Fire Safety Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने अग्नि सुरक्षा पर स्लोगन लिखे है। भागदौड़ भरी आधुनिक जीवन शैली में हम इतना मशगूल हो जाते हैं कि अग्नि सुरक्षा के बारे में भूल जाते हैं और लापरवाही से गैस, बिजली और अन्य ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग करते है।
हमारी छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना हो जाती है जिससे जान और माल दोनों की हानि होती है। कभी-कभी तो यह आज इतनी फैल जाती है कि इससे बड़े-बड़े जंगल भी राख के ढेर में बदल जाते हैं।
इसलिए अगर हम अग्नि को हल्के में लेंगे तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की दुर्घटना से मरने वालों लोगों की संख्या मैं विश्व में पांचवें स्थान मारता है जो कि बहुत ही चिंताजनक स्थिति है।
पिछले वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 1.6 मिलियन अग्नि दुर्घटनाएं घटित हुई थी जिनमें लगभग 27,000 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
आग से होने वाली घटनाएं अक्सर लापरवाही के कारण होती हैं जिसमें कहीं गैस लीक होती है तो कहीं पर आग बुझाने के सही यंत्र नहीं पाए जाते है।
और कई बार बड़ी-बड़ी इमारतों के नक्शे इस तरह से बनाए जाते है कि आग लगने पर उन से निकलना मुश्किल हो जाता है यह सब हमारी गलती है जिसके कारण अग्नि दुर्घटनाएं घटती है।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने लोगों को जागरूक करने के लिए फायर सेफ्टी पर स्लोगन लिखे है। इन नारों की सहायता से हम लोगों में जागरूकता पैदा कर सकते हैं और गंभीर अगली प्रक्रिया से बच सकते है।
Get Some Best Fire Safety Slogan in Hindi
Best Fire Safety Slogan in Hindi
(1)
अग्नि दुर्घटना वही घटती,
जहां लापरवाही बढ़ती।
(2)
अग्नि से सुरक्षा,
जीवन की सुरक्षा।
(3)
अग्नि के पास जाओगे
तो खतरे में पड़ जाओगे।
(4)
आग लगने पर आग बुझाने के लिए
अग्निशामक यंत्र का उपयोग करे।
(5)
जब भी आग लगे तो अफरा तफरी से बचे,
जल्दी और सुरक्षित तरीके से दूर जाए।
(6)
ज्वनशील पदार्थो से सुरक्षित दुरी हमेशा बना के रखे।
(7)
आग से खेलोगे
तो जिंदगी हो जाएगी स्वाहा।
(8)
आग को ना ले हल्के में
आग लगते ही फायर बिग्रेड को सूचित करे।
(9)
अग्नि से दुरी भली,
पास गए तो जीवन से होगी दूरी।
(10)
आपकी एक लापरवाही से
सब कुछ जलकर हो जाएगा राख।
(11)
ज्वनशील पदार्थो का उपयोग में होगी लापरवाही
तो अग्नि से होगी भारी क्षति।
(12)
जहाँ देखे यह निशान वहाँ ना करे
आग का इस्तेमाल नहीं तो होंगे बड़े दुष्परिणाम।
(13)
लापरवाही से खुली गैस,
अग्नि दुर्घटना को निमंत्रण।
(14)
बच्चो को आग से दूर रखे,
वरना हो जाएगी बड़ी दुर्घटना।
(15)
एक छोटी सी चिंगारी से हो सकती है बड़ी तबाही।
(16)
आग लगने पर सुरक्षित स्थान की और जाए।
(17)
आग लगते ही 101 पर सूचना दे,
अपनी और दुसरो की जान बचाए।
(18)
आग से दूर रहे,
सुरक्षित रहे।
(19)
तेल जैसे पदार्थो के आग पकड़ने पर
मिट्टी से आग बुझाए, पानी के इस्तेमाल से बचे।
(20)
जो हर पल सतर्क रहेगा,
वहीं अग्नि दुर्घटना से बचेगा।
(21)
सुरक्षा को अपनाकर,
अग्नि दुर्घटना के खतरे को करे।
(22)
जो अग्नि नियमों से जोड़ेगा नाता,
वही समझदार कहलायेगा।
(23)
जहाँ आग लगने का खतरा हो,
वहाँ चेतावनी संदेश अवश्य लगाए।
(24)
सोते समय गैस बंद करे,
अपनी और अपने परिवार की जान बचाए।
यह भी पढ़ें –
40+ सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi
40+ यातायात सुरक्षा पर स्लोगन – Road Safety Slogan in Hindi
20+ Electrical Safety Slogan in Hindi – बिजली सुरक्षा पर स्लोगन
40+ क्वालिटी स्लोगन्स – Quality Slogan in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Fire Safety Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Jo Harpal Satark Rahega,Vahi Agni Durghatna Se Bachega.
Bahut achha likha hai