630+ आज का सुविचार सबसे अच्छा [2023] | Aaj ka Suvichar in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Aaj ka Suvichar in Hindi 2023 : आज का सुविचार aaj ka vichar जब भी हम पढ़ते है तो जीवन में एक नई उर्जा का संचार होता है, ये शानदार Suvichar महान लोगो द्वारा बोले गये है।

सुविचार पढने से हर वो काम जो हमे मुश्किल लगता है वो आसान हो जाता है आत्मविश्वास बढ़ जाता है। अगर आप कोई नया काम करने जा रहे है तो इन अच्छे सुविचार को जरुर पढ़े।

क्योंकि की जब भी आप के जीवन में कोई मुश्किल आएगी तो इन विचारो से आप सही दिशा में सोच सकते है. जिससे जब भी कोई कठिनाई आये तो आप उसे एक अलग नजरिए से देख कर उसका उपाय ढूढ सकते है।

यहाँ पर हमने करीब 630+ से भी अधिक Hindi me Aaj ka Suvichar लिखे है जिनको आप हर रोज पढ़ कर अपने दिन की शुरुवात सकारात्मक सोच से कर सकते है।

-1-

Aaj ka Suvichar in Hindi

Latest & New Aaj ka Suvichar for Everyone if you like it share on whatsapp, Instagram, Facebook.

Aaj ka Suvichar in Hindi mein

गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।

-2-

“जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।”

-3-

“प्रशंसा से पिघलना मत,
और आलोचना से उबलना मत।”

-4-

“सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता
सफलता प्रयासों से हासिल होती है।”

-5-

हर नया दिन जीवन में बदलाव
लाने का बेहतरीन अवसर है।

-6-

“तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”

suvichar hindi

-7-

“जो गिरने से डरते है,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते।”

-8-

“नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।”

-9-

“सोच जब तक तंग है,
जीवन तब तक जंग है।”

-10-

“प्रत्येक असफलता के पीछे,
सफलता आपकी राह देख रही है।”

यह भी पढ़ें – 60+ Anmol Vachan in Hindi – अनमोल वचन

-11-

खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही रास्ता है…

-12-

सफलता तभी मिलती है जब
आपके सपने आपके डर से बड़े हो जाते है।

-13-

“एकांत में कठिन परिश्रम करो
तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी।”

-14-

“बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।”

-15-

मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद
भाग्य के दरवाजो को खोल देती है।

-16-

“सिर्फ डरपोक और शक्तिहीन
व्यक्ति ही भाग्य के पीछे चलता है।”

-17-

आप वह कारण बने, जिसकी वजह से
आज कही कोई मुस्करा दे।

-18-

“उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
खुश रहने के लिए जिंदगी खड़ी है।”

-19-

“छोटे-छोटे रोज के सुधार,
‘आश्चर्यजनक’ परिणाम की ओर ले जाते है।”

Daily Suvichar in Hindi

-20-

“यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है,
तो दु:ख के सौ दिन से बच जाते है।”

-21-

“बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता,
मगर सिखा कर बहुत कुछ जाता है।”

-22-

“बुराई को देखना और सुनना,
ही बुराई की शुरुआत है।”

-23-

vichar in hindi

आज के परिणाम अतीत के कर्मो से तय होते है।
अपने भविष्य को बदल पाने के लिए आज के फैसलों को बदले।

-24-

“आपका खुश रहना ही आपके,
दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है।”

-25-

“मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है,
लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूं यह अहंकार है।”

-26-

“मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,
रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है।”

-27-

“छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या है पल-पल बदलते है।”

यह भी पढ़ें – 150+ विद्यार्थियों के लिए सुविचार – Thoughts in Hindi for Students

-28-

हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते है,
तो उसे साकार भी कर सकते है।

-29-

“विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए।”

-30-

“आपका हर सपना सच हो सकता है,
अगर आप उसे पाने की हिम्मत रखते है।”

-31-

suvihar for success

“मुसीबत सब पर आती है, कोई
बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।”

-32-

“जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर हमारे पास आएगा
चाहे वो इज्जत हो, सम्मान हो या फिर धोखा।”

-33-

“जो व्यक्ति हर वक्त दु:ख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है।”

-34-

“खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो,
कि दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।”

