Dard Bhari Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने दर्द भरी शायरी लिखी है. आजकल लोग एक दूसरे से बहुत अधिक करते है लेकिन किसी ने किसी पर वजह से उनका प्यार सफल नहीं हो पाता है।
कभी कोई लड़का धोखा देते है, तो कभी कोई लड़की धोखा दे देती है। फिर दोनों ही लड़का लड़की अपनी गम को भुलाने के लिए दर्द भरी शायरी के स्टेटस Whatsapp, Facebook, Instagram पर लगाते हैं और अपनी Feelings को जाहिर करते है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हैं Girlfriend और Boyfriend के लिए बहुत दर्द भरी शायरी फोटो के साथ लिखी है।
Get Best and latest Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend
विषय-सूची
New Dard Bhari Shayari Status in Hindi
(1)
गीत लिखे भी तो ऐसे कि सुनाए ना गए
जख्म यू लफ्जों में उतरे कि दिखाए ना गए
और आज तक रखे है पछतावे की अलमारी में
एक दो वादे जो दोनों से निभाए ना गए
(2)
उस दिन अपनी बेरहमी पर सबसे ज्यादा वक़्त रोया था,
मोहब्बत के आसमान ने अपने दो सितारों को जो खोया था।
(3)
उसको फुर्सत नही मिलती की पलट कर देखे,
हम ही दीवाने है दीवाने बने रहते है..
(4)
आप हमें भूल जाओ हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आपको भुला दिया,
समझ लीजिएगा इस दुनिया में हम नहीं…!
(5)
कहना तो बहुत कुछ चाहता हूं तुमसे,
पर कभी तुम नहीं मिलते तो,
कभी अल्फाज नहीं मिलते..
(6)
छोड़ जाएंगे तुझे तेरी खुशी के खातिर,
लेकिन जब साथ न दे तेरी खुशी,
तो लौट आना मेरी खुशी के खातिर..
(7)
इस बहते दर्द को मत रोको,
यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की।
(8)
Do Line ki Shayari Dard Bhari
इश्क नहीं था तो जताया क्यों,
बे वजह इस नादान दिल को रुलाया क्यों।
(9)
मैं उसके इश्क मैं इसलिए इतना रोता हूं
शायद कुछ बूंदे तो उसके घर में भी बरसती होंगी।
(10)
सितारा होकर चांद से मोहब्बत करने चला था
बेचारा बीच रास्ते में टूट गया।
(11)
हर महफिल अब जुदाई लगती है
अब तुम्हारी यादें भी पराई लगती है।
(12)
तू याद करें या ना करें
हम तो तेरी ही फरियाद करते रहेंगे।
(13)
अब तो किस्मत ही मिला दे तो मिला दे
वरना हम तो बिछड़ गए है
तूफान में परिंदों की तरह…
(14)
दूर होकर पता चला हम तो उनके पास थे ही नहीं
तो वो हमारे दिल के इतने पास क्यों आ गए।
(15)
Dard Bhari Shayari in Hindi 160 Words for Twitter
सुना है तुम्हारी फितरत है सब कुछ भूल जाने की
पर याद रखना हमें भी आदत है इश्क में जल जाने की।
(16)
इश्क हो गया, कि गुनाह हो गया
तू जिंदगी भर की सजा हो गया।
(17)
तुमसे इश्क किया हमने
खामखा पूरे शहर में बदनाम हो गया।
(18)
तुम साइलेंट मोबाइल की तरह हो जो
पर हर पल याद जरूर आता है।
(19)
मेरी उदासी से मत पूछो मैं उदास क्यों हूँ
मेरे दिल से पूछो मैं उसके पास क्यों हूँ
(20)
दिल धोखे में है
और धोखे बाज दिल में है।
(21)
तुम मिलो मुझे मुकद्दर में, एक राज़ की बात बतानी है,
तुझसे मिली दर्द की कहानी तुझे ही सुनानी है।
(22)
बात वफाओं की होती तो कभी ना हारते..
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend
(23)
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नहीं..
