Electrical Safety Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने विद्युत सुरक्षा पर स्लोगन लिखे है। बिजली का उपयोग करते समय हम अक्षर लापरवाही करते है।
जिसके कारण करंट और आग लगने जैसी घटनाएं घटित हो जाती है। इसके कारण जान और माल दोनों की हानि होती है।
इसलिए मैं विद्युत सुरक्षा के प्रति सावधान होने की जरूरत है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 8,000 व्यक्तियों की प्रतिवर्ष करंट लगने से मृत्यु हो जाती है।
यह आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है जो कि एक चिंता का विषय है. अगर हमने जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
ज्यादातर घटनाएं हमारी लापरवाही के कारण घटित होती हैं जैसे कि ज्वलनशील पदार्थों के पास विद्युत का उपयोग करना, सस्ते तारों का उपयोग करना, घटिया विद्युत उपकरण का इस्तेमाल करना, कटे-फटे तारों को समय रहते दुरुस्त ना करना इत्यादि लापरवाही के कारण बिजली का करंट लगता है।
अगर हम इन घटनाओं को कम करना चाहते हैं तो हमें आमजन में विद्युत का उपयोग कैसे करना है इसकी जागरूकता फैलाए तो इन घटनाओं को कम किया जा सकता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने बिजली सुरक्षा पर स्लोगन लिखे है जिनके द्वारा हम सभी लोगों को आसानी से विद्युत नियमों और सुरक्षा के बारे में बता सकते है।
विषय-सूची
Best Electrical Safety Slogan in Hindi
(1)
सावधानी हटी,
बिजली दुर्घटना घटी।
(2)
बिजली के तारों की सुरक्षा है जरूरी,
नहीं तो दुर्घटना होगी बहुत भयंकर।
(3)
बिजली के कटे-फटे तार तुरंत बदलें
और अपना और अपनों का जीवन बचाएं।
(4)
ज्वलनशील पदार्थों के पास बिजली का उपयोग करोगे
तो संकट में पड़ जाओगे।
(5)
बिजली का उपयोग न होने पर बिजली बंद कर दें
और अग्नि दुर्घटना जैसी घटना से बचे।
(6)
बच्चों को बिजली के उपकरणों से दूर रखें,
वरना भोगने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम।
(7)
इलेक्ट्रिसिटी का काम करते समय
विद्युत रोधक दस्ताने पहने।
(8)
बिजली के नंगे तार,
दुर्घटना को है खुला न्यौता।
(9)
बिजली के तारों का काम करते समय हमेशा बिजली बंद रखें।
विद्युत सुरक्षा पर स्लोगन
(10)
बिजली से छेड़खानी करोगे तो गंभीर होगी परेशानी।
(11)
बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से पहले गीले हाथों को सुखाए।
(12)
स्पार्किंग करने वाले तारों को बदले,
बिजली का बिल और जीवन पर खतरे को कम करें।
(13)
पुराने विद्युत के तारों को तुरंत बदलें
और जानमाल के नुकसान से बचें।
(14)
खराब बिजली के उपकरणों के उपयोग से बचें।
(15)
ढीले विद्युत तारों की तुरंत मरम्मत करके बिजली के झटके से बचें।
(16)
विद्युत के तारों को पानी से दूर रखें,
संभावित दुर्घटना के खतरे को कम करें।
(17)
जीवन से है प्यार तो विद्युत सुरक्षा के नियमों का करो पालन।
(18)
घटिया बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करोगे
तो जीवन को जोखिम में पाओगे।
(19)
बिजली फिटिंग कराएं
और जीवन के खतरे को कम करें।
(20)
रसोई में बिजली के उपयोग से पहले
गैस सिलेंडर की जांच करें और दुर्घटना से बचें।
(21)
बिजली के सस्ते तार,
दुर्घटना की तरफ आपका पहला कदम।
यह भी पढ़ें –
20+ Fire Safety Slogan in Hindi – आग सुरक्षा पर स्लोगन
40+ क्वालिटी स्लोगन्स – Quality Slogan in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Electrical Safety Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।