Thoughts in Hindi for Students : आज हम आपके साथ स्कूल थॉट हिंदी शेयर करने जा रहे है. आजकल विद्यार्थी थोड़ी सी असफलता के कारण निराश हो जाते है उनके निराशा को दूर करने के लिए हमने उनके लिए अच्छे स्कूल सुविचार लिखे हैं जिन को पढ़कर विद्यार्थी फिर से Motivate होंगे और सफलता के लिए फिर से प्रयास करेंगे.
हमने 150 से भी अधिक Motivational Thoughts in Hindi for Students लिखे है. अगर आप इंच विचारों को अपनी दिनचर्या में डाल लेते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
विषय-सूची
Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
1. सफलता का रास्ता ईमानदारी की पटरी से होकर ही जाता है.
2. अगर आप सफल होना चाहते है, तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए.
3. सोचने में अपना समय व्यर्थ मत कीजिए, अभी अपना कार्य प्रारंभ कर दें.
4. समय की बर्बादी आपको विनाश की ओर ले जाती है.
5. “समय” राजा से रंक बना सकता है, रंक से राजा बना सकता है.
6. सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है.
7. डर दो पल का होता है, निडरता आपके साथ जिंदगी भर रहती है.
8. शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पड़ेगा.
9. अपने मित्रों का चुनाव संभल कर करें क्योंकि यही आपके सुख दुख में काम आएंगे.
यह भी पढ़ें – मोटिवेशनल विचार – Motivational Quotes in Hindi
10. सफलता का रास्ता विफलता के रास्ते से होकर ही गुजरता है
11. जिस प्रकार सूर्य स्वयं जलकर प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार अथक प्रयास से ही सफलता हासिल होती है.
12. आप जैसा सोचते है वैसा ही करते है.
13. परीक्षा उन्हीं की होती है जो उसके लायक होते है.
14. जो झुकता नहीं वह टूट जाता है इसलिए हमेशा अहंकार से दूर रहें.
15. समय बहुत तेजी से बीत रहा है, जो करना है अभी कर ले.
16. कल करे सो आज कर, आज करे सो अब कर.
17. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने रास्ते खुद बनाएं, दूसरों के रास्ते पर न चलें.
18. अगर आप किसी को दिखाने के लिए पढ़ रहे है, तो आप अपने आप को धोखा दे रहे है.
19. जब तक आप किसी कार्य को करना प्रारंभ नहीं करेंगे वह संपूर्ण नहीं होगा.
20. गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है उसका उपयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है.
स्कूल थॉट हिंदी small
21. अगर आप दूसरों का सम्मान करेंगे, तो आपको भी सम्मान मिलेगा.
22. एक बात हमेशा याद रखें जिंदगी आपको हर दिन एक नया मौका देती है.
23. समय के साथ हमेशा चलते रहे नहीं, तो लोहे की तरह आप में भी जंग लग जाएगा.
24. शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है.
25. अगर आप किसी कार्य को करने का दृढ़ निश्चय कर ले, तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता है.
26. अगर आपको कोई सफलता पाने से रोक सकता है, तो वह आप खुद है.
27. एक बात कि अपने मन में गांठ बांध ले, इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है.
28. पढ़ना कभी भी बंद न करें, क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती.
29. सभी के लिए सफलता के मायने अलग-अलग है.
30. अपना कार्य स्वयं करें दूसरों पर विश्वास करोगे तो हमेशा धोखा ही मिलेगा.
31. धन आपसे कोई भी छीन सकता है, लेकिन ज्ञान आपके पास हमेशा बना रहेगा.
32. गिरने से डरोगे तो कभी खड़े नहीं हो पाओगे.
33. कभी किसी का भरोसा ना तोड़े, क्योंकि यह एक बार टूट जाता है तो दोबारा नहीं जुड़ता है.
34. कभी-कभी आंखें भी धोखा दे जाती है, इसलिए हमेशा अपने आंख और कान दोनों खोल कर रखें.
