All Bank Application in Hindi : दोस्तों आज हमने बैंक में आने काम आने वाली सभी प्रकार की एप्लीकेशन ( प्रार्थना पत्र) लिखे है Bank me application kaise likhe.
SBI Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, PNB Bank, AXIS Bank, Yes Bank, Kotak Bank, Canara Bank, Bank of Baroda etc. खाताधारकों को अनेक प्रकार की समस्याएं आती रहती है.
जिनके निराकरण के लिए उन्हें बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र लिखना होता है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है कि एप्लीकेशन कैसे लिखी जाए.
उन्हीं लोगों की सहायता के लिए Cheque book, Passbook, ATM Card, Mobile no. Change, Account open/close. Email id/ Address change इत्यादि विभिन्न की एप्लीकेशन लिखी है.
Get Some Cheque book, Passbook, ATM Card, Mobile no. Change, Account open/close. Email id/ Address change Application in Hindi
विषय-सूची
All New Bank Application in Hindi
New ATM Card ke Liye Application in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- ATM कार्ड प्राप्त करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर________ ( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मेरे खाते के लिए अभी तक कोई भी एटीएम कार्ड जारी नहीं किया गया है इसलिए मैं पैसों की निकासी के लिए अपने खाते के लिए एक एटीएम कार्ड चाहता हूं.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते के लिए एटीएम कार्ड जारी करें.
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
संलग्न दस्तावेज :-
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3. पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
_________दिनांक
________हस्ताक्षर
ATM Band Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
कोटा (राजस्थान) ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- एटीएम कार्ड बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय चौहान (अपना नाम लिखें) है मेरा आपकी बैंक शाखा में पिछले 3 वर्षों से बचत खाता है. मेरा एटीएम कार्ड कल कहीं गुम हो गया है. ( एटीएम बंद करवाने का कारण लिखिए) जिसे मुझे आशंका है कि मेरे एटीएम का दुरुपयोग किया जा सकता है.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते का एटीएम तुरंत प्रभाव से बंद कर दें ताकि कोई असामाजिक तत्व मेरा एटीएम कार्ड इस्तेमाल में ना ले पाए.
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
विनीत
विजय चौहान
दिनांक
हस्ताक्षर
Application Bank Manager Change Mobile Number in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- मोबाइल नंबर बदलने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विकास शर्मा (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर________ ( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मैं अपने बचत खाते का मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं.
अत: आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते का मोबाइल नंबर________( अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें) से बदलकर यह कर दें________( अपना नया नंबर लिखें).
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
धन्यवाद
विनीत
विकास शर्मा
दिनांक
हस्ताक्षर
Application for Bank Passbook in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
न्यू इंडिया बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- बचत खाता पासबुक हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सौरभ शुक्ला (अपना नाम लिखें) है. मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में पिछले 5 वर्षों से है, वर्तमान में अत्यधिक डाटा एंट्री हो जाने के कारण मेरी पास बुक भर गई है जिसके कारण में अपने खाते में हुए नए ट्रांजैक्शन की जानकारी नहीं ले पा रहा हूं.
इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते के लिए एक नई पास बुक जारी करने की कृपा करें. मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा.
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
धन्यवाद
विनीत
सौरभ शुक्ला
दिनांक
हस्ताक्षर
Cheque Book Issue Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- चेक बुक हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विवेक राज (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक का खाता धारी हूं. उसमें से मुझे अधिक राशि के लेन-देन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मेरे खाते के लिए एक चेक बुक जारी करें.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी खाते के लिए एक चेक बुक प्रदान करें और इस सेवा के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा.
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
धन्यवाद
विनीत
विवेक राज
दिनांक
हस्ताक्षर
Close Account Ko Open Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- बंद खाते को पुनः चालू करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम दिनेश शर्मा (अपना नाम लिखें) है. मैं आपके बैंक में पिछले 5 वर्षों से बचत खाता धारक हूं. पिछले कुछ समय से मेरे खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने के कारण मेरा खाता अस्थाई रूप से बंद हो गया है.
मैं खाते में मिनिमम बैलेंस पारिवारिक समस्या के चलते नहीं रख पाया लेकिन अब मैं फिर से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेना चाहता हूं. इसलिए अपना बंद खाता फिर से चालू करवाना चाहता हूं.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा खाता फिर से चालू करें और मैं आपसे वादा करता हूं कि मेरे खाते में मिनिमम राशि से कम बैलेंस कभी नहीं होगा.
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
संलग्न दस्तावेज :-
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3. पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
दिनेश शर्मा
दिनांक
हस्ताक्षर
ATM Se Paise Nahi Nikle lekin Account Se Paise Kat Gaye
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- एटीएम से पैसे नहीं निकले और खाते से राशि कट जाने के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विजय कुमार आपके बैंक का खाता धारी हूं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल जब मैं एटीएम मशीन से 2000 निकाल रहा था तो मेरे बैंक खाते से तो पैसे काट लिए गए लेकिन एटीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण मुझे पैसे नहीं मिले.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से काटी गई राशि को पुन: मेरे खाते में जोड़ दिए जाएं.