-35-

“इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।”

-36-

ख़ुशी के काम से ख़ुशी नहीं मिलेगी,
खुश होकर काम किया तो ख़ुशी, सफलता दोनों मिलेगी।

-37-

जब आप कोई वादा करते है तो आशा जगाते है,
जब उसे पूरा करते है तो भरोसा बनाते है।

-38-

intjar karne walo ko utana hi milta h - suvichar

“इंतजार करने वालों को केवल उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।”

-39-

“मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।”

-40-

“अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, तब भी सूरज निकलता है।”

Best Suvichar in Hindi

-41-

“चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है।”

-42-

“जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातो
और झगड़ो में बर्बाद ना करे।”

-43-

आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नही आता,
बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।

-44-

“कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।”

-45-

“बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।”

यह भी पढ़ें – मोटिवेशनल विचार – Motivational Quotes in Hindi

-46-

“हर दिन अच्छा हो जरूरी नहीं है,
लेकिन हर दिन कुछ अच्छा जरूर होता है।”

-47-

“हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।”

-48-

lagatar aage bdhte rahne ke liye-suvichar

लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए यह जरूरी है कि हम
निरंतर अपने लक्ष्य और बड़े करते जाए।

-49-

“जो सिरफिरे होते हैं वे इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है।”

-50-

हमारी विशालता कभी भी न गिरने में नहीं,
बल्कि हर बार गिरने पर फिर उठने में नहित होती है।

-51-

“जुड़ गए तो शेर भी घबराएगा
टूट गए तो गीदड़ भी साथ आएगा।”

-52-

“जिनमें अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उनके पीछे काफिले होते है।”

-53-

कोई काम कितना ही कठिन क्यों न हो,
जिद और दृढ विश्वास से जरुर पूरा किया जा सकता है।

-54-

अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वश्रेष्ठ पाना चाहते है,
तो आपको दुनिया की अपना सर्वश्रेष्ठ देना भी होगा।

-55-

“पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उमर भर रहती है।”

-56-

“अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।”

-57-

sapne wo hai jo nind me dekhte h - suvichar

“सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है,
सपने वह है जो हमको नींद नहीं आने देते।”

-58-

“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है।”

-59-

“सफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक
मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है।”

शानदार सुविचार हिंदी में

-60-

जीवन में बाधाए होगी शंकाए होगी, गलतियां भी होगी,
लेकिन कड़ी मेहनत करे तो कोई शीमा नही होंगी।

-61-

आपके जीवन की गुणवता इस बात पर निर्भर करती है कि
आपके दिमाग में किस गुणवता के विचार आते है।

-62-

वे लोग भाग्यशाली है, जो यह समझ चुके है कि उन्हें व्यक्तियों
से प्रेम करना है और वस्तुओं का उपयोग करना है।

-63-

ख़ुशी और प्रेम निष्ठा के सह उत्पाद है, कोई काम करे तो
पूरी निष्ठा के साथ करे, अन्यथा उसे छोड़ दे।

-64-

विपतिया हमेशा हमे बुद्धिमान बनाती है जबकि समृद्धि अक्सर
सही-गलत में फर्क भी नही कर पाती।

-65-

खूबसूरती से चकित नही होना चाहिए, उन छिपे गुणों को
तलाशना चाहिए जो हमेशा बने रहते है।

-66-

जब परिस्थितिया बदल जाती है,
तो रणनीति बदलने में कोई बुराई नहीं है।

-67-

अपना सर्वश्रेष्ठ करे, वर्तमान का मजा ले
और जो है उसमे खुश रहे।

-68-

काम करने में कोई अपमान नहीं है,
अपमान तो खाली बैठने में है।

-69-

नाकामिया आपको अपनी गलती सुधारने और
वापस दोगुनी ताकत से सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

-70-

किसी प्रतियोगिता में जितने से नहीं, बल्कि इसके लिए की जाने वाली
घंटो, महीनों की तैयारी से विजेता बनते है।

-71-

suvichar on winner

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत।

-72-

जब हम वह कर लेते है, जिससे हम डरते है,
तभी हमारे अंदर निडरता का जन्म होता है।

-73-

ईमानदारी के लिए किसी छाप वेशभूषा
या श्रृंगार की जरूरत नहीं होती, सादगी अपनाए।

-74-

वह मायने नही रखता की गलत रास्ते पर आप कितनी दूर
चले गए है, वापस मुड़ने की संभावना तो हमेशा ही है।