35. हर समस्या का समाधान आपके पास होता है, क्योंकि समस्या आप से ही उत्पन्न हुई है.
36. अच्छे लोगों से हमेशा मित्रता बनाकर रखें.
37. जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है, उसी तरह रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से ही सफलता प्राप्त होती है.
38. अहंकार कभी ना करें, सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें.
39. कभी किसी से झूठ ना बोले क्योंकि एक झूठ को छुपाने के लिए 100 और झूठ बोलने पड़ते है.
Motivational Thoughts in Hindi for Students
40. सदा अपने ऊपर विश्वास रखो, कभी धोखा नहीं खाओगे
41. विकास और विनाश दोनों एक सिक्के के दो पहलू है, अब चुनना आपको है कि आपको क्या बनना है.
42. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसे एक-एक सीढ़ी चढ़कर ही प्राप्त किया जा सकता है.
43. अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है, तो आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त सकते है.
44. समस्या का समाधान ढूंढे, उससे दूर न भागे.
45. सफलता का दरवाजा हमेशा खुला रहता है, यह तो आप पर निर्भर करता है, कि आप उसे पार कर पाते हैं या नहीं.
46. जब तक आप सीखते रहेंगे, तब तक आप का विकास होता रहेगा.
47. अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है, तो आप किसी भी बाधा को पार कर सकते है.
48. सफल और असफल दोनों विद्यार्थियों के पास 1 दिन में 24 घंटे का वक्त होता है.
49. सपने देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उन सपनों को साकार करने के लिए कार्य नहीं करना यह बुरी बात है.
50. कभी भी किसी को अपने से कम ना समझे.
यह भी पढ़ें – 40+ विश्वास पर अनमोल विचार – Trust Quotes in Hindi
51. सफलता की शुरुआत तभी हो जाती है जब आप उसके लिए कार्य करने लग जाते हैं
52. अगर आप स्वयं अपने ऊपर विश्वास नहीं कर सकते, तो दूसरे आपके ऊपर विश्वास कैसे करेंगे.
53. अगर आप दूसरों के बारे में भी सोचते है तो आप सच्चे इंसान है.
54. कठिनाइयां तभी आती है जब आप कुछ कार्य करते है.
55. सफलता आपको तब तक प्राप्त नहीं हो सकती, जब तक आप विफलता के बारे में सोचते रहेंगे.
56. लगातार परिश्रम करना ही सफलता की कुंजी है.
57. सफलता का असली महत्व वही समझ सकता है, जिसने कठिन परिश्रम किया है.
58. हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करें.
59. कल आपने जितना किया, अगर आज उससे ज्यादा कर रहे है, तो आप सफलता की ओर बढ़ रहे है.
60. सत्य की कोई परिभाषा नहीं वह तो बस अटल है.
Hindi thoughts for students
61. सपने वो नहीं होते जो सोने पर आते है, सपने वह होते है जो सोने नहीं देते.
62. जिंदगी में कभी निराश मत होइए, क्योंकि हर पल नए अवसर के समान है.
Great Thoughts in Hindi for School Students
63. एक चींटी अपने से दो गुना वजन उठाकर अपने लक्ष्य तक पहुंच जाती है, तो आप तो फिर भी एक इंसान है.
64. आपकी हार तब तक नहीं होती, जब तक आप स्वयं हार नहीं मान लेते.
65. अगर आप कुछ नया नहीं कर रहे, तो आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते.
66. अपने लक्ष्य को वही व्यक्ति हासिल कर सकता है, जिसको लक्ष्य के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता.
67. कभी किसी पर उंगली उठाने से पहले यह देख ले, कि चार अंगुली आपकी तरफ भी उठ रही है.
68. जो अपनी असफलताओं से सीख कर आगे बढ़ते है वही इतिहास रचते है.
69. जो व्यक्ति अपनी असफलताओं से कोई सीख नहीं देता वह कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता
70. अपने गुरुओं की बात ध्यान से सुने, असफलता आपके आसपास भी नहीं होगी.