(24)
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें
खुद ही किया था पसंद, अब सवाल क्या करें।
(25)
वो ना मिले तो क्या हुआ
ये इश्क है, हवस नही
मै उन्ही का था, उन्ही का हू
वो मेरे नही तो ना सही
(26)
जब प्यार ना मिले तो पानी से प्यास बुझाया करो,
टूटा तो दिल मेरा है मरहम उसके दिल पर लगाया करो।
(27)
तू क्या इलाज करेगा मेरे जख्मों का
मैं खुद एक वेद हूं और अगर कुछ करना ही है
ना तो वापस उस नजर से देख
मैं तेरी पहली नजर में कैद है।
(28)
वो बेवफ़ा है तो क्या? मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ, खुश रखे खुदा उसको
नजर न आये तो उसकी तलाश में रहना
कही मिले तो पलट कर ना देखना उसको।
(29)
बे वजह यूं ही किसी को दिल का हाल सुनाया नहीं जाता,
कुछ तो लगते हो आज भी तुम
इसलिए तुम्हारा दिल दुखाया नहीं जाता।
(30)
खुदा से बाहें फैलाकर मांगी थी तुम्हारी हर एक खुशी,
शायद आज इसीलिए तुम मेरी ना हो सकी।
Dard Bhari Shayari Status for Whatsapp / Facebook / Instagram
(31)
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी
मुझमें कि तू वक्त गुजारे
और मैं मोहब्बत समझूं
(32)
जिस नजरों से नजर अंदाज करते हो
उन्हीं नजरों से ढूंढते रह जाओगे।
(33)
बिछड़ कर उसका दिल लग गया तो क्या लगेगा
वो थक जाएगा और मेरे गले से आ लगेगा
मैं मुश्किल में तुम्हारे काम आऊं या ना आऊं
मुझे आवाज दे लेना तुम्हे अच्छा लगेगा।
(34)
यादें अब तक हमारी दिल मरा मुबारक हो
उससे कोई हमारी तरफ से मिलो
तो कह देना सालगिरह मुबारक हो।
(35)
उसका मुझे भूल जाना हमारे प्रेम की एक परीक्षा है
जब उसको सब कुछ याद आएगा मुझे उस पल की प्रतीक्षा है।
(36)
शेर ओ शायरी तो बस दिल बनाने का जरिया है जनाब
लफ्ज़ कागज पर उतारने से महबूब लोटा नहीं करते।
(37)
कभी ना कभी वो मेरे बारे में सोचेगी जरूर
कि हासिल होने की उम्मीद ना थी
फिर भी मोहब्बत करता था
Shayari Dard Bhari Zindagi Hindi
(38)
ना जाने क्यों उनसे ही मोहब्बत कमाल की होती है
जिनका मिलना हमारे मुकद्दर में लिखा ही नहीं होता।
(39)
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊं,
तो मुंह फेर लेना, पुराना इश्क हूं
उभरा तो कयामत होगी।
(40)
सर से लेकर पांव तक सारी कहानी याद है,
आज भी वो शख्स मुझको वो मुहं जबानी याद है।
(41)
तुम्हारे बाद ये दुख भी तो सहना पड़ रहा है,
किसी के साथ मजबूरी में रहना पड़ता है,
मुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहिए थी,
मुझे अफसोस है मुझको यह कहना पड़ रहा है..
(42)
कल देखा उसे तकिया खरीदते हुए,
ज़ी में आया पूछ लू,
मेरे हाथ में क्या दिक्कत थी।
(43)
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं जिंदगी गिरवी रख दूं
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की
(44)
मैंने कभी नहीं कहा कि
तू भी मुझ से बेपनाह प्यार कर
बस इतनी सी ख्वाहिश है कि
तू मेरी मोहब्बत को महसूस तो कर।
(45)
रिश्ता जबरजस्त था पहले हमारा
मगर अब जबरजस्ती का है..
Painful Shayari Download for DP
(46)
जुनून सवार था किसी के अंदर ज़िंदा रहने का..!
नतीजा ये आया की हम अपने अंदर ही मर गये ..!!
(47)
खुद कही गुम सा हो गया हूँ
अपनों को पाते पाते और तुम
पूछते हो कोई तकलीफ तो नहीं।
(48)
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती
मुझसे ये रूठे हुए लोग अब मनाये नहीं जाते।
(49)
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता कि सब सपना था
(50)
तुम सुकून से रहने की बात करते हो
मेरा सुकून तो तुझ से ही था।
(51)
दिल मर सकता है तेरे बिना
लेकिन अब तेरे बिना जिया नहीं जाएगा।
(52)
तुम जानते हो..? मेरे दिल की बात
खैर छोड़ो अगर जानते होते तो मेरे होते।
(53)
मोहब्बत सिर्फ शुरू होती है
खत्म कभी नहीं!
Hindi Mein Dard Bhari Shayari photo
(54)
हवा चुरा ले गई थी मेरी गजलो की किताब
देखो आसमा पढ़कर रो रहा है और
नासमझ जमाना खुश है कि बारिश हो रही है।
(55)
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे,वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
(56)
उसको भी हमसे मोहब्बत हो जरूरी तो नहीं
इश्क ही इश्क की कीमत हो जरूरी तो नहीं।
(57)
बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में
लेकिन तुम्हें वो टूट कर चाहने की
आदत अब तक नहीं बदली…
(58)
जिस चांद को हजारों चाहने वाले हो
वो क्या समझेगा एक तारे की कमी।
(59)
आ तेरे पैरों को मरहम लगा दूं
मेरे दिल को ठोकर मार कर चोट तो आई ही होगी।
(60)
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत न समझ लेना।
यह भी पढ़ें –
Attitude Status in Hindi For Girl
भाई पर स्टेटस – Brother / Bhai Status Hindi
Attitude Status in Hindi For WhatsApp & Facebook
Truck Shayari in Hindi – ट्रक पर लिखी जाने वाली शायरी
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Dard Bhari Shayari in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Dil se sorry sorry jaanu tum phone rakho
nice collection ever
keep it up
Thank you very much anuj kumar