-75-

असली बहादुरी तो तब है जब आप वह करे जो सही है।
भले ही वह लोगो में ज्यादा लोकप्रिय न हो।

-76-

“अगर आप बोलेंगे तो जानी हुई बातें ही दोहराएंगे
पर सुनने पर कुछ नया सीखेंगे।”

-77-

मनुष्य ही दुनिया का एकमात्र ऐसा प्राणी है,
जिसे हंसने का गुण प्रदान किया गया है।

-78-

hindi anmol suvichar

ज्ञान अतीत की व्याख्या करने के लिए नहीं,
बल्कि भविष्य का निर्माण करने के लिए होता है।

-79-

“वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
जैसा भी हो गुजर जाता है।”

-80-

“हजारों दीयों को एक ही दिए से, बिना उसका प्रकाश कम किए
जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।”

-81-

“उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान जो
घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।”

-82-

“समय ना लगाओ तय करने में आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा आपका क्या करना है।”

-83-

“जब दुनिया यह कहती है कि हार मान लो, तब आशा
धीरे से कान में कहती है कि एक बार फिर से प्रयास करो।”

-84-

“जब तक आप जो कर रहे है उसे पसंद नहीं करते
तब तक आप सफलता नहीं पा सकते।”

-85-

“कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं चाहिए,
साधन सभी जुट जाएंगे केवल संकल्प का धन चाहिए।”

-86-

उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं
जिसे आप काम में नहीं लेते।

-87-

“आप अपनी जिंदगी की तुलना दूसरों से ना करें क्योंकि,
सूरज और चंद्रमा दोनों ही चमकते है लेकिन अपने अपने समय पर।”

-88-

“जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते,
कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेमानी है।”

-89-

दूरदर्शिता जो दुसरे नहीं देख
पाए उसे देख पाने की कला है।

-90-

जीवन में सफलता का रहस्य है खुद को आने वाले
अवसर के लिए तैयार करना

-91-

“कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
आपको अपना साया भी धूप में आने के बाद ही मिलता है।”

-92-

ख़ुशी दुनिया की सर्वोतम दवा है इसलिए खुद भी
खुश रहे और दुसरो को खुशिया बांटे।

-93-

“प्रशन्नता पहले से निर्मित कोई व्हिज नही है।
यह आप ही के कर्मो से आती है।”

-94-

आप जिसमें भरोसा करते हैं, उसमें जी- जान लगा दीजिए
नतीजे चौंकाने वाले होंगे।

-95-

अपनी मुस्कुराहट से दुनिया बदलिए,
दुनिया से अपनी मुस्कुराहट मत बदलिए।

-96-

आप सकारात्मक लोगो से घिरे हो तो
अहसास होता है कि कुछ भी संभव है।

हिंदी छोटे सुविचार

-97-

आजकल लोगो को हर चीज की कीमत
तो पता होती है, पर अहमियत नहीं।

-98-

दुनिया में एक ही अच्छाई है, ज्ञान और
एक ही बुराई है, अज्ञानता।

-99-

बुद्धिमान की तरह विचार करे,
लेकिन बात आम लोगो की तरह करे।

-100-

किसी का भला न कर पाना
भी बुरा करने जैसा ही है।

-101-

दोस्तों को हमेशा उनके कर्मो से
ही परखना चाहिए न कि उनके शब्दों से।

-102-

जब आप जीवन में कुछ गंवा बैठते है,
तो इससे प्राप्त शिक्षा को कतई न गंवाए।

-103-

आप अपना कार्य उस समय करे जब दुसरे व्यक्ति
अपना समय नष्ट करने में लगे हो।

-104-

सही और गलत के झगड़े से जीवन नहीं
चलता यह परिपक्वता से चलता है।

-105-

संसार हजार बार हमारे विश्वास पर खरा उतरता है
तो कभी-कभार इसे खोटा भी होने दे।

-106-

सदा जवान रहने के लिए मुख का सोंदर्य नहीं,
मस्तिष्क की उड़ान जरूरी है।

-107-

यदि आप गलती नहीं कर सकते है तो
आप कुछ नहीं कर सकते है।

-108-

भविष्य तो उन्ही का है जो अपने सपनों
की सुंदरता में यकीन करते है।

-109-

सच बोलने की आदत हमरे अंदर किसी भी
स्थति का सामना करने का साहस देती है।

-110-

jo vyakti apni soch nahi badal sakta

जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वह वास्तव में कुछ नही बदल सकता।