71. संसार में ज्ञान ही एक ऐसी वस्तु है, जिसे जितना बाटे उतनी ही बढ़ता है.
72. कठिनाइयों का डटकर सामना करने वालों की ही जीत होती है.
73. आप में से ही नौकरी देने वाला और नौकरी करने वाला बनेगा, अब आपको तय करना है कि आपको क्या बनना है.
74. जीवन में एक बार सदा याद रखें, विश्वास और ईमानदारी इंसान की अमूल्य धरोहर है.
75. सही दिशा में किए गए परिश्रम का फल अवश्य प्राप्त होता है.
76. कभी भी अपनी क्षमताओं को कम मत आंको, क्योंकि जिसने सफलता प्राप्त की है वह भी एक साधारण इंसान है.
77. कोयला को हीरा बनने के लिए तपना पड़ता है, उसी प्रकार सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है.
आज का सुविचार स्कूल के लिए
78. आपके द्वारा प्राप्त किया गया ज्ञान, कभी व्यर्थ नहीं जाता है.
यह भी पढ़ें – लाइफ कोट्स – Life Quotes In Hindi
79. ज्ञान ही वह नींव है जिस पर सफलता का झंडा लहरा सकता है.
80. जब आप हार मान लेते हो, तो सफलता आपसे क्षण भर दूर ही होती है.
स्कूल थॉट हिंदी
81. जब आप अपनी पसंद का कार्य करेंगे, तो आप जीवन में कभी कोई कार्य नहीं करेंगे.
82. खुशी में किसी से वादा ना करें और क्रोध में किसी से बात ना करें.
83. कल के भरोसे मत बैठिए, क्या पता कल कोई ना.
84. आज जो आप कर रहे है, वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा.
85. बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए, बड़ा सोचना भी पड़ता है.
86. अगर आप कोई बदलाव चाहते है, तो स्वयं से शुरुआत करें.
87. समस्याओं से दूर ने भागे, समस्याओं का समाधान करना सीखे.
88. अपनी असफलताओं के लिए बहाने न बनाएं, बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ जाए.
89. अगर आप अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है तो कुछ नया करें.
90. आपकी सफलता और असफलता का राज आप स्वयं जानते है.
91. अपनी हार और जीत के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होते है.
92. आसमान में भी छेद हो सकता है, बस एक पत्थर तबीयत से उछालने की देरी है.
93. याद रखिए आप सब कुछ सीख सकते है, क्योंकि बचपन में आपको अपनी भाषा भी नहीं आती थी.
94. दूसरों पर आरोप लगाने से पहले स्वयं को परख ले.
95. हमेशा अर्थ और अनर्थ दोनों आपके हाथ में होते है.
96. “आज” और “कल” में फर्क सिर्फ इतना होता है, कि “आज” को आप जी रहे है और “कल” बीत चुका है.
97. बीते हुए कल की बातें याद करके, आज का दिन बर्बाद न करें.
98. बड़े सफर की शुरुआत, एक छोटे से कदम से ही होती है.
99. हौसलों से कुछ नहीं होता, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य भी करना पड़ता है.
100. जीवन में हमेशा आशावादी रहेगे, तभी आप लक्ष्य प्राप्त कर सकते है.
Motivational Suvichar in Hindi for Students
101. पूरा संसार एक मंच है जहां पर सभी लोग अपनी अपनी कला दिखा रहे है.
102. बड़ो का आर्शीवाद ले क्योंकि अंत तक वही आपके साथ रहता है.
103. उबड़ – खाबड़ रास्तों से नहीं घबराने वाला ड्राइवर मंजिल तक पहुंच पाता है.
104. अगर आप कल अच्छा चाहते है, तो आज आपको कठिन परिश्रम करना होगा.
105. सत्य कभी छुपता नहीं यह देर सवेर आंखों के आगे आ ही जाता है.
106. असल मायनों में जिंदगी वही है, जो टूट कर भी बिखरती नहीं.