एटीएम मशीन से पैसे निकालने का विवरण –
एटीएम मशीन का नाम – ( जिस बैंक की एटीएम मशीन हो उसका नाम लिखें)
दिनांक – ( जिस दिन पैसे निकाले उस दिन की दिनांक लिखें)
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या –
नाम –
मोबाइल नं. –
पता –
धन्यवाद
विनीत
विजय कुमार
दिनांक
हस्ताक्षर
ATM Insurance Claim Application in Hindi – ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :- बेटे के ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरे बेटे (पिता, माता, भाई, बहन जिसकी भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई हो उसका नाम और आप से संबंध क्या था यह बताएं ) बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर___________________( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है.
मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई की मृत्यु बाइक दुर्घटना में हो गई है इसलिए मैं उसके एटीएम की दुर्घटना बीमा का मुआवजा लेना चाहता हूं ताकि हम अपना आगे का जीवन यापन ठीक प्रकार से कर पाए.
मैंने इस एप्लीकेशन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर दिए है अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई की एटीएम कार्ड की बीमा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवाकर अनुग्रहित करें
मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई के बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या –
नाम –
आईएफएससी नं. –
मोबाइल नं. –
पता –
संलग्न दस्तावेज :-
पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस पंचनामा, मृत्यु प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
_________दिनांक
________हस्ताक्षर
ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु ध्यान देने योग्य बाते –
- परिवार के सदस्य को 2 महीने से लेकर 5 महीने के भीतर बैंक की उस ब्रांच में जाना होगा जहां उस व्यक्ति का खाता था और वहां पर मुआवजे को लेकर एक एप्लीकेशन देनी होगी।
- दुर्घटना होने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित करें, पुलिस को दुर्घटना की पूरी तरह से जानकारी दें।
- अस्पताल में भर्ती होने पर सभी मेडिकल रिपोर्ट पेश करनी पड़ती है। अगर दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस पंचनामा, मृत्यु प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस जमा कराना आवश्यक होता है।
- यह भी सूचित करना आवश्यक होता है कि कार्डधारक द्वारा पिछले 90 दिनों में लेन-देन किया गया है।
यह भी पढ़ें –
Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र
Bank Account Transfer Application in Hindi – बैंक अकाउंट ट्रांसफर
Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन
Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi
ATM ke Liye Application – एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा All Bank Application in Hindi विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।
इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Maine zero balance ka ek khata khola tha kiska mujhe last ke 4 number pata hai lekin pura account number nahi pata hai mujhe bank se pata karna hai Kya application me likhun
कारण badal do or application same likh do
सर एसबीआई ने मुझे बिना जानकारी दिए मुझे किसी मुद्रा लोन का गवाह बना दिया जबकि में उसे जानता नहीं हूं और न मेंने उनके कागजात में हस्ताक्षर किया आज ये स्थिति है कि वे लोन नहीं चुकाया है जिसके कारण मेरा सिबिल खराब हो गया हैं इसके लिए में क्या करू. और उससे संबंधित कोई आवेदन हो तो बताए किसे लिखे और कैसे लिखे।
consumer court में शिकायत करे
Sir, fraud transaction pe bhi kuch application post kr de to achha rhega
thik hai hum jald hi likhte hai
sir mere khate ko nishkriy kar diya hai to usse fir se skriy karvane ke liye kya karvana padega
bank of baroda
Aap bank me jaye or khata chalu karne ka form bhare or ek bar kuch rupye niklwane honge or jama karne honge phir aap ka khata 24 hours me chalu ho jaye ga
Sir mere account me paise transfer kiye gye hh bt vo aaye nii or show nii ho ra h ….
Anamika Verma, iske liye aap bank ke toll free number par call kar ke shikayat kar de phir 7 days me aap ke paise wapas aa jayenge.
श्रीमान आफ्टरडेथ एटीएम से लाभ पाने के लिए एटीएम इंश्योरेंस के बारे में एप्लीकेशन लिखे प्लीज
सुभाष जी, हमने यह एप्लीकेशन रिक्वेस्ट पर इसी पेज पर अपडेट कर दी है आप देख सकते है
सर मैने रिक्शा चलाकर पेमेंट जमा किया और मै गरीब आदमी हू पेमेंट वापस रिफंड पीएनबी बैंक में खाता है में ट्रांसफर करने के लिए मेरे खाते में जमा नही किया 24890 रुपए 2बार गलत तरीके से किसी और के खाते में जमा हो गया है इस दिन 19/6/21और 20/6/21को पीएनबी बैंक में मेरी कोई हेल्प नही कि आप मेरी मदद करें जिससे मेरा पेमेंट वापस रिफंड पीएनबी बैंक में जमा करवाया जाए जल्दी से जल्दी कारवाई करे
Aap pnb ke toll free no. 1800 180 2222 par call kare or shikayat kare
यदी बैंक की ओर से एक रक्कम गलती से दो बार खाते में जमा हो जाए तो एक रक्कम वापसी करने के लिए आवेदन कैसे करें ?
आपको कोई भी एप्लीकेशन लिखने की जरूरत नही है आप सीधे बैंक मेनेजर को यह बात बता दे
सिंगनेचर नहीं मैच कर रहे है
उसके ऊपर एप्लिकेशन लिखिए ना (plz)
Skgovind hum jald hi es par application likhnge.
Kiosk account ko bada karvane ka application
Hariom yadav, Hum is par jald hi application likhnge, aise hi hindi yatra par ate rahe.
Kcc bandhak hatane ke liye aavedan
Omprakash ji hum Kcc bandhak par jald hi application likhnge
Brajpal me apne bank account ka atm banwana he
Brajpal ji aap apne bank me jakar application de aap ko atm mil jaye ga
Kcc mukti karane ke liya