-111-

“तारीफ के मोहताज नहीं होते सच्चे लोग
क्योंकि फूलों पर कभी इत्र नहीं लगाया जाता।”

-112-

“जीवन वह नही है जिसकी आप चाहत रखते है, अपितु यह तो
वैसा बन जाता है, जैसा आप इसे बनाते है।”

-113-

असफल व्यक्ति वह है जिसने भूल न की हो लेकिन इनके अनुभव
से किसी भी तरह का लाभ नही उठाया।

-114-

अगर आप के पास असफल होने की गुंजाइश नहीं है
तो आप विकास भी नहीं कर सकते।

-115-

कठिनाईयों का अर्थ ही आगे बढ़ना होता है,
न कि उनसे डरकर हतोत्साहित होना।

-116-

पहले कठिन काम कीजिये, आसान
कम अपने-आप हो जाएगे।

-117-

ऊंचाई की और बढ़े तो कभी भी साथियों की उपेक्षा न करे,
नीचे की और जाते समय यही साथी आपकी मदद करेंगे।

-118-

किसी कम में लगाए गए हमारे समय का इतना महत्व नहीं
है, जितना प्रयास की गंभीरता का है।

-119-

महत्व इसका नही है कि अप्प कितने अच्छे है,
महत्व इसका है कि आप कितना अच्छा बनना चाहते है।

Life Suvichar with image in hindi

-120-

पुल और दीवार बनाने में ईंट गारे का ही प्रयोग होता है,
एक से लोग जुड़ते है, वहीं दुसरे से अलग होते है।

-121-

“यदि एक बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है तो डरे नहीं,
आप गहरी खाई को दो छोटी छलांग लगाकर पार नहीं कर सकते।”

-122-

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस कम को करने में है,
जिसे लोग कहते है तुम नहीं कर सकते हो।

-123-

जब लक्ष्य इतनी गहराई से चाहा जाए की उसके लिए सब कुछ
दांव पर लगाने तक की तैयारी हो तो जीत तय है।

-124-

कुछ लोग चाहे जितने बुजूर्ग हो जाए उनकी सुंदरता नहीं मिटती
यह चेहरों से उतर कर दिलो में आ बसती है।

-125-

भगवान यह अपेक्षा नही करते की हम सफल हो,
वे तो केवल इतना ही चाहते है कि हम प्रयास करे।

-126-

कोई भी पीछे जाकर नई शुरुवात नहीं कर सकता,
पर हम सभी नई शुरुवात कर बेहतर अंत कर सकते है।

-127-

अगर परिवर्तन लंबे समय तक बना रहे
तो यही संस्कृति बन जाता है।

-128-

जीवन की केवल वही तक सीमाएं है,
जन्हें आप खुद तय करते है

-129-

सफलता,असफलता की संभावनाओ के आकलन में समय नष्ट न करे,
लक्ष्य निर्धारित करे और कार्य आरम्भ करे।

-130-

जीवन कितना अनमोल है, यह जानने के लिए
कभी-कभी इसे जोखिम में डालना पड़ता है।

-131-

“कामयाबी के सफर में धूप बड़ी काम आयी,
छांव मिली होती तो सो गए होते।”

-132-

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है, पर उससे भी
अधिक जरूरी अपनी असफलता से सीख लेना है।

-133-

“समय बहाकर ले जाता है नाम और निशान,
कोई ‘हम’ में रह जाता है कोई ‘अहम’ में।”

-134-

आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या है,
यह इससे तय होता है आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते है।

-135-

ज्ञान इसलिए नहीं होता कि हम अतीत की व्याख्या करते रहे,
यह तो भविष्य का निर्माण करने के लिए होता है।

-136-

आप प्रेम ढूंढे ये अच्छी बात है, लेकिन आपको बिना खोजे
सच्चा प्रेम मिल जाए तो ये सबसे अच्छा है।