107. अच्छे कार्य की शुरुआत करने के लिए किसी मंदिर या मस्जिद में जाने की आवश्यकता नहीं होती.
108. हमेशा याद रखें आप ही अपनी पहचान बना सकते है और आप भी अपनी पहचान बिगाड़ सकते है.
109. समय पर किया गया हर कार्य सफल होता है.
110. किसी ताकतवर को हराने के लिए हमेशा ताकत की नहीं ज्ञान की जरूरत होती है.
111. सफलता पाना आसान है लेकिन उस को बरकरार रखना बहुत मुश्किल है.
112. ज्ञान पाने के लिए आपको मौन रहना पड़ेगा.
113. सफलता किस्मत पर निर्भर नहीं करती है, यह तो आपके कर्म पर निर्भर करती है.
114. आकाश में उड़ने के लिए परिंदों को भी पंख फड़फड़ाने पड़ते है.
115. उम्मीदें ही आपको कठिनाइयों से लड़ने की ताकत देती है.
116. परीक्षा के समय हमेशा शांत रहे, बोखलाते वो है जिन्होंने पूरी तैयारी नहीं की.
117. लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य का होना जरूरी है.
118. जब भी आप का विरोध हो रहा हो, तो समझ जाए आप कुछ नया करने जा रहे है.
119. धन बर्बाद करते समय ध्यान रखें, यह वापस अथक परिश्रम से ही हासिल होगा.
120. कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कायर व्यक्ति बहाना.
121. समस्याएं तो रोज आएंगी, उनसे लड़ना सीखना होगा.
122. वक्त बीत जाने के बाद सोचते है कल बेहतर था, लेकिन आप यह भूल जाते है आज भी बेहतर है.
123. आप एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाओ, दुश्मन आपको खैरात में मिल जाएंगे.
124. अगर आपको लोग जरूरत के समय याद करते है, तो समझ जाएं आप कोई खास व्यक्ति है.
125. दूसरों को राय देने से पहले एक बार सोच लें, आपकी एक राय से किसी का बन भी सकता है तो उजड़ भी सकता है.
126. कभी भी बिना पूछे किसी को राय न दें.
127. विरोधी हमेशा विरोध करते रहेंगे, आपको अपने लक्ष्य से नहीं भटकना है.
128. अगर लोग आपको जरूरत के समय याद करते है, तो नाराज मत होइए क्योंकि लोग तो जिंदगी भी जरूरतों के लिए जीते है.
129. आपकी खुशी में वह लोग शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है, आपके दु:ख में वह शामिल होते है जो आपको चाहते है.
स्कूल छोटे सुविचार
130. जिस समय आप किसी को नीचा दिखाते हो, उसी समय आप अपनी पहचान को देते हो.
131. बड़ों की बातें हमेशा ध्यान से सुनो, क्योंकि वे जब भी कुछ कहते है तो अपने तजुर्बे से कहते है.
132. कभी-कभी समस्या दूसरों में नहीं आप में होती है.
133. अगर आप जीवन में कुछ बनना चाहते है, तो उन व्यक्ति से दूर रहे है जो आपका समय पर बात करते है.
134. जो समय को बर्बाद करता है, समय उसको बर्बाद कर देता है.
135. सफलता का रहस्य तो वही जानता है, जो इसके लिए प्रयत्न करता है.
136. उन लोगों से हमेशा दूर रहे जो दूसरों की बुराइयां करते है, क्योंकि एक दिन वह आप की बुराइयां करेंगे.
137. संयम और सावधानी से ही आप विफलता के चक्रव्यूह को तोड़ सकते है.
138. बड़ी सफलता को प्राप्त करने के लिए ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी ही पड़ती है.
139. जीवन और संघर्ष दोनों साथ-साथ चलते है, इसके बिना जीवन जीना व्यर्थ है.
140. जैसे किसी फसल के लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है, उसी प्रकार सफलता के लिए आपके आसपास अच्छे लोग होने चाहिए.
