – Anti Tobacco Slogans in Hindi

40+ स्वास्थ्य पर नारे – Slogan on Health in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Nasha Mukti Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

8 thoughts on “40+ नशा मुक्ति स्लोगन – Nasha Mukti Slogan in Hindi”

  1. मुझे आपकी बाते बहुत अच्छी लगी

    Reply

Leave a Comment