-137-

प्यार सभी से करे, लेकिन विश्वास कुछ लोगो पर ही करना
चाहिए और कभी भी किसी को नुकसान न पहुंचाए।

-138-

safalta ki tyari na karna asflta ki tyari krne ke sman hai

सफलता की तैयारी न करना असफलता के
लिए तैयारी करने के समान है ।

-139-

आप अपने जीवन काल के लिए कुछ नहीं कर सकते है, लेकिन
आप इसे मूल्यवान बनाने के लिए कुछ अवश्य कर सकते है।

-140-

Aaj ka Suvichar hindi me

निष्क्रियता से संदेह और डर पैदा होते है, यही सक्रियता
से विश्वास और साहस का सृजन होता है।

-141-

“बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।”

-142-

जब करीबी लोग आपके मानदंडों पर खरे न उतरे तो
समझे कि मानदंडों को फिर से परखने का समय आ गया है।

-143-

अगर आप बार-बार शिकायत नही करते है तो
आप किसी भी कठिनाई को दूर कर सकते है।

-145-

जब लक्ष्यों को पाना मुश्किल हो तो लक्ष्यों
को न बदले, बल्कि अपने प्रयासों में बदलाव करे।

-146-

आपको वह नहीं मिलता, जो आप चाहते है, आप जिसके योग्य है,
वहीं मिलेगा, यही विधान है।

-147-

जब आप जागृत अवस्था में होते है, तो ही
सर्वश्रेष्ठ स्वप्नों का सृजन होता है।

-148-

आपकी मनोवृति ही आपकी
महानता को निर्धारित करती है।

-149-

डर भगाने की बजाए अपने सपनों को
साकार करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे।

-150-

जब तक अपनी ताकत नहीं पहचान पाते
जब तक ताकतवर होना एकमात्र विकल्प हो

-151-

मानव के कर्म ही उसके विचारो
की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है।

-152-

“यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दु:ख में बीता
तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ ना करें।”

-153-

दुःख भोगने से इन्सान को
सुख के मूल्य का ज्ञान होता है।

-154-

“मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे,
मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाथों की लकीरों की।”

-155-

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नही,
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है।

-156-

समय की सीमा जानने का एक ही टिका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना।

-157-

मुस्कान पाने वाला मालामाल हो जाता है पर
देने वाला दरिद्र नहीं होता।

-158-

“जब सब कुछ आपके खिलाफ जा रहा हो तो याद रखें,
हवाई जहाज हमेशा हवा के विरूद्ध उड़ान भरता है उसके साथ नहीं।”

-159-

भलाई करना कर्तव्य नहीं, आनंद है, क्योंकि यह
तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है।

-160-

यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह यह है
कि हम भूल चुके है कि हम एक-दुसरे के है।

-161-

संसार एक कड़वा वृक्ष है, इसके दो फल ही अमृत जैसे मीठे होते
है – एक मधुर वाणी और दूसरी सज्जनों की संगती।

-162-

क्रोध कभी भी बिना कारण नहीं होता, लेकिन
कदाचित ही यह कारण सार्थक होता है।

-163-

मदद करने के लिए सिर्फ धन की जरूरत नहीं होती है,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती है।

-164-

Dusro ko utni hi jaldi maaf kar diya karo

दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो, जितनी जल्दी आप
ऊपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो।

-165-

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, जो रिश्ते है,
उनमे जीवन होना जरुरी है।

-166-

कर्म सुख भले ही न ला सके, लेकिन कर्म के बिना सुख नहीं मिलता है।

-167-

जो सभ्य भी है, उनके साथ भी सभ्य बने रहे। किसी के ओछेपन
के चलते अपना चरित्र नीचे करने का कोई ओचित्य नहीं है।