141. “अवसर” चाहे छोटा हो या बड़ा हो कभी भी गवाना नहीं चाहिए.
142. हमेशा याद रखें हर कोई अपने स्वार्थ के लिए आप से जुड़ा हुआ है.
143. अपनी इच्छाओं पर काबू करना सीखें, क्योंकि यह कभी समाप्त नहीं होती.
144. आपका व्यवहार ही आपको दूसरों से जोड़े रखता है.
145. बूढ़े लोग अनुभवो कि वो खान है, जो कम ही लोगों को नसीब होती है.
146. नसीब सबका ऊंचा होता है, बस आपको उसे पॉलिश करके चमकाना होता है.
147. जो दूसरे के इशारों पर जिंदगी जीता है, उसे जिंदगी जीना नहीं उम्र काटना कहते है.
148. आप हमेशा से ही बादशाह होते है, लेकिन अपनी सोच के कारण सिपाही बन जाते है.
149. याद रखें मुश्किल फैसले ही, जिंदगी को आसान बनाते है.
150. बुरे वह लोग नहीं जो आपको बुरा कहते है, बुरा तो आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है.
151. चुनौतियों को स्वीकार करने वाले ही सिकंदर कहलाते है.
152. अतीत अतीत होता है, आने वाला कल आपका भविष्य होता है.
153. अक्सर असामान्य दिखने वाले लोग ही सामान्य होते है.
154. तकदीर जिंदगी का छोटा सा हिस्सा होता है इसे पूरी जिंदगी ना समझे.
155. आपकी जुबान ही काफी है लोगों को जोड़ने और तोड़ने के लिए.
156. आपके कर्म ही है जो आप को रुलाते भी हैं और हंसाते भी है.
157. कड़वा बोलने वाले अक्सर सच बोल जाते है.
यह भी पढ़ें –
50+ समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi
60+ Anmol Vachan in Hindi – अनमोल वचन
70+ Best Motivational Thoughts in Hindi | सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
Best Motivational Thoughts in Hindi | सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
अगर आपको यह Thoughts in Hindi for Students अच्छे लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
समय और शिक्षा का सही उपयोग को सफल बना देता है
Bahut achha
Thanks sir it was very useful for me ,
And my classmates .
Welcome Gunjan goyal
I too like hindi yatra suvichar and I don’t forget to read daily suvichar on hindiyatra
Thank you Vikas Maurya, kepp visitng hindiyatra.
Thank you sir best quiots..
Welcome Surajprakash and thank you for appreciation.
These are best quotes for students and for everyone to understand the meaning of knowledge or wisdom (awesome quotes)
Welcome Omkar and thank you for appreciation.
I will coming soon 🤫🤫
Nice taught.
Welcome Ankur, and thank you for appreciation.
bahot achha hai thaink you
chandrasekhar g
Hame bhut khushi hui aap ko hindi thoughts acche lage dhanyawad.
nice thought very nice
Thank you vikash yadav
ये क्या सोचेंगे ? वो क्या सोचेंगे ?
दुनिया क्या सोचेगी ?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून
का दूसरा नाम हो जाएगी
Nice thought
very nice subh vichar
Thank you, keep visiting hindiyatra
sucess hone ke liye apne ap me viswass nd ache struggle ka hona bahut jarori h……thanks for this motivation.
Welcome Ranjan kumar
“Work is worship”
Thank you Gaurav Sharma for visiting Hindiyatra, your think and suvichar is very good.
Muje good man banana hai
Ritesh pandey Aap Ache kaam kare or achi soch rakhe.
Very inspiring Quito @
Thank you Sonu yadav ji
Saflta ka first step viflta hai
Nice good thought Alok Thakur. keep visiting our website.
यहां कुछ लिखिए…bahut achchhe anmol bachan h B-)B-)B-)B-)B-)veri nice
Dhanyawad Dharmraj meena, aise hi website par aate rahe hum daily student ke liye suvichar update karte rahte hai.