ATM ke Liye Application : दोस्तों आज हमें एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखी है। हमें दैनिक जरूरतों के लिए अक्सर एटीएम की जरूरत होती है। और जब हम बैंक में खाता खुलवाते है तो एटीएम के लिए आवेदन नहीं किया होता है जिसके कारण हमें एटीएम प्राप्त नहीं होता है।
इसलिए बाद में क्यों प्राप्त करने के लिए हमें अलग से ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें नया ATM प्राप्त करने, ATM ब्लॉक करवाने, ATM की लिमिट बढ़वाने इत्यादि के लिए विभिन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र लिखे है।
विषय-सूची
New ATM ke Liye Application Hindi Mein
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
विकास नगर, कोटा (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– नया ATM कार्ड बनवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का पिछले २ साल से खाताधारी हूं। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर xxxxxxxxx यह है। मैंने जब खाता खुलवाया था तब ATM कार्ड नहीं लिया था।
अब मुझे नकद लेन-देन और ऑनलाइन शॉपिंग करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मुझे नये ATM कार्ड की जरूरत है।
मेरे खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या xxxxxxxxxx
नाम …………………………….
मोबाइल नं. xxxxxxxxxx
पता ……………………………..
अत: मेरा आपसे निवेदन है मेरे खाते के लिए आप जल्द से जल्द एक AMT जारी करने की कृप्या करे। इसके लिए मैं आप का सदा आभारी रहूँगा।
संलग्न दस्तावेज :-
- आधार कार्ड।
- वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)।
- पास बुक कॉपी।
धन्यवाद
विनीत
रोहित सोंलकी
दिनांक………
हस्ताक्षर
ATM Card Block Karwane liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक,
भगत सिंह सर्किल, जयपुर
विषय :– ATM card Block (बंद) करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अमित सेन है और मैं आपके बैंक का बचत खाताधारक हूँ। मेरा ATM कल कही खो गया था इसलिए मुझे भय है कि मेरा ATM कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ ना लग जाए। इस खाते में मेरी जीवन भर की कमाई है।
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
संलग्न दस्तावेज :-
- आधार कार्ड, वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)।
- पास बुक कॉपी।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे ATM कार्ड को तुरंत प्रभाव से बंद करने की कृप्या करे. इसके लिए मैं आप का सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
विनीत
विजय कुमार
दिनांक…..
हस्ताक्षर
ATM Card ki Limit Badhwane ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक,
भगत सिंह सर्किल, जयपुर
विषय :– ATM card की लिमिट बढ़वाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुमन शर्मा है, मैं आपके बैंक की बचत (खाता संख्या………………..) खाताधारक हूँ। मेरी दैनिक जरूरते बढ़ गयी है। जिसके लिए मुझे अधिक नकद राशि की जरूरत होती है इसलिए मुझे अपने ATM कार्ड की पैसे निकलवाने की लिमिट को बढ़वाना है।
मुझे अपने खाते से पैसे निकलवाने की लिमिट 50,000/- प्रति महीना करवाना है। इसके लिए जो भी अन्य चार्ज लिया जाएगा उसका भुगतान करने के लिए मैं तैयार हूँ।
अत: आप से निवेदन की मेरे एटीएम कार्ड की लिमिट को जल्द से जल्द बढ़ा जाए।
धन्यवाद
विनीत
सुमन शर्मा
दिनांक….
हस्ताक्षर
ATM ke Liye Sabhi Bank ki Application Form PDF Download Kare
- BOI Bank Debit Cum ATM Card Application Form PDF Download
- SBI Bank ATM Card Application Form PDF Download
- HDFC ATM Card Application Form PDF Download
- ICICI Bank ATM Card Application Form PDF Download
- PNB Bank ATM Card Application Form PDF Download
ATM के लिए आवेदन करते समय ध्यान देने योग्य बातें –
- नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपको अपना खाता संख्या, मोबाइल नंबर, घर का पता और वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट जमा कराने आवश्यक होते है।
- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है।
- एटीएम के लिए आवेदन करते समय आपको यह भी लिखना आवश्यक होता है कि आप उनके एटीएम का कौन सा प्लान यूज़ करना चाहते है।
- अगर आप ऑफलाइन माध्यम से एटीएम कार्ड बंद करवाते हैं तो आपको अपनी आइडेंटी का सत्यापन करवाना आवश्यक होता है।
- आजकल बैंकों द्वारा एटीएम कार्ड के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए अलग से फॉर्म उपलब्ध करवाए जाते है इसलिए एप्लीकेशन लिखने से पूर्व इन फॉर्म के बारे में जानकारी अवश्य ले ले।
FAQ About ATM Card Application
नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने की चार से पांच कार्य दिवस के पश्चात एटीएम कार्ड मिल जाता है।
नए एटीएम का चार्ज आपके बैंक पर निर्भर करता है यह सभी बैंकों का अलग-अलग होता है अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक शाखा में जा सकते है।
एटीएम कार्ड आपके एप्लीकेशन देते ही बंद कर दिया जाता है और आप इस सुविधा का इस्तेमाल अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी कर सकते है।
जी हां एटीएम कार्ड की लिमिट को आप कभी भी बढ़वा सकते है बस आपको इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है।
डेबिट कार्ड को ही एटीएम कार्ड कहा जाता है इसलिए यह दोनों एक समान ही होते है।
यह भी पढ़ें –
All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र
Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन
Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन
Book Bank Application in Hindi – बुक बैंक एप्लीकेशन
FIR Application in Hindi – एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा ATM ke Liye Application विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।
इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Danyawan is jankari ke liye Muje bahut madat hui.
Welcome, Muskan
bank se ATM receiv karne ke liye application
Aap sab se pahli application likhe
ATM ki valediti badane ke liye apni branch me jane pdega sbi
Dr U.P. Singh.Sengar, ha ji apne bank ke home branch me ja ke aap yah kaam kar sakte hai.