-168-

अनुशासन लक्ष्यों और उपलब्धियों के बीच पुल है।

-169-

कोई काम करने को लेकर देर तक सोच-विचार
अकसर उसके बिगड़ने का कारण बनता है।

-170-

प्रसन्नता पहले से तैयार कोई चीज नही है,
यह तो आपके कर्मो से ही हासिल होती है।

-171-

सफलता का आनंद उठाने के लिए जरूरी है,
की इंसान कठिनाईयों से गुजरकर इस तक पहुंचे।

-172-

जो मनुष्य अपना क्रोध अपने ही ऊपर झेल लेता है,
वह दुसरो के क्रोध से बच जाता है।

-173-

कर्म वो आईना है जो हमारा
स्वरूप हमें दिखा देता है।

-174-

प्रसन्नता परमात्मा की और से दी गयी ओषधि है।

-176-

प्रश्न कर पाने की क्षमता ही
मानव प्रगति का आधार है।

-177-

एक सृजनशील व्यक्ति कुछ कर पाने की उम्मीद से प्रेरित होता है,
दुसरो को होड़ में हराने की उम्मीद से नहीं ।

-178-

विज्ञानं हमे सोचना सिखाता है,
लेकिन प्रेम हमें मुस्कुराना सिखाता है।

-179-

खुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते है, जो कहते है,
जो करते है, जो करते है, वह सामंजस्य में हो।

Aaj ka Suivchar hindi with photo

-180-

महत्व इस बात का नहीं है कि आप कितने अच्छे है,
महत्व इस बात का है कि आप कितना अच्छा बनना चाहते है।

-181-

प्रतिकूल परिस्थितियों से कुछ व्यक्ति टूट जाते है, जबकि कुछ
ऐसे व्यक्ति भी होते है जो दुसरो के रिकॉर्ड तोड़ते है।

-182-

हमे सुख नहीं मिल सकता यदि विश्वास किन्ही
चीजो में करे और अमल किन्ही और चीजो पर

-183-

मीठा बोल संक्षिप्त और बोलने में आसान हो सकते है,
लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती है।

-184-

bas es pal acche kaam me jut jaye

बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाए,
सच माने आपने अनंतकाल के लिए अच्छा कार्य कर लिया है।

-185-

प्रतिभा से भी बेहद कम, दूर और दुर्लभ एक चीज होती है,
और वह है प्रतिभा को पहचानने की योग्यता।

-186-

आप सफलता से कही ज्यादा असफलता से सीखते है,
असफलता से आपका चरित्र भी बनता है।

-187-

आप अपने जीवन में जो कुछ भी अलग और
बेहतर पाना चाहते है, वह डर के उस पार है।

-188-

कुछ लोगो की सुंदरता उम्र के साथ नही घटती,
यह चेहरों से उतर कर दिलो में बस जाती है।

-189-

माहोल से ज्यादा व्यक्ति के भीतर ही
बदलाव की जरूरत होती है।

-190-

सुविचारो से सुफल उपजते है, वही कुविचारो
का नतीजा कुफल होता है।

-191-

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तेहान होता है,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है।

-192-

वह व्यक्ति जिसे खुद पर भरोसा होता है,
वही आख़िरकार दुसरो का भी भरोसा जीतने में कामयाब रहता है।

-193-

“सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नजर का,
इलाज तो मुमकिन है लेकिन नजरिए का नहीं।”

-194-

आपके पास दो ही विकल्प होते है, या तो सर पर विजय
पा ले या डर को आप पर कब्जा करने दे।

-195-

“पिता की मौजूदगी सूरज जैसी होती है
सूरज गर्म जरूर होता है अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है।”

-196-

“उन चीजों के बारे में समय बर्बाद मत करो,
जिनको आप बदल नहीं सकते।”

-197-

“बरसात में भीगने से लिबास बदल जाते है,
और पसीने में भीगने से इतिहास रचे जाते है।”

-198-

ख़ुशी आजादी पर निर्भर होती है और आजादी इस बात
पर निर्भर होती है कि आप कितने साहसी है।

-199-

आप कई बार झुकते है, कई बार टूटे है।
इसके बावजूद अंत में बेहतर आकार ले ही लेते है।

Success suvichar in hindi

-200-

“असंभव शब्द का शब्द केवल कायर करते है,
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग खुद पक्का करते है।”

-201-

“फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन अच्छे व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।”


यह भी पढ़ें –

Best Motivational Thoughts in Hindi | सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

60+ Anmol Vachan in Hindi – अनमोल वचन

लाइफ कोट्स – Life Quotes In Hindi

समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Aaj ka Suvichar in hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह सुविचार आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

118 thoughts on “630+ आज का सुविचार सबसे अच्छा [2023] | Aaj ka Suvichar in Hindi”

  1. बहुत बढिया सुविचार है जी, अच्छी अच्छी ग्यान की बाते है

    Reply
  2. very nice all of i like and some of it i share . thanks आपका प्रयास सराहनीय हे

    Reply
    • प्रशंसा के लिए सुरेंद्र कुमार जी आप का बहुत बहुत धन्यवाद

      Reply
  3. Very nice sir. Aapke blogs ko padkar koi bhi jivan se hara aadmi safal ho jayega.dil ko chhu dene wali vichar hai. VERY GOOD SIR .

    Reply
  4. बहुत ही सुंदर विचार डालते हो सर आप ऐसे ही डालते रहिए मैं जीवन में उतारकर हम बहुत ऊंचाई पर जा सकते हैं

    Reply
    • Golu verma जी, सराहना करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, ऐसे ही सुंदर विचार पढ़ने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे.

      Reply
      • आप लिखने में बहुत गलती करते है कृपया एक बार पढ़ कर अपलोड करे
        सुविचार 61 नंबर देखें और ध्यान से पढ़े
        ऐसे हर किसी में कोई ना कोई त्रुटि है
        (आपके जीवन की गुणवता इस बात और निर्भर करती है कि
        आपके दिमाग में किस गुणवता के विचार आते है।)
        ये सुविचार है वो और धन्यवाद की आप इतने अच्छे सुविचार लेके आते हो।

        Reply
        • फारुक जी गलती बताने के लिए धन्यवाद, हम ने यह सही कर लिया है

          Reply
    • Harish prajapati, hamare duvara likhe gye suvichar aap ko pasand aaye hame bhut khushi hui, ese hi suvichar padhne ke liye hindiyatra par aate rahe, dhanyavad.

      Reply
  5. बहुत अच्छे सुविचार लिखें हैं
    किसिकी जिंदगी बदल सकती हैं इस सोच छे
    Good

    Reply
    • गणपत जी, सुविचार पसंद करने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद, ऐसे हिंदी यात्रा पर आते रहे

      Reply
  6. विचारों का अच्छा संकलन, धन्यवाद🙏💕

    Reply
    • समता सिंह तोमर, सराहना के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद

      Reply
  7. आपके सभी सुविचार अच्छे हैं, आपकी इस अनोखी विचारधार को सादर नमन।

    Reply
    • आप के सहरानीय प्रतिक्रिया के लिए राजेश कुमार जी आप का बहुत बहुत धन्यवाद, ऐसे ही सुविचार पढने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे.

      Reply
    • सराहना के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद प्रफुल जी, ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे.

      Reply
    • hame suvichar padhne chahuye inse hame nyi urja milti hai, asa karte hai aap daily hamari website par aayege, dhanyavaad Nitish kumar yadav ji

      Reply
    • Gaurav ji aap ne sahi bola, hame jeevan me sudhar krna hai to in suvicharo par amal karna hoga. hmari website par aane ke liye aap ka bahut bahut dhanyawad

      Reply
    • प्रशांत जी, मनोबल बढ़ाने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद

      Reply
    • प्रशंसा के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद Akram Jujara, ऐसे ही वेबसाइट पर आते रहे.

      Reply
  8. हमें आपके विचार पढ़कर बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है और मिलता रहेगा आप से निवेदन है कि ऐसे ही अच्छे अच्छे विचार डालते रहें

    Reply
    • हमें खुशी है Kirpal ji कि आप को सुविचार पसंद आ रहे है, हम लगातार ऐसे ही अच्छे सुविचार डालते रहेगे, हमारे वेबसाइट पर आकर हमारा मनोबल बढ़ाते रहे. धन्यवाद

      Reply
  9. बहुत ही अच्छे सुविचार हैं आपके 🤗🤗
    नवीनतम सुविचार के लिये

    Reply
  10. Suvichar ko padh kar apane jiwan me utar lena hi writer ka likhana sarthak ho jata hai.mai aapke suvicharo ko padhata hu tatha apane jiwan me dhalane ki koshish karta hu mujhe bahut hi aanand ki anubhuti hoti hai.

    Reply
    • Hame bhut accha laga ki Hamare Suvichar padh ke Aap ke Jiwan me Acche badlaav aa rhe hai. Hamari website par aise hi aate rhe Dhnyawad Rajan Kumar ji

      Reply

Leave